23 जनवरी 2021

पांचवी आठवीं के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम के आधार पर जाएंगे अगली क्लास में

 

 हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा परिणाम के आधार पर ही अगली कक्षा में जाएंगे।


 शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को इस बार असेसमेंट आधार पर प्रमोट नहीं किया जाएगा। दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड जारी करेगा। 


उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा। इस वर्ष बोर्ड की ओर से इनकी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांची जाएंगी। पहली से चौथी और छठी- सातवीं कक्षा की तर्ज पर ही नौवीं और जमा एक कक्षा की परीक्षाएं भी बीस मार्च तक ली जाएंगी। 31 मार्च को इनका परीक्षा परिणाम निकलेगा। 


राइट टू एजूकेशन एक्ट में इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। आंतरिक असेसमेंट के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में दाखिला दिया जाता है। सरकार ने इन कक्षाओं को अभी खोलने का फैसला नहीं लिया है। ऐसे में बीस मार्च तक इन कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षा करने का फैसला लिया गया है।

नयी शिक्षा नीति: केंद्र ने मांगा शिक्षक भर्ती प्लान

 

हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा विभाग ने न्यू एजुकेशन 2021-22 पॉलिसी पर कार्य नई शिक्षा करना शुरू कर दिया है। 2021-2022 में विभाग रिसोर्स मैपिंग करेगा। यानी हिमाचल में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू करने से पहले स्कूलों में क्या जरूरतें है,कितना फंड चाहिए, टीचर भर्ती किस तरह से करनी है, इन सब पर प्लान बनाना है। 
यह प्लान केंद्र को भेजा जाना है और उसके बाद ही विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए हिमाचल को केंद्र से बजट जारी होगा। 
 आचार संहिता हटते ही हिमाचल में नौकरियों की बहार  पढें 

BIG BREAKING: स्टाफ नर्स की बैचवाईज भर्ती, जाने पूरी डिटेल 


बिजली बोर्ड व शिक्षा विभाग में 3000 पदों पर भर्ती



केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस पर हिमाचल को आदेश जारी कर एक साल में सरकारी शिक्षा को न्यू एजुकेशन पॉलिसी में परिवर्तित करने के लिए रिसोर्स मैपिंग के निदेश दिए हैं। 


पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेस में भी इस बारे में चर्चा हुई थी। इस दौरान शिक्षा अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें न्यू एजुकेशन पॉलिसी के कई ऐसे नियम हैं, जिन्हें लागू करने के लिए फंडिंग की आवश्यकता है। 


शिक्षा विभाग का मानना है कि उन्हें भवन निर्माण के लिए भी बजट चाहिए, ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा सभी स्कूलों में प्री- प्राइमरी शुरू करने के लिए भी शिक्षा विभाग ने बजट की मांग की है। इसी तरह शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार से डिजिटल एजुकेशन, टीचर ट्रेनिंग के लिए भी करोड़ों के बजट की मांग की है। शिक्षा विभाग को भी आदेश दिए हैं कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर काम करना शुरू कर दें, ताकि सरकारी शिक्षा में सुधार किया जा सके।

HPPSC ने अलाईड परीक्षा का फाइनल नतीजा किया घोषित

 

बिजली बोर्ड और शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 3000 नये पद

राज्य बिजली बोर्ड और शिक्षा विभाग में जल्द तीन हजार
नए पद भरे जाएंगे। बिजली बोर्ड इसी माह 1892 पदों पर जूनियर टीमेट और जूनियर हेल्पर का भर्ती परिणाम घोषित करेगा। चुनाव आचार संहिता के चलते परिणाम जारी नहीं हो रहे थे।


 उधर, शिक्षा विभाग में जेबीटी की बैचवाइज काउंसलिंग भी रफ्तार पकड़ेगी। 1225 पदों पर सरकारी स्कूलों में जेबीटी नियुक्त किए जाने हैं। सरकारी स्कूलों में जेबीटी के पद भरने को सरकार ने बैचवाइज काउंसलिंग को बीते माह ही हरी झंडी दी थी। बीएड और डीएलएड के विवाद के बीच जिलों को काउंसलिंग करने के निर्देश जारी हो गए हैं। डीएलएड करने वालों को ही बैचवाइज भर्ती में प्राथमिकता देने का फैसला लिया गया है। जेबीटी के 1225 पद भरने के लिए सरकार ने बीते दिनों कानूनी राय ली थी। 


एनसीटीई ने बीएड को भी जेबीटी भर्ती के लिए पात्र माना है। प्रदेश के आरएंडपी नियमों के तहत जेबीटी करने वालों को भर्ती में शामिल किया जाता है। ऐसे में इस भर्ती को लेकर दुविधा में फंसी सरकार ने कानूनी राय लेने के बाद डीएलएड को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है। 



इसके तहत जेबीटी के वर्तमान भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार 467 पद भरने के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को पत्र भेजा गया। शेष 758 पद भरने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को वर्तमान भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार बैचवाइज आधार पर काउंसलिंग करने के निर्देश दे दिए हैं। सभी जिलों को इस बाबत शेड्यूल तैयार करने को कह दिया है। उधर, विजली बोर्ड प्रबंधन ने बीते दिनों जूनियर टीमेट और जूनियर हेल्पर के 1892 पद भरने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है। दस्तावेजों का मूल्यांकन भी हो चुका है। अब भर्ती परिणाम घोषित करने की अंतिम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

21 साल के नौजवानों ने संभाली जिला परिषद की कमान

 

अकसर युवा वर्ग को पढ़ाई के पश्चात नौकरी की तलाश करते हुए देखा गया है, लेकिन समाज सेवा का जज्बा लेकर युवाओं ने नई पहल की है। जिला परिषद के चुनाव में इस बार 21 साल के नौजवानों ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।


 बिलासपुर जिला के दस नंबर वार्ड बरमाणा में इस बार 21 वर्षीय मुस्कान और जोगिंद्रनगर के नेर घरवासड़ा वार्ड से विजय भाटिया ने जीत दर्ज कर सबसे कम उम्र के जिला परिषद सदस्य बनने का गौरव हासिल किया है। बरमाणा में मुस्कान ने कांग्रेस व भाजपा समर्थित कैंडिडेट को मात देते हुए राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा है। 


कुल 7134 वोट लेकर मुस्कान सबसे कम उम्र की जिला परिषद सदस्य बनी हैं, जिससे समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर है। बरमाणा क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता अमरजीत समाजसेवी हैं, जिनसे मुस्कान को जनता की सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में उतरने की प्रेरणा मिली। मुस्कान का कहना है कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही वह गरीब लोगों की समस्याओं का समाधान भी करवाएंगी। जब वह क्षेत्र की जनता से वोट अपील करने के लिए गई थीं, तो उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी जाना। इस दौरान लोगों ने उन्हें पानी व सड़क की समस्याओं के बारे में बताया। मुस्कान के पिता अमरजीत का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी इस मुकाम तक पहुंची है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि बेटियां समाज में अहम भूमिका निभा सकें।


 तेइस साल की ममता ने भी पाई जीत जोगिंद्रनगर- जोगिंद्रनगर में 21 वर्षीय युवा विजय भाटिया ने जोगिंद्रनगर के नेर घरवासड़ा वार्ड से जीत दर्ज की है, जबकि 23 वर्षीय ममता भाटिया ने जोगिंद्रनगर के लांगणा जिला परिषद वार्ड से जीत दर्ज की है। विजय कुमार भाटिया जोगिंद्रनगर की करीबी हार गुनैण पंचायत के निवासी हैं तथा राजनीति शास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि ममता भाटिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिहड़ बेहड़लू निवासी हैं तथा बीए की पढ़ाई पूरी करने पश्चात जहां वह जोगिंद्रनगर स्थित एक अकादमी में नृत्य का प्रशिक्षण देती हैं, वही पिता से विरासत में मिली राजनीति के दम पर राजनीति के क्षेत्र में उतरी हैं।

सैनिक स्कूल में निकली भर्ती, 04 फरवरी तक करें आवेदन

 

Applications are invited from eligible candidates for the post of General Employees on contractual basis in Sainik School Sujanpur Tim (HP) as per the details mentioned against respective columns:-
HOW TO APPLY. Desirous candidates are to apply on the prescribed application form available on the School's Website www.sainikschoolsujanpurtira.org. The application form must reach this office latest by 1700 hrs on 04 Feb 21 together with attested copies of testimonials/certificates, a self-addressed envelope with stamps affixed worth Rs 25/- and a Demand Draft (of PNB/Canara/SBI/KCCB) of Rs 300/- in favour or Principal, Sainik School Sujanpur Tira payable at Sujanpur Tira (HP). Applications received late or without required documents will be summarily rejected. The School will not be responsible for any postal delay or loss of documents. Only short listed candidates will be called for the selection process. No TA/DA will be paid for attending the selection test. -

26 वर्षीय एमफिल छात्रा ने जीता जिला परिषद चुनाव

IMAGE CREDIT SOCIAL MEDIA शिमला : जिला शिमला के कसुपम्टी विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड बल्देयां से रीना ने जीत हासिल की है। दो नवंबर 1994 को जन्मी रीना ने महज 26 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है।


  पहली बार राजनीति में कदम रखने वाली टीना उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। रीना हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र विषय में एमफिल कर रही हैं। पहली बार चुनाव लड़ने वाली टीना ने 5858 मत प्राप्त किए हैं।


रीना पढ़ाई के साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आई हैं। लोगों की समस्याएं हल करवाना ही उनकी प्राथमिकता होगी।

दसवीं,और जमा दो बोर्ड परीक्षाओं में किया बदलाव, पढें रिवाइज्ड डेट शीट

 

10 अध्यापक कोरोना पाजिटिव, स्कूल 15 दिनों के लिए ब़द

सरकारी स्कूल में 10 शिक्षकों के करोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है जिला कमिश्नर द्वारा स्कूल को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिला कमिश्नर ने आदेश जारी कर कहा है कि : 

 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गालिब कलां लुधियाना में 10 शिक्षकों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसके कारण स्कूल 21/ 01 /2021 से 04/ 02/ 2021 तक बंद रहेगा । सिविल सर्जन लुधियाना को निर्देशित किया जाता है कि स्कूल में मेडिकल टीमों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए ताकि शिक्षकों और छात्रों का कोरोना टेस्ट हो सके।


इस समय के दौरान स्कूल केवल कोरोना परीक्षणों के लिए खुला रहेगा और छात्र / शिक्षक परीक्षण के लिए आ सकते हैं। ये आदेश तुरंत प्रभावी होंगे।"

पंजाब में सरकारी स्कूल शिक्षिका की कोरोना से मौत से मचा हडकंप

सांस लेने की दिक्कत होने के कारण उन्हें DMC में भर्ती कराया गया था


 पंजाब में शनिवार को एक हैरान करने वाली खबर आई, जिसने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सरकारी अमले में भी हड़कंप मच गया है। लुधियाना में सरकारी स्कूल की टीचर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

 मृतका की पहचान तेजिंद्र कौर के रूप में हुई है। वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल गालिब कलां, जगराओं में कार्यरत थी। शुक्रवार देर रात सांस लेने की दिक्कत होने के कारण उन्हें DMC में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। 



 बताया जा रहा है कि टीचर दो बार कोरोना पॉजीटिव रही थीं। अब उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित है, जो 12वीं की छात्रा है।


TGT RECRUITMENT : टीजीटी आर्ट्स, मैडीकल ,नान मैडिकल भर्ती के लिए फार्म जमा करवाये

22 जनवरी 2021

कंटीन में कलर्क व अन्य पदों पर भर्ती

RISING STAR UNIT RUN CANTEEN HQ 9 CORPS EMPLOYMENT NOTICE Applications are invited for the following vacancies in the Rising Star Unit Run Canteen purely on contract basis for the period of maximum 11 months from the date of appointnent 31 Dec 2021 or whichever is earlier. 

Details of vacancies are as under:
 Post name    No. of  posts   Qualification  (a) Asst Manager : 01     
  (a) Graduate in any stream. 
  (b) Fluency in speaking and writing . Hindi. 
 (C) Knowledge of basic computer operations.

 (b) Acct Clerk   : 01   
   (a) Higher Secondary but Graduates will be preferred.
Preference will be  given to Veer Naries (b) Good knowledge of Accts Ex Servicemen
  (c) Proficient in maintaining Acct Ledger 
 (d) Good knowledge of Computer and MS Office 

 (C) Helper :   03     
   (a) Matric
  (b) Physically fit and Medically fit


  The candidates are requested to forward/submit their resume/biodata to Canteen Manager at Rising Star URC at the under mentioned address alongwith supporting documents on or before 31 Jan 2021. 


Address- Canteen Manager Rising Star URC Clo 56 APO Yol Cantt Pin - 176052 Email ID-rsurcyolcanttgmail.com 


 Date of interview/ physical test will be intimated telephonically to all candidates.

31 मार्च को घोषित होगा रिजल्ट

 

 प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं भी जल्द होने वाली हैं। विभाग से मिली नई सूचना के अनुसार 31 मार्च को नॉन बोर्ड की सभी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा 20 मार्च से पहले नॉन बोर्ड के फाइनल एग्जाम करवाने का भी टारगेट शिक्षा विभाग ने रखा है। हालांकि छोटी कक्षाएं पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छठी, सातवीं तक के छात्रों की ऑनलाइन ही परीक्षाएं स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी। इसके अलावा विभाग ने फैसला लिया है। कि नौवीं व जमा एक कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की फाइनल परीक्षाएं स्कूलों में आकर ली जाएंगी। इसकी पूरी - व्यवस्था स्कूल प्रबंधन को करनी होगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा में बोर्ड को नौवीं व जमा एक कक्षा के  छात्रों के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने को कहा गया है। 


शिक्षा विभाग ने कहा है कि 31 मार्च तक सभी नॉन बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो जाना चाहिए, ताकि बोर्ड के छात्रों की परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां की जा सकें। अहम यह है कि इस बार छोटी नॉन बोर्ड कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षाओं का परिणाम ग्रेडिंग के माध्यम से निकाला जाएगा। 


बता दें कि नौ माह बाद अब पहली फरवरी से प्रदेश केस्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। राज्य सरकार ने समर क्लोजिंग स्कूलों से नियमित कक्षाएं फिजिकली रूप से लगाने की घोषणा की है। वहीं 27 जनवरी से समर क्लोजिंग के शिक्षकों को स्कूलों में पहले आना होगा, वहीं कोविड से संबंधित व्यवस्था करनी होगी। वहीं पांचवीं व आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाई जाएंगी।

पहली फरवरी से प्रदेश के आईटीआई, इंजीनियरिंग कालेज, पोलटेक्निकल कालेजों के अलावा दूसरे शिक्षण संस्थान भी खुल जाएंगे। इसके साथ ही 15 फरवरी से विंटर क्लोजिंग स्कूलों में भी शिक्षक व छात्रों को आना होगा। विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 12 फरवरी तक अवकाश रहेगा, वहीं 13 व 14 फरवरी को सरकारी अवकाश है।

ऊना में भर्ती पहली मार्च से, पंजीकरण 16 फरवरी तक

 

भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर संजीव कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में 1 मार्च से 16 मार्च, 2021 को सेना भर्ती आयोजित की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।



 उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए 13 फरवरी, 2021 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।


 उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग के लिए हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के लिए होगी। इसके अलावा धर्म गुरू (आर टी जेसीओ) और हवलदार (एसएसी) वर्ग के लिए सभी हिमाचल प्रदेश, यूटी चंडीगढ़ और हरियाणा के गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों को छोड़कर सभी उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकते है। 



रैली का संचालन कोविड-19 से संबंधित सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती के वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल सरकार एनपीएस कर्मचारियों 2003 से देगी ग्रेच्युटी, नोटिफिकेशन जारी

हिमाचल सरकार ने 15 मई, 2003 से 18 सितंबर, 2017 के बीच सेवानिवृत्त एनपीएस कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं, जिसके बाद 7000 से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

 गौरतलब है कि वर्ष 2003 से 2017 के बीच के कर्मचारियों के लिए सरकार ने पिछले बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी कि इन कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाएगा, जबकि इसके बाद के कर्मचारियों को ग्रेच्युटी पहले से ही मिल गई थी। 

हिमाचल प्रदेश फाइनेंस सचिव ने कहा: 
The matter for grant of benefit of Retirement Gratuity and Death Gratuity to regular Govt. employees who were/are covered under New Pension Scheme (NPS) and who have retired/died in harness between the period w.e.f. 15.05.2003 to 21.09.2017 was under active consideration of the Government for some time past. 


 Now, after careful consideration of the matter, the State Government, in partial modification of Para-5 of Office Memorandum No. Fin (Pen)A(3)-1/96, dated 19th September, 2017 has decided that these instructions shall be applicable retrospectively wie.f. 15.05.2003 to regular employees governed by New Defined Contributory Pension Scheme (i.e. New Pension Scheme). 


 The clarification, earlier, issued on the subject matter vide this department letter No. Fin(Pen)A(3)-1/2019 dated 15th October, 2019 shall stand withdrawn from the date of its issuance .

कर्मचारी चयन आयोग ने 22 पोस्ट कोड की पदों पर की बढोत्तरी

21 जनवरी 2021

हिमाचल में पांचवीं और आठवीं का बोर्ड नहीं

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस बार केवल दो कक्षाओं 10वीं और 12वीं की ही बोर्ड की परीक्षाएं होगी। शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं कक्षा के एग्जाम स्कूल स्तर पर ही करवाने का फैसला लिया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि पश्न पत्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ही तैयार करेगा, लेकिन पेपर चैकिंग और रिजल्ट तैयार करने का काम स्कूल करेंगे। 


 यानि अब साफ हो गया है कि 5वीं और आठवीं को इस बार भी बोर्ड कक्षाओं में नहीं लिया गया है। पिछली बार जब प्रदेश में कोविड जैसे हालात नहीं थे, तो शिक्षा की गुणवता और छात्रों के मुल्याकंन के लिए यह तय किया गया था कि इन दोनों कक्षाओं को बोर्ड कक्षाओं में लिया जाए, लेकिन इस बार कोविड के चलते छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई और स्कूल भी बंद रहे ऐसे में इन परीक्षाओं को स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की तर्ज पर करवाने का फैसला किया गया है। 



अभी तक छात्रों के लिए यह असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। समर और विंटर क्लोजिंग दोनों ही स्कूलों के लिए फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया था, लेकिन 5वीं और 8वीं कक्षाओं के लिए क्या शेडयूल रहेगा किस आधार पर पेपर होंगे यह अभी तक तय नहीं था,लेकिन अब प्रदेश सरकार ने स्थिति साफ कर दी है। 


मार्च में ही होंगे इन कक्षाओं के फाइनल पेपर;   अन्य नॉन बोर्ड कक्षाओं की तर्ज पर इन कक्षाओं के एग्जाम भी मार्च में ही होंगे, लेकिन इसकी तिथि अभी तय होनी है। प्रदेश सरकार का कहना है कि एचपी बोर्ड से पेपर सेट करने के बाद विभाग अपने स्तर पर परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार करेगा और उसे जारी भी करेगा। 

कोविंड के चलते इस बार सभी कक्षाओं की परीक्षाएं 70 फीसदी सिलेबस से होनी है, तो यह भी तय है कि वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी 70 फीसदी सिलेबस से ही होंगी। छात्रों को यह बड़ी राहत मिली है। 5वीं और 8वी में छात्र फेल नहीं होंगे। हालांकि स्कूल प्रबंधन उनका रिजल्ट बोडिंग में निकालेंगे। 5वीं और 8वीं इस बार बोर्ड नहीं होंगे, लेकिन पेपर एचपी बोर्ड ही सेट करेगा। परीक्षाओं का शेड्यूल विभाग अपने स्तर पर तैयार करेगा। -राजीव शर्मा, सचिव, शिक्षा विभाग        

20 जनवरी 2021

यूपीएससी की तैयारी कर रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा, बनी प्रधान

दिल्ली यूनिवर्सिटी की मेधावी छात्रा अवंतिका घर लौट कर रोहडू के लोअरकोटी पंचायत की प्रधान निर्वाचित हो गई हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रही सिद्धरोटी गांव की 22 वर्षीय यह होनहार ग्रामीण पृष्ठभूमि की असहनीय पीड़ा और समस्याओं को देखते हुए चुनावी रण में कूदी थी। 


 दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान अवंतिका हिमाचल की खोज मानी जा रही है। इसके चलते बुधवार को समूचा रोहडू अवंतिका की जीत पर जश्न में डूबा रहा। अवंतिका कहना है कि इस क्षेत्र में साक्षरता दर ज्यादा न होने के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। कुछ पढ़े- लिखे लोग हैं, वे भी बाहर ही रहते हैं। 


यही कारण है कि अवंतिका ने पंचायत चुनाव उनका कहना है कि इस बार ना केवल रोहडू बल्कि पूरे हिमाचल में जिस तरह युवाओं ने इस पंचायत चुनाव में पूरी सक्रियता दिखाई है। उससे लगता है कि युवा अब अपने क्षेत्र का कायाकल्प करने में जुट गया है। बता दें कि रोहडू के लोअर पंचायत के सिद्धरोटी गांव के दयानंद चौहान की 22 वर्षीय होनहार बेटी अवंतिका चौहान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की है।




 इसके बाद इग्नू से ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। बेटी अवंतिका को गांव के लोगों की समस्याएं देख कर उनके दिल में की सूरत बदलने की इच्छा जागी है। यही वजह रही कि अवंतिका ने 22 साल की उम्र में पंचायत चुनाव लड़ कर समाज सेवा की राह चुन ली। 



 अवंतिका पहले चरण के मतदान में रोहडू के लोअरकोटी पंचायत से प्रदेश की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी युवा प्रधान बनी हैं। 


 प्रतिनिधियों को दी विदाई सिद्धरोटी गांव में बुधवार को अवंतिका के घर पर सहभोज आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधियों का विदाई सामारोह भी आयोजित किया गया। यह लोकतंत्र की नई परंपरा के अनुसार युवा सोच को प्रदर्शित करने का काबिलेतारीफ कदम है।


 इरादों में जान 'सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास' वास्तव में यही मंत्र है जीवन में आगे बढ़ने का। जो लोग इस सच्चाई का अनुसरण अपने जीवन में सही समय पर कर लेते हैं, वे अकसर सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो जाते है। कुछ ऐसे ही मजबूत इरादों से भरी पड़ी है अवतिका। अब देखना होगा कि अवंतिका जनता को साथ लेकर अपने अनुभव एवं युवा जोश से पंचायत को विकास के किस मुकाम तक लेकर जाती है।

कंगना रनौत का टविटर अकाउंट बंद

अभिनेत्री कंगना रनौत जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से लगातार अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब बुधवार को कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिसके बाद कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

 कंगना ने ट्वीट किया कि लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रुप से प्रतिबंधित करा दिया गया।


 वे लोग मुझे धमका रहे हैं। मेरा अकाउंट या वर्चुअल आइडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है, लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा। 


तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कई बार विवादित टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ से उनकी तीखी झड़प हुई थी।


 इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद पर खुलकर अपनी राय रखी थी।

हैडमास्टर बनने के लिए 17 तक करें आवेदन

हेडमास्टर बनने को 17 फरवरी तक मांगे आवेदन शिमला। उच्च शिक्षा निदेशालय ने हेडमास्टर की पदोन्नति के लिए टीजीटी और पदोन्नत प्रवक्ताओं से 17 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। 


ऐसे टीजीटी जो अप्रैल 2010 से पहले प्रवक्ता बन चुके हैं। उन्हें बिना आवेदन किए ही हेडमास्टर के पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


 उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा है कि फैक्स या ई मेल से आवेदन स्वीकृत नहीं होंगे। संबंधित प्रिंसिपल और हेडमास्टर से सत्यापित करवाने के लिए बाद ही आवेदन करने को कहा गया है।

उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा : 
 The Department is desirous to fill up the vacant post of Headmasters in near future. Since there are two channel of promotion for TGT i.e. Headmaster Cadre and Lecturer cadre, therefore in the light of instructions issued by Department of Personnel of HP on dated 03.12.2014 a fresh cases are being called amongst TGT's/Promotee Lecturers on prescribed proforma-1 (Mandatory for all eligible TGT's/Promotee Lecturer willing for promotion in Headmaster cadre) duly verified and recommended by the Principal/Headmaster concerned and submit the same to this Directorate on or before 17.02.2021 along with all relevant documents. 


Any correspondence through fax or email will not be entertained. Those TGT's who have been promoted as Lecturer prior to 26.04.2010 without option will be considered for promotion as Headmaster. 


It is informed that once a candidate is promoted as per the option exercised such candidate will neither be entitled for consideration for promotion in the other channel nor will be allowed to withdraw the option, so exercised option shall be treated as final and irrevocable for entire service career. 


The candidates claiming promotion in SC/ST category may submit category certificate to justify their candidature. The range of seniority number for panel is as under:-
 Sr. No. Category Up to TGT seniority number
  1. General 6500 
 2. Scheduled Caste 6800
 3. Scheduled Tribe 11000 
.

पंचायत सचिव बनने का एक और मौका

विवादों में चली पंचायत सचिवों के पद की भर्ती के लिए अभ्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने राहत दी है। अब पंचायत सचिव बनने के लिए अभ्यार्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों की मांग को मद्देनज़र रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि पंचायत सचिवों के ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आवेदन तिथि 17 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अभी तक जिन अभ्यर्थियों ने पंचायत सचिव के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे अब 31 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वेब-पोर्टल पर उपरोक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट और पर देख भी सकते हैं। बता दें कि एचपीयू ने 239 पदों के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाने की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

पंजाब सरकार ने कक्षा एक से खोले स्कूल

पहली से चौथी कक्षा तक के छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तारीखों की घोषणा - 
तीसरी और चौथी कक्षा के लिए स्कूल 27 जनवरी से और 1 फरवरी से पहली और दूसरी कक्षा के लिए खोले जाएंगे: विजय इंदर सिंगला 

- कोरोना वायरस दिशानिर्देशों के साथ स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्कूल: स्कूल शिक्षा मंत्री 

 चंडीगढ़, 20 जनवरी, 2021: पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि अभिभावकों की लगातार मांग को देखते हुए पंजाब सरकार ने 27 जनवरी से प्राथमिक कक्षाओं के लिए सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को खोलने की सशर्त मंजूरी दी है। 


 श्री विजय इंदर सिंगला ने आज यहां खुलासा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सहमति से, कक्षा III और IV के स्कूल 27 जनवरी से फिर से खुलेंगे और इसके बाद 1 फरवरी से कक्षा I और II के छात्रों के लिए स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी। । 

 उन्होंने कहा कि स्कूल के खुलने और बंद होने का समय पहले की तरह सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा और अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अपनी लिखित सहमति देनी होगी। श्री विजय इंदर सिंगला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अन्य स्कूल प्रशासकों को स्कूल खोलने से पहले भवनों की उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और कोरोनावायरस के बारे में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया। सिंगला ने कहा कि स्कूल खोलने पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रशासकों को निर्देश जारी किए जाएंगे।


 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कक्षा V से कक्षा XII तक की कक्षाओं के संचालन के लिए स्कूल खोलने के बाद से, माता-पिता, जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षक लगातार यह सिफारिश करते रहे हैं कि प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को भी स्कूलों में कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। दिया जाना। उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी से स्कूल खोलने की इस अनुमति को  शर्तों के साथ दिया गया है।

पंचायत सचिवों के ऑनलाईन आवेदन की तिथि 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ाई

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पंचायत सचिवों के ऑनलाईन आवेदन की तिथि 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ाई। अभ्यर्थियों की मांग को मध्यनजर रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि पंचायत सचिवों के ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आवेदन तिथि 17 जनवरी, 2021 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2021 तक कर दी गई है। 



 जिन अभ्यर्थियों ने पंचायत सचिव के पद के लिए ऑनलाईन आवेदन नहीं किया है. वे अब 31 जनवरी, 2021 तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वैव-पोर्टल पर उपरोक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.hpuniv.ac.in और www.recruitment.hpushimla.in पर देख भी सकते हैं।

21 साल की दिव्य जिला चंबा के मलूण्डा की पंचायत प्रधान

21 साल की दिव्य ज्योति चम्बा के भटियात की मलूण्डा पंचायत प्रधान निर्वाचित।
दिव्य ज्योति एमबीए कर रही है । 

हिमाचल प्रदेश में युवतियों को सौंपा प्रधान पद । हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव में जनता ने युवतियों को प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी है । पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 22 वर्ष की आयु में दो युवतियां व 24 वर्ष की एक युवती प्रधान बनी है।  जागृति बिलासपुर जिला की साई खरसी पंचायत से हैं ।
वहीं दूसरी अवंतिका चौहान रोहडू क्षेत्र की लोअरकोटी पंचायत से चुनी गई हैं। ।24 वर्षीय रीना कुमारी को जिला चम्बा के सिल्लाघ्राट पंचायत से प्रधान पद के लिए निर्वाचित किया है । जिला मंडी की कल्हणी पंचायत की खीरामणि हिमाचल की सबसे युवा प्रधान बन गई हैं। दावा किया जा रहा है कि वह देश की भी सबसे युवा प्रधान हैं। खीरामणि 21 साल 10 महीने की उम्र में प्रधान बनी हैं ।सभी युवा नेत्रियों को बधाई

हिमाचल में स्कूलों को खोलने के लिए अधिसूचना जारी

हिमाचल सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए जरूरी दिशानिर्देश  जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं;




1. ग्रीष्मकालीन अवकाश बाले विद्यालयों में दिनांक 27/01/2021 से सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित होंगे। विद्यालय प्रबंधन भारत सरकार द्वारा दिनांक 05/10/2020 को जारी एस.ओ.पी. के अनुसार सैनिटाइजेशन व शिक्षण कार्य की व्यवस्था करेगा। 


