16 अक्टूबर 2021

कला अध्यापकों (DM) के 37 पदों को वैच के आधार पर भरने हेतु, भर्ती शुरू

 

उपशिक्षा निदेशक प्रारम्भिक ऊना जिला ऊना के द्वारा कला अध्यापकों (DM) के 37 पदों को वैच के आधार पर अनुबन्ध आधार (contract) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला ऊना के समस्त रोजगार कार्यालयों को 25. 10.2021 से पहले पहले पात्र अभ्यार्थियों के नाम प्रायोजित करने वारे पत्र लिख दिया गया है।


 अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थी जो दिनांक 08.10.2021 को पद की शैक्षिणक योग्यता नवीनतम R&P Rules के अनुसार पूर्ण करते है तथा सम्बन्धित श्रेणी के आगे दर्शाये गये वैच से सम्बन्धित है वह भी काउंसलिग में भाग ले सकते है। काउंसलिंग की तिथियां वाद में निर्धारित की जाएगी| R&P Rules इस कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। श्रेणीवार पदों का व्यौरा तथा अपेक्षित वैच निम्न प्रकार से है:-


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS