14 नवंबर 2021

HP TET ARTS: टीजीटी आर्ट्स की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में एक प्रश्न के सभी उत्तर गलत

 


प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को प्रदेशभर में टीजीटी आर्ट्स की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में एक प्रश्न के उत्तर ने परीक्षार्थियों को परेशानी में डाल रखा। सीरीज एक के 108 नंबर प्रश्न के चारों जवाब गलत पाए गए। जबकि इसमें सही जवाब नहीं दिया गया था। प्र


प्रश्न भारतीय गणतंत्र का अंग कब बना दिया गया और इसके चार ऑप्शन 1947, 1950, 1957 और 1961 दिए गए थे। प्रश्न के दिए चारों आप्शन को देख कर परीक्षार्थी भी सोच में पड़ गए। जिन परीक्षार्थियों को उत्तर पता था, वह भी हैरत में पड़ गए।



  परीक्षा केंद्र से बाहर आकर हर परीक्षार्थी इस प्रश्न के गलत आप्शन लिखे जाने को लेकर चर्चा करते रहे। जबकि इस प्रश्न के उत्तर का जवाब था 30 मई 1987 था। 

यदि प्रश्न का उत्तर गलत है तो यह मामला विशेषज्ञ कमेटी के पास भेजा जाएगा। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। ऐसे मामलों में ग्रेस मार्क्स देने का प्रावधान रहता है। -अक्षय सूद, सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला 

 परीक्षा देने पहुंचे लोगों ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS