हिमाचल प्रदेश में सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेज फिर से बंद करने का निर्णय लिया है।
शिक्षा विभाग ने इस बारे में देर शाम
अधिसूचना जारी की, जिसके मुताबिक 1
नवंबर से 6 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। 8 नवंबर
को सरकार स्कूलों को खोलने को लेकर
रिव्यू बैठक करेगी और आगामी निर्णय
लिया जाएगा।
शिक्षा विभाग के आदेशों में कहा है कि
स्कूलों और कॉलेजों में 6 दिन का फेस्टिवल
ब्रेक दिया जा रहा है।
ऐसे में सभी सरकारी
और प्राइवेट कॉलेज, सभी सरकारी स्कूल
समेत वह सभी प्राइवेट स्कूल जो कि
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता
प्राप्त है, वे 1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे।