मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है। स्थानीय लोगों समेत हिमाचल आने वाले पर्यटकों से भी अगले 48 घंटों के दौरान ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन को भी एहतियात बरतने के लिए अलर्ट किया गया है। मौसम खराब होने के चलते लोगों को यातायात समस्या से भी परेशान होना पड़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 अक्टूबर को
हिमाचल के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी,
सोलन, बिलासपुर, सिरमौर, शिमला, किन्नौर
में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि
हमीरपुर और ऊना में येलो अलर्ट जारी हुआ
है। लाहौल स्पीति के लिए किसी तरह की
कोई चेतावनी नहीं है।
!
18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में
होगी
बारिश
17 अक्टूबर की अपेक्षा 18 अक्टूबर को
प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी
जारी हुई है। लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, मंडी,
शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर में
भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि कांगड़ा,
चंबा, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना
में येलो अलर्ट जारी हुआ है, ऐसे में 2 दिन
हिमाचल पर भारी रहने वाले हैं। लोगों को
संभल कर रहना होगा।