 2. ग्रीष्मकालीन अवकाश बाले विद्यालयों में दिना01/02/2021 से कक्षा 5th, कक्षा 8th से कक्षा 12th तक के विद्यार्थी एस.ओ.पी. का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेगें। विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि मास्क, दो गज की दूरी तथा हैंड सैनिटाइलेशन की प्रक्रिया का पूर्ण तौर पर पालन किया जाए। 



 3. शीतकालीन अवकाश की समाप्ति पर दिनांक 15/02/2021 से शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में भी कक्षा 5th, कक्षा 8th से कक्षा 12th तक के विद्यार्थी एस.ओ.पी. का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेगें। 


 4. हरघर पाठशाला के माध्यम से सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था भी जारी रहेगी।

19 जनवरी 2021

पंचायत चुनाव: हारे प्रत्याशी ने बंद किया लोगों का दूध

चुनाव भी क्या-क्या रंग दिखाते हैं इसका उदाहरण पंचायती राज चुनावों में देखने को मिल रहे हैं। इस चुनाव में कई प्रकार के अनुभव प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं को भी होरहे हैं।


 जिला ऊना के एक गांव में चुनाव हारने पर मायूस हुए प्रत्याशी ने अपने घर में लोगों को लगाया गया दूध बंद कर दिया है। कई लोगों ने बताया कि हारे प्रत्याशी का कहना था कि अपने लोगों के कारण ही वह हारे हैं। इन्हीं लोगों ने उन्हें वोट नहीं डाले जिसकी वजह से वह चुनाव हार गए हैं। अब वह इनको दूध भी नहीं देंगे।



 अक्सर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नए-नए अनुभव होते हैं लेकिन इस बार मतदाताओं को एक अलग ही प्रकार प्रकार का अनुभव इन पंचायत के चुनावों में हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिला की एक ग्राम पंचायत में एक पद के लिए प्रत्याशी चुनाव लड़रहाथा। इस प्रत्याशी को काफी उम्मीद थी कि इस बार उसकी जीत पक्की होगी। जब चुनाव का परिणाम आया तो यह प्रत्याशी हार गया। यह प्रत्याशी अपनी हार से इतना आहत हुआ कि उसने अपनी हार का ठीकरा अपने ही लोगों पर फोड़ दिया। 


यह प्रत्याशी पशुपालक भी है और उनसे कई लोग दूध भी लेते हैं। जब यह प्रत्याशी चुनाव हारा और दूसरे दिन लोग उनके घर से दूध लेने आए तो उन्होंने उन्हें दूध देने से मना कर दिया।





हिमकान शिमला में निकली भर्ती, 27 जनवरी तक करें आवेदन

  HIMACHAL CONSULTANCY ORGANIZATION RECRUITMENT 2021:  Applications are invited from Indian Citizens for the following positions: 

1.  Assistant Manager (Training)

Pay Scale:  13000-560(5)-15800-570(5)-19240-590(5)-21600-610(5)-24650-630(5)-27800. 

 2. Senior Computer Operator (Training) Pay Scale: 11650-500(5)-14150-520(5)-16750-540(5)-19450-560(5)-22250-570(5)-25100- 590(3)-26870.


 The eligible criteria (age, qualifications and experience) and other details are available at our website www.jobsoftoday.in


 How to apply: The candidates may download the application form given below. The applications shall be required to submit DD for Rs. 500/- in favour of HIMCON payable at Shimla along with the application form.


 Last date of receipt of application: January 27, 2021 (latest by 5 PM).

Qualification: 
Training 
Post Name Assistant Manager (Training) Qualification : Graduate preferably with MBA 
 Relevant Experience 10 Years 
Job Description : To assist the head of Training wing To plan and monitor trainings To coordinate placement of trainings by wage/ self- employment To write and formulate proposals, to see timely and effective conduct of the programmes as per guidelines of the sponsoring institutions, institutional liasoning, sending the claims in time and ensure timely recovery of payments. 



Post Name Senior Computer Operator Qualification :Graduate with diploma in Computer
  Additional qualification
  a) 1 year diploma in Computer Application
 b) 1 year diploma in Stenography in English 
c) 1 year diploma in Stenography in Hindi 
The candidate should possess minimum speed of 25 words per minute in Hindi typing and 30 words per minute in English typing. 



18 जनवरी 2021

देश की सबसे कम उम्र की प्रधान बनी जिला मंडी की खीरामणि

                         खीरामणि
जिला मंडी की कल्हणी पंचायत की खीरामणि हिमाचल की सबसे युवा प्रधान बन गई हैं। दावा किया जा रहा है कि वह देश की भी सबसे युवा प्रधान हैं। खीरामणि 21 साल 10 महीने की उम्र में प्रधान बनी हैं। वह पिछले चुनाव में देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान से भी एक माह छोटी हैं। खीरामणि की जन्मतिथ 12 मार्च 1999 है। खीरामणि ने जयवंती को 25 वोटों से हराया है। उन्होंने कहा कि पंचायत का एक समान दृष्टि से विकास करवाएंगी। कल्हणी पंचायत इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित हुई थी। 



वहीं, ऊना जिले के डूहल भटवाला के धलवाड़ी गांव के युवा आशीष शर्मा 21 वर्ष की उम्र पर उपप्रधान बने हैं। पंचायत चुनाव में उपप्रधान पद के लिए तीन वोटों से जीत दर्ज की है। आशीष उपप्रधान पद के अन्य छह प्रत्याशियों को हराकर चारों खाने चित्त कर दिया। आशीष ने बीबीए की है और वर्तमान में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हैं। बता दें कि इस पंचायत चुनाव में जनता ने कई युवाओं पर भरोसा जताया है। 



 लोअरकोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान रोहडू। रोहडू की लोअरकोटी में 22 साल की अवंतिका चौहान प्रधान चुनी गई हैं। इसी पंचायत के अंकुश शर्मा उपप्रधान चुने गए हैं। एसडीएम बीआर शर्मा ने कहा कि उपमंडल रोहडू में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। 




 24 वर्षीय रीना के हाथ सिल्लाघ्राट की कमान चंबा की सिल्लाघराट पंचायत की कमान मतदाताओं ने 24 साल की रीना को सौंपी। उन्होंने 59 वोटों के अंतर से अपने विरोधी उम्मीदवार को हराया। रीना ने बीए की है और रीना एमए कर रही हैं।  



22 साल की जागृति प्रधान और अक्षय बने उपप्रधान बिलासपुर। पंचायत साई खारसी में 22 वर्षीय जागृति देवी ने प्रधान बनकर जिले में नया इतिहास रचा है। अभी तक जिले में 22 साल का कोई भी प्रधान नहीं बना था। जागृति शिमला लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई पूरी कर रही है। 22 साल के अक्षय निहाण के उपप्रधान बने।

जेबीटी का नतीजा हाईकोर्ट के आर्डर के बाद बाद।। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा रद्द नहीं, कुछ अभ्यर्थियों का दोबारा एग्जाम

जेबीटी कमीशन का रिजल्ट हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग हाईकोर्ट के आदेश के बिना नहीं निकालेगा। आयोग का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 9 दिसंबर 2020 को बेशक इस बारे में एक पत्र आगामी  हमीरपुर कार्रवाई के कर्मचारी चयन लिए भेजा है, आयोग को लेकिन जब तक हाईकोर्ट इंतजार से आर्डर नहीं आता, परिणाम नहीं निकाला जा सकता। 

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि बीएड वाले हजारों अभ्यर्थियों ने जेबीटी के इन 617 पदों के अंगेस्ट परीक्षा दी है। दरअसल राज्य सरकार की लापरवाही से जेबीटी के आदेश का पहले एनसीटीई के आधार पर ही बीएड वालों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति के आदेश जल्दबाजी में जारी कर दिये और फिर देरी से ये फैसला लिया कि प्राइमरी में बीएड मान्य नहीं होंगे।

 इस कारण हाईकोर्ट में 3 मार्च को होगी अब सुनवाई जेबीटी के मामले में अब हाईकोर्ट में 3 मार्च को सुनवाई होगी। आजकल वैसे ही हाईकोर्ट में अवकाश चल रहा है। इसी तरह के शास्त्री अध्यापको वाले केस में हाईकोर्ट ने 10 पद खाली रखते हुए बाकी पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के आदेश दे दिये हैं। लेकिन जेबीटी वाले केस में अब 3 मार्च को सुनवाई होनी है। 617 पदों पर भर्ती 2018 से फंसी है। हाईकोर्ट में भी इस केस में देरी हुई। इस केस में सबसे पहले ट्रिब्यूनल ने कुछ याचिकाकर्ताओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी। इसके खिलाफ फिर बीएड वाले हाईकोर्ट चले गए और अब तक ये झगड़ा चल रहा है।


 सरकार ने जनवरी 2019 में आयोग को ये आदेश दिये थे कि बीएड वालों को भी प्रोविजनली पेपर देने दिया जाए। अब आयोग के लिए बीएड और नॉन बीएड को अलग अलग स्क्रीन करना मुश्किल हो रहा है।


 इस बारे में आयोग को सरकार की ओर से अब ये पत्र जरूर मिला है कि इस बारे में जरूरी कार्रवाई आगे की जाए, लेकिन सिर्फ इस पत्र पर रिजल्ट जारी करना संभव नहीं है। 



टीजीटी आर्ट्स में कुछ अभ्यर्थियों का दोबारा पेपर टीजीटी आटर्स की परीक्षा के दौरान सोलन जिला में गलत बंट गए पेपरों के मामले में भी अब उन टीजीटी आट्स परीक्षार्थियों को दोबारा पेपर का मौका दिया जाएगा, जिनको स्टोनो टाइपिस्ट का पेपर बंट गया था। आयोग का कहना है कि स्टेनो टाइपिस्ट का पेपर आयोग रद कर चुका है, जबकि टीजीटी आर्ट्स का पेपर रद नहीं होगा।


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS