कार्यालय : उप-निदेशक, पशु स्वास्थ्य/प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू, हि.प्र. कुल्लू दुुुुुुुुुुुुुुुुआरा बताया गया है कि विज्ञापन दिनांक 28.02.2020 जिसके माध्यम से अलग-अलग वर्ग के 09 पदो को भरने हेतु विज्ञापन दिया गया था, जिसके उपरांत आपने पशुपालन विभाग, कुल्लू, जिला कुल्लू में पशुपालन परिचारक के पद हेतु आवेदन किया था।
इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा संयुक्त निदेशक (भेड़
एवं ऊन), हि.प्र., शिमला-5 की अध्यक्षता में काउंसलिंग करने हेतु दिनांक 09.11.2021 की तिथि निर्धारित की गई है।
अतः अनुरोध किया जाता है कि जिन प्राथियों के नाम निम्न सूची में दिए गए है, केवल उन्हीं का ही प्रार्थी अपने समस्त सम्बन्धित मूल प्रमाणपत्र (original Certificate) लेकर निम्न विचारमानुसार समय से आधा घण्टा पहले कार्यालय, उप-निदेशक,
पशु स्वास्थ्य प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू में काउंसलिंग ( Caunselling) हेतु पहुंचना सुनिश्चित करें :-
अन्य पिछड़ा वर्ग
पदों की संख्या : 03
09.11.2021 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे कार्यालय, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य
आर्थिक तौर से पिछड़ा वर्ग:
पदों की संख्या : 02
09.11.2021 दोपहर 12:15 बजे से कार्यालय, 1:30 बजे उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य व प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू
सामान्य वर्ग:
पदों की संख्या : 04
09.11.2021 दोपहर 2 :30 बजे से सांय 5:00 कार्यालय, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य/
(UR) बजे प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू