HP LATEST JOBS

20 फ़रवरी 2021

प्रदेश में जेबीटी की काउंसिलिंग कल से


प्रदेश में जेबीटी की काउंसिलिंग कल से 
जेबीटी की काउंसिलिंग कुल्लू स्थित उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में 22 से 26 फरवरी तक होगी ।


कुल्लू जिला के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में 22 व 23 फरवरी को शामिल हो सकेंगे। 


उपनिदेशक सीता राम बंसल ने बताया कि मंडी किन्नौर, बिलासपुरव सोलन जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 24 फरवरी को होगी।

कांगड़ा. लहल स्पीति, चंबा व ऊना जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 25 फरवरी तथा शिमला सिरमौर व हमीरपुर जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 फरवरी को निर्धारित की गई है।


अन्य जिले का कोई अभ्यर्थी यदि किसी कारण वश निर्धारततिथि पर कांउसिंलिंग के लिए नहीं पहुंच पाता है तो वह 24 से 26 फरवरी तक किसी भी तिथि को काउंसिलिंग में भाग ले सकता है। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय में दायर याचिका पुष्पा देवी बानाम सरकार के प्रार्थी भी काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।

जिला बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों पर भर्ती, कांउंसलिंग शेड्यूल जारी

 प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों के पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया पहली मार्च से शुरू होगी। जोकि चार मार्च तक चलेगी इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिला बिलासपुर के अंतर्गत जेबीटी शिक्षकों के 34 पद भरे जाएंगे। 
वहीं, बिलासपुर के अलावा अन्य जिलों में जेबीटी शिक्षकों के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार उपनिदेशक प्रारभिक शिक्षा के कार्यालय में होंगे घुमारवीं रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक संख्या 101 से 150 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार एक मार्च को 10:30 से 1:30 बजे तक होगा। 

इसके अलावा घुमारवीं रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक सं या 151 से 200 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार एक मार्च को दो से पांच बजे तक, घुमारवीं और बिलासपुर रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक 201 से 250 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार दो मार्च को 10:30 से 1:30 बजे तक, बिलासपुर और श्री नयनादेवी जी रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक 251 से 300 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार दो मार्च को दो से पांच बजे तक, श्रीनयनादेवीजी रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक 301 से 322 तथा मंडी और ऊना के उम्मीदवारों का साक्षात्कार तीन मार्च को 10:30 से 1:30 बजे तक, कुल्लू, हमीरपुर और लाहौल स्पीति रोजगार कार्यालय के उमीदवारों का साक्षात्कार तीन मार्च को दो से पांच बजे तक, कागंड़ा और चंबा रोजगार कार्यालय के उम्मीदवारों का साक्षात्कार चार मार्च को 10:30 से 1:30 बजे तक और सिरमौर, सोलन, शिमला और किन्नौर रोजगार कार्यालय के उम्मीदवारों का साक्षात्कार चार मार्च को दो से पांच बजे तक होगा।


 वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने 15 फरवरी की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया उन्हें निर्धारित काउंलिसिंग में दोबारा भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। जिन अभ्यर्थियों को पूर्व निर्धारित काउंसिलिंग के अंतर्गत कॉल लैटर जारी किए गए है उन्हें पुनः कॉल लैटर प्रेषित नहीं किए जाएंगे। उधर, इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सुदर्शन कुमार ने कहा कि जेबीटी पदों को भरने के लिए पहली मार्च से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अ यर्थी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चयन प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें।


पंजाब बिजली विभाग में 2632 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी


पंजाब सरकार  बिजली विभाग में  2632  पदों पर भर्ती करेगी ।
Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL), a power generating and distribution organization of Government of Punjab, has played a key role in implementation of the Punjab Government plans for giving uninterrupted 24x7 power supply. 

PSPCL is looking for young & dynamic candidates with brilliant academic record for the various posts mentioned below:- 
Name of the Post No. of posts
 Clerk : 549 
 Revenue Accountant : 18 
 Junior Engineer/Electrical : 75 
 Assistant Lineman : 1700 
Assistant Sub Station attendant : 290 Total No. of Posts :2632 



 The detailed advertisement along with Category wise breakup, eligibility criteria, pay scale, selection criteria and other terms & conditions will be available after 15.03.2021 on the PSPCL website (www.pspcl.in). Candidates are advised to visit PSPCL website after 15.03.2021 for regular updates.

हिमाचल में कला और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के भरे जाएंगे 1000 प्द

 

: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कला व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के 1000 पदों को भरा जाएगा। इनमें 500 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के हैं, जबकि 500 पद कला अध्यापकों के शामिल हैं।

 सचिव शिक्षा राजीव शर्मा की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा है। वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही इसे अंतिम मंजूरी के लिए प्रदेश मंत्रिमंडल में भेजा जाएगा। 


 चार साल से शिक्षा विभाग में इन दोनों श्रेणियों का एक भी पद नहीं भरा गया है। वर्ष 2017 से पहले शिक्षकों की इन श्रेणियों की भर्ती हुई थी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानि आरटीई के तहत 100 विद्यार्थियों व। इससे अधिक संख्या वाले स्कूलों में ही इन पदों को भरने को लेकर गतिरोध चला हुआ था। 

विभाग का कहना है कि एक्ट में ऐसा कहीं परभी नहीं लिखा गया है। पिछले साल शिक्षा विभाग ने कला व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने वित्त विभाग से स्वीकृति मांगी थी। वित्त विभाग ने आरटीई के नियमों का तर्क देते हुए इस प्रस्ताव को वापस भेज दिया था। सीएंडवी अध्यापक संघ का प्रतिनिधि हिमाचल प्रदेश शिक्षा सचिव ने 19 फरवरी को फिर कला अध्यापक के 500 पद तथा शारीरिक शिक्षकों के 500 पद स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजे हैं।

 हिमाचल प्रदेश राजकीय सी.एंड.वी. अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए इन पदों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करें। 


 संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कला अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षकों की भर्ती 2017 के बाद नहीं की गई। इस संदर्भ में सी.एंड.वी. अध्यापक संघ कई बार सरकार तथा शिक्षा विभाग से गुहार लगाता रहा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।


 गत वर्ष कला व शारीरिक शिक्षकों के पद भरने के लिए सरकार ने वित्त विभाग से स्वीकृति मांगी थी, लेकिन वित्त विभाग ने आर.टी.ई. का हवाला देकर स्वीकृति प्रदान नहीं की। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षा में गुणवत्ता की बात करते हैं, अगर स्कूलों में अध्यापक ही नहीं होंगे तो शिक्षा में गुणवत्ता कैसे आएगी। प्रदेश के हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को ये विषय विशेषज्ञ द्वारा पढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन माध्यमिक स्कूलों में इन विषयों को पढ़ाने के लिए सरकार अध्यापक उपलब्ध नहीं करवा रही है, जबकि बच्चों को इन विषयों की बेसिक शिक्षा माध्यमिक स्कूलों से ही मिलती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कला और शारीरिक शिक्षकों के शीघ्र पद भरने की स्वीकृति दी जाए। अगर इन पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई तो संघ को मजबूरन धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

जिला शिमला में जेबीटी बैचवाईज भर्ती का शेड्यूल जारी

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा शिमला द्वारा जे0बी0टी0 के विभिन्न पदो के लिए बैच आधार पर काउंसलिंग दिनांक 17.02.21 से 20.02.2021 तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला में निर्धारित की गई थी जो कि माननीय उच्च न्यायलय से प्राप्त स्थगनादेशों के बाद विभाग द्वारा आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई थी ।
अब यह काउंसलिंग निम्न प्रकार से होगी :- 

 रोजगार कार्यालय का नाम 
 1. शिमला, रामपुर, कुमारसैन, सुन्नी, मशोबरा, ठियोग 24/02/2021
 2. जुब्बल, रोहडू चौपाल, कुपवी, चड़गांव, डोडराक्वार 25/02/2021
 3. जिला शिमला के अलावा अन्य जिला के रोजगार कार्यलय से सम्बन्धित अभ्यर्थी 26/02/2021

19 फ़रवरी 2021

बिना टैट के टीजीटी को दे दी नियुक्ति, अब किया खारिज

शिमला। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नियुक्त किए 545 नए टीजीटी में से एक की नियुक्ति को खारिज कर दिया है। बिलासपुर घुमारवीं की टीजीटी रितु देवी की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से खारिज कर दी गई है। 

 मिली जानकारी के मुताबिक उतत अन्यार्थी ने काउंसिलिंग के समय टेट की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी की सूची के तहत बीते साल 29 दिसंबर को ही टेट पास किया है, जबकि 545 टीजीटी में 1968 से 1973 के बीच को इन पदों पर नियुक्ति दी गई है।


 शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट पर सवाल भी उठ रहे हैं। यही नहीं इस कैडिडेट को शिमला के खेरा स्कूल में स्टेशन भी अलौट किया गया है। पारभिक शिक्षा निदेशक की ओर से नियुक्ति के आदेश खारिज किए गए हैं।

22 साल बाद 56 वर्ष की उम्र में लगे टीजीटी अगले साल रिटायरमेंट


शिक्षा विभाग द्वारा टीजीटी बैचवाइज भर्तियों का परिणाम घोषित होने के बाद बैचवाइज भर्तियों की प्रासंगिकता पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। सवाल यह कि क्या वक्त आ गया है आरएंडपी रुल्ज में संशोधन का।उक्त शिक्षक अगले साल के अंत मेंबैचवाइज भर्ती में अधिकांश शिक्षक ओवरएज होने लगे हैं। औसतन 8-10 साल से भी कम की नौकरी इन शिक्षकों के हिस्से में आई है। जानकारी के अनुसार टीजीटी आर्ट्स के एक अभ्यर्थी की 56 साल में नौकरी लगी है, अब रिटायर हो जाएगा। 


अब ऐसी नौकरी का क्या लाभ इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। साल की उम किया जाए। प्रेरणा शर्मा, निशांत, दीपिका, अरमान, सोनिया सौरव वर्मा आदि कई युवाओं का कहना है बैचवाइज भर्ती में इतनी देर से नौकरी लग रही है कि जब तक नौकरी मिलती है, तब तक शिक्षक का पढ़ने पढ़ाने से कोई वास्ता ही नहीं रह जाता। 

इसलिए शिक्षकों की भर्तियां सीधे कमीशन से ही होनी चाहिए। उक्त अभ्यर्थी बिना नियमित हुए ही रिटायर हो जाएगा, क्योंकि 3 साल के अनुबंध के बाद नियमित होने का प्रावधान है। इसके कारण अब आवाज उठने लगी है कि आरएंडपी रुल्ज में परिवर्तन होने चाहिए। 

जेबीटी बैजवाइज भर्ती में भी बुला लिए बीएड

 

जेबीटी भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे केस के बीच प्रारंभिक शिक्षा विभाग कंफ्यूज हो गया है। पहले जेबीटी कमिशन की भर्ती भी इस झगड़े में फंसी हुई है और अब बैचवाइज भर्ती में भी बात वहीं पहुंच गई। कोर्ट ने आदेशों में संशोधन के साथ बैचवाइज भर्ती की कार्येसलिंग पर लगी रोक को हटाते हुए कहा था कि याचिकाकर्ताओं को कार्येसलिंग में शामिल किया जाए। लेकिन इस आदेश की अनुपालना में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बीएड वाले पूरे बैच को ही बुला लिया है। 

मामला हमीरपुर जिले के उपनिदेशक कार्यालय का है। जहां से जेबीटी बैचवाइज भर्ती का संशोधित शेड्यूल जारी हुआ है। इसके मुताबिक यह कार्डसलिंग हमीरपुर में 23 और 24 फरवरी को होगी और इसमें दिसंबर 2002 तक के बीएड को भी बुला लिया गया है। दूसरी ओर इस मामले में 3 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई से पहले अब लगभग सभी जिलों को काउंसलिंग में जेबीटी के साथ बीएड वालों को भी ऐड करना होगा। 

 यह फैसला हो चुका है कि प्राइमरी कक्षाओं में केवल जेबीटी और डीएलएड ही रहेंगे, जबकि इससे ऊपर की कक्षाओं में बीएड पढ़ाएंगे। बैचवाइज जेबीटी भर्ती में नए आदेश क्यों हुए हैं और इनका इंपैक्ट क्या होगा, इस बारे में विभाग से जानकारी लेंगे। -राजीव शर्मा, शिक्षा सचिव

जेबीटी बैचवाईज भर्ती की कांउंसलिंग की नयी तारीखें तय, नतीजा कोर्ट केस के बाद

 

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में जे0बी0टी0 के विभिन्न पदों के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार दिनांक 17.22021 और 18.2.2021 को निर्धारित किया गया था जोकि माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त स्थगनादेशों के बाद विभाग द्वारा आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया थे वे अब निम्न प्रकार से होंगे । 
 जिला हमीरपुर के जे0बी0टी0 अभ्यर्थी - 23.02.2021 अन्य जिला के जे0बी0टी0 अभ्यर्थी 24.02.2021

पंजाब में सरकारी स्कूलों का समय बदला

 Punjab schools timing to change from Feb 22

 

Chandigarh, February 19:

 


Punjab School Education Minister Mr. Vijay Inder Singla, on Friday, said that the education department has changed timings of the Government, Aided and Private schools in the state which would take effect from February 22, 2021 onwards. Mr. Vijay Inder Singla said that from Monday onwards, the timings of the Primary schools would be from 9 AM-3 PM while those of the Middle/High/Senior Secondary schools would be from 9 AM-3:20 PM.

 

The cabinet minister informed that the parents firmly supported the decisions of CM Captain Amarinder Singh led Punjab government on reopening of schools and their government have also ensured the safety of the students during the pandemic by precisely following the safety measures. He added that it was the time for final revisions before the annual examinations and following the persistent demand of parents and teachers, the department has decided to change the school timings.

 

"Before the reopening of schools, the classes were being conducted online through various means which minimized the physical interaction between the teachers and students. Pre-board examinations are being held in the schools and special focus will be given on the students after the review of their performance. Now with the change in school timings, the students and teachers will get an extra hour for final revisions which will help them excel in exams," Mr. Vijay Inder Singla said.

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, में जूनियर आफिस असिस्टेंट की भर्ती, करें आवेदन

 हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं ।

 कुल पदों की गिनती 6 है। 

सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आवश्यक योग्यताएं व अन्य जानकारी जरूर पढ़ लें। 


The management of H. P. State Civil Supplies Corporation Ltd. proposed to fill-up six posts of Junior Office Assistant (IT), reserved for candidate with Low Vision [1 (one) post], Deaf and hard of hearing [2 (two) posts), Locomotor disabilities including cerebral palsy, leprosy cured dwarfism, acid attack victims and muscular dystrophy [2 (two) posts) and Multiple disabilities from amongst the candidates covered under above disabilities including deaf-blindness in the posts identified for each disability [1 (one) post] on contract basis. The essential qualification to the post of Jr. Office Assistant (IT) is as under:- 

 1. Age:   Between 18 to 45 years Clarifications:- a. Age of candidate shall be reckoned as on 01.01.2021. 
 b. Provided that the upper age limit for direct recruits will not be applicable to the candidates already in service of the Govt. of H.P. including those who have been appointed on adhoc or on contract basis in these offices/ institutions; Provided further that if a candidate appointed on adhoc basis or on contract basis had become overage on the date when he was appointed as such he shall not be eligible for any relaxations in the prescribed age limit by virtue of his/her such adhoc or contract appointment. Provided further that upper age limit is relaxable for Scheduled Caste/Scheduled Tribes/Other categories of persons to the extent permissible under the general or special order(s) of the Himachal Pradesh Govt.
Essential Qualification
 a) ESSENTIAL QUALIFICATION (S) 1. Should have passed 10+2 Examination from a recognized Board of School Education/University 
OR Matriculation from recognized Board of School Education with one/two year's Diploma/Certificate from an Industrial Training Institute (ITI) in Information Technology(IT) and Information Technology Enabled Sectors (ITES) as notified by Director General of Employment & Training (Govt. of India) from time to time or three years Diploma in Computer Engineering/Computer Science/IT from a Polytechnic as approved by All India Council for Technical Education (AICTE)


ii. Computer typing speed of 30 words per minute in English or 25 words per minute in Hindi. Provided that visually impaired persons selected/recruited under 1% quota will be exempted from acquiring Diploma in Computer Science / Computer Application/ Information Technology and passing of typing test instead they shall be imparted necessary basic training including Computer training course by the Department concerned through Composite Regional Centre (CRC), Sunder Nagar or National Institute for the Visually Handicapped (NIVH), Dehradun or Composite Training Centre (CTC), Ludhiana. They shall have to complete the above training for which three chances will be afforded. If the incumbent fails to qualify the same his/her services shall be terminated. However, the incumbents already in the service shall be afforded sufficient number of chances to complete the aforesaid training. Provided further those differently abled persons who are otherwise qualified to hold clerical post as certified being unable, to type, by the Medical Board, may be exempted from passing the typing test.

 Explanation:- The term, "differently abled persons" does not cover visually impaired persons or persons who are hearing impaired but cover only those whose physical disability/deformity permanently prevents them from typing. The above criteria for grant of exemption from passing the typing test shall also be applicable to the Skill Test Norms on Computers.

 a) DESIRABLE QUALIFICATION (S):- Knowledge of customs, manner and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the Pradesh. 

Essential requirement for a direct recruitment
A candidate shall be eligible for appointment to Class-Ill and Class-IV post(s), if he/she has passed Matriculation and 10+2 and for Class-IV post(s), if he/she has passed Middle or Matriculation from any School/Institution situated within Himachal Pradesh. Provided this condition shall not apply to Bonafide Himachalis. 



The interested candidates having above qualification and criteria may apply for the post of Junior Office Assistant (IT)on prescribed format which can be downloaded from https://himapurti.in. The same must reach in the office of Managing Directer, H.P. State Civil Supplies Corporation Ltd., Block 16-17, SDA Commercial Complex, Kasumpti, Shimla-171009 up to 31.03.2021 till 5.00 p.m. after which no application shall be considered. The selection criteria for the same is as detailed below:-



Weightage for essential educational qualification as per the R&P Rules.  10 marks
2 Weightage for maximum disabilities as per certificate by the Medical Board/Authorities. 6marks
3 Weightage for maximum additional qualification. 4 marks
4 Belonging to notified Backward Area or Panchayat as the case may be. (Issued or countersigned by Niab Tehsildar or above.) 1mark
5 Land less family/family having land less than 1 Hectare to be certified by the concerned Revenue Authority (Issued or countersigned by Niab Tehsildar or above.) 1mark
6 Non-employment Certificate to the effect that none of the family member is in Govt./Semi Govt. (Issued or countersigned by Niab Tehsildar or above.) 1mark
7 BPL family having family annual income (from all sources) below Rs. 40,000/- or as prescribed by the Govt. from time to time. (Certificates with validity issued by Panchayat Secretary/Pradhan/BDO subject to the condition that valid income certificate with income below Rs. 40,000/- issued or countersigned by Niab Tehsildar or above.) 2marks
8 Widow/divorced/destitute/single woman.  1mark
9 Single daughter /Orphan.   1mark
10 Training of atleast 6 months duration related to the post applied for from a recognized University/Institution.   1mark

11 Experience upto a maximum of 5 years in Govt./Semi-Govt. organization relating to the post applied for (0.4 mark only for each completed year in case of Class-Ill posts and 0.7 mark only for each completed year in case of Class-IV).
1mark



केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों व अन्य पदों पर भर्ती

Interview will be conducted at 09:30 a.m. in Kendriya Vidyalaya Palampur to prepare select panel of teachers on contractual basis as per the age & qualification given on Vidyalaya website for each post mentioned in the following table for the session 2021-2022 as per the schedule given here under:-
How to apply: 
 Only on the spot applications will be accepted with a photocopy of all the testimonial and a passport size photograph. 
2. No TA/DA will be paid to candidates for appearing in interview. 
3. For detailed instructions i.e. Eligibility, Application Proforma & Qualification etc. please visit our Vidyalaya website https://palampur.kvs.ac.in/ PRINCIPAL

18 फ़रवरी 2021

एन.टी.टी. को बिना शर्त मिले नौकरी

एन.टी.टी. को बिना शर्त मिले नौकरी: 
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ जोगिंद्रनगर का एक शिष्टमंडल वीरवार को संघ की प्रधान शिवानी सूद की अध्यक्षता में एस.डी.एम. अमित मेहरा से मिला तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजे ज्ञापन में प्री- प्राइमरी कक्षा को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं को नियुक्त करने की मांग की। शिवानी सूद, आशिमा मंडयाल, रिचा मेहता, विमला देवी, सुनीता देवी, संजीवन लता तथा रश्मि किरण ने कहा कि पूर्व सरकार ने वर्ष 1996 में नर्सरी अध्यापिकाओं को प्राथमिक पाठशालाओं में नियुक्त किया था परंतु उसके बाद आज तक पूरे प्रदेश में कोई भी नियुक्ति नर्सरी अध्यापिकाओं की नहीं की गई। 

उन्होंने मांग की कि नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति बैचवाइज की जाए, वहीं इस दौरान संघ ने आयु सीमा में छूट देने का आग्रह भीसरकार से किया है।


 उन्होंने कहाकि प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति बिना किसी शर्त के की जाए तथा नर्सरी अध्यापक की योग्यता जमा दो व नर्सरी का विशेष प्रमाण पत्र रखा जाए, वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त प्रार्थी को शिक्षा योग्यता के अनुसार प्राथमिकता दी जाए तथा प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाए।
संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार एन.टी.टी. यूनियन के पदाधिकारियों को जल्द वार्ता के लिए बुलाए ताकि डिप्लोमा होल्डरों के भविष्य के बारे में नीतिगत निर्णय लिया जा सके।


पांच से आठ साल में रिटायर हो जाएंगे, बैचवाईज भर्ती मे चयनित टीजीटी

 


हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 545 नए टीजीटी शिक्षक मिले है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से घोषित टीजीटी की बैचवाइज भर्ती परिणाम टीजीटी आर्ट्स में 302, मेडिकल में 101 और नॉन मेडिकल में 142 को नौकरी को तोहफा मिला। अब सभी 545 शिक्षकों को 15 दिन के भीतर तैनाती देनी होगी।


 सरकार की ओर से ये सभी अध्यापक अनुबंध आधार नियुक्त किए गए हैं। इसमें कई ऐसे भी टीजीटी बने हैं, जिनकी उम्र 45 व 47 पार हो चुकी है। वहीं, 58 साल में रिटायर भी हो जाएंगे। इसके साथ ही कई युवाओं का नंबर भी विभिन्न कोटे के अनुसार मैरिट में आया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि जिन शिक्षकों को स्कूल जगह दी है, वह ज्वाइन करने के बाद रिपोर्ट भेजें, अन्यथा जवाबदेही ली जाएंगी। उधर, प्रिंसिपलों को सभी व दस्तावेज जांचने के बाद ज्वाइनिंग लेने को कहा गया है। 


कई पांच से आठ साल ही करेंगे नौकरी :  गुरुवार को जारी हुए बैचवाइज परिणामों में कई ऐसे बेरोजगार भी शिक्षक बने हैं, जिन्हें सिर्फ पांच से आठ साल तक सरकारी नौकरी करने का मौका मिला है। यह शिक्षक 1968 से 1973 के बीच जन्में हैं। ऐसे में 58 साल की आयु पूरी होने पर इनकी सेवानिवृत्त वर्ष 2026 से 2030 के बीच होगी। 


कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के चलते बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया अप्रैल 2020 में रुक गई थी। आटर्स के सामान्य वर्ग में 1999 का बैच लॉकडाउन हटने के बाद निदेशालय ने दोबारा से प्रक्रिया शुरू की। भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग में 1999 में बीएड करने वालों का टीजीटी आर्ट्स की भर्ती में नंबर आया है। टीजीटी की बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए नॉन मेडिकल में 1998 और मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिली है। सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आर्ट्स में 2001, नॉन मेडिकल में 1999 और मेडिकल में 2003, अनुसूचित जाति में आर्ट्स के 2003, नॉन मेडिकल में 2005 और मेडिकल में 2006, अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स के 2003, नॉन मेडिकल के 2006 और मेडिकल में 2005 के बैच वालों को नौकरी मिली है।

Orientation workshop of Zila Sikhiya Sudhar Teams and BNOs organised

 


 
Mohali February 18 (Rajnish Sareen) 
     With a view to gearing up Zila Sikhiya Sudhar Teams and Block Nodal Officers to prepare a meticulous plan to give a concrete shape to  " Mission Shat Pratishat" at the ground level, a 'Orientation Workshop' was organised under the aegis of  State Council of Educational research and Training  at PSEB auditorium, here today. 



      The Education Secretary, Krishan Kumar, in his address  exhorted them to exert their nerves to analyse the statistical data of the progress report of the each and every student in different subjects in house examinations so that a micro planning could be formulated for bringing in improvement in their performance  in the ensuing  annual examinations. 
    He also asked them  to come forward with their innovative ideas and suggestions regarding enhancement of enrolment in the academic session 2021-22.
     He asked them to ensure in depth monitoring while striking proper coordination with the school heads, teachers and students exhibiting acumen behavioural skills to motivate them to accomplish "Mission Shat Pratishat". 

    As the "Mission Shat Pratishat" has been launched by the Chief Minister, Captain Amarinder Singh, on November 7, last year, hence, the School Education Department has made a comprehensive plan to facilitate the teachers and the students by providing them  learning material , Model Question Papers, practice sheets as per the reduced syllabus of different subjects of Board Classes. The dedicated teams comprising district and block mentors, block nodal officers and Zila Sikhiya Sudhar have been ensuring that the requisite teaching-learning material, model question papers and practice sheets should reach to the concerned teachers and students.

       "The teachers have already done commendable job by providing digital education facility to the students during the closure of schools braving challenge posed by unprecedented   COVID-19 pandemic. Now they have accepted this challenge and taking extra classes both physically and virtually to achieve the goal" further said the Education Secretary, while asking them to ensure proper adherence to theCOVID-19 precautions in schools so that proper care of health of the students and teachers could be taken care of.
  The teams have also been mobilising teachers and students to make the optimum utilisation of Punjab Educare App as well as the Smart Classrooms set up in the schools', said the Education Secretary while asking the district and block level officials to have a brain storming session to evolve innovative planning by sharing good practices with each other to achieve the desired  goal. 

         The Team Uncharged and BNOs from different districts showed their power point presentation to share their micro planning as well as good practices during the workshop.
          The Director SCERT,Jagtar Singh Kulrhia,  ASPD( Math), Nirmal Kaur, Chander Shekhar, Jasvir Singh Sekhon,Dr.Harpal Bajak, Baldev Singh ( State Resouce Pesons) also interacted with the participants and gave valuable tips for accomplishing "Mission Shat Pratishat" .

BIG BREAKING: TGT BATCHWISE भर्ती का नतीजा जारी देखें यहाँ

 हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने आज टीजीटी बैच वाइज भर्ती का नतीजा जारी कर दिया  है ।गौरतलब है कि  टीजीटी बैच वाइज भर्ती पंचायत चुनावों के कारण स्थगित हो गई थी  ।अब सरकार ने टीजीटी आर्ट, मेडिकल नॉन मेडिकल की  भर्ती का नतीजा जारी कर दिया है ,देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। 

सभी चयनित उम्मीदवारों को Www.jobsoftoday.in की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। 

Thanks for like and share on Facebook

Appointment order of TGT(Arts) on Batchwise basis,dated 18.02.2021.


17 फ़रवरी 2021

दसवीं व जमा दो सहित एसओएस की आठवीं की फाइनल डेटशीट जारी

 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बोर्ड कक्षाओं दसवीं व जमा दो सहित एसओएस की आठवीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। अब सभी सुझावों व परिवर्तनों के बाद प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है। 

परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित, कंपार्टमेंट/अंक सुधार/अतिरिक्त विषयों तथा राज्य मुक्त विद्यालय के मिडल, मैट्रिक, जमा दो श्रेणी के समस्त परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। मिडल एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षा 13 अप्रैल से 23 अप्रैल, मैट्रिक की परीक्षा 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तथा जमा दो की परीक्षा 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित की जाएंगी।


 मैट्रिक कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय व आठवीं व मैट्रिक कक्षा के राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय प्रात:कालीन सत्र आठ बजकर 45 से 12 बजे तक तथा जमा दो कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय व राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय सांयकालीन सत्र एक बजकर 45 से पांच बजे तक रहेगा।



 प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से : मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पूर्व करवाई जाएंगी। जमा दो के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 मार्च से आठ अप्रैल तक तथा मैट्रिक के परीक्षार्थियों की परीक्षा 26 मार्च से आठ अप्रैल तक होंगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन मैट्रिक कक्षा की भांति प्रश्न पत्रों को स्थल पर सैट करके आंतरिक रुप से उक्त दर्शाई गई तिथियों में ही संचालित करवाई जानी हैं। बोर्ड द्वारा किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे।


नौ महीने से रोका एसएमसी शिक्षकों का वेतन

 

हिमाचल के 50 सरकारी स्कूल प्रधानाचार्यों ने एसएमसी शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। हैरानी इस बात की है कि यह वेतन जून, 2020 से रोका गया है। कई ऐसे एसएमसी शिक्षक हैं, जिन्हें अभी भी वेतन नहीं मिला है। ऐसे में अब मामला शिक्षा विभाग के पास पहुंचा है। 


प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग ने जिला से रिपोर्ट मांगी है कि कितने एसएमसी शिक्षक अभी वेतