09 दिसंबर 2021

शिक्षा विभाग सोलन द्वारा कला अध्यापकों के 22 पदों के लिए बैच आधार पर भर्ती का शेड्यूल जारी

  



उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग सोलन द्वारा कला अध्यापकों के 22 पदों के लिए बैच आधार पर भर्ती के लिए जिला सोलन से संबंधित उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 27 दिसबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।



 अन्य जिलों के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग 28 से 30 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा दीवान चंदेल ने दी। दीवान चंदेल ने कहा कि यह काउंसिलिंग उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलन जिले के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग 27, 28 को बिलासपुर, सिरमौर, मंडी तथा 29 को किन्नौर, शिमला, कांगड़ा तथा चंबा और 30 को हमीरपुर, ऊना, कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति जिला के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। 



उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के लिए सामान्य वर्ग के 9 पदों के लिए वर्ष 2004 तक का बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 5 पदों के लिए वर्ष तक का 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पदों के लिए वर्ष 4 2010 तक का बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 3 पदों के लिए वर्ष 2005 तक का बैच तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1 पद के लिए वर्ष 2005 तक का बैच निर्धारित किया गया है। दीवान चंदेल ने कि काउन्सिलिंग के लिए सोलन जिला के पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। 



यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिलता है तो वह कार्यालय की वैबसाइट पर अपलोड की गई सूची को देख सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय से छूट गया हो तो वह अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय से 20 दिसंबर, 2021 तक अपना नाम इस कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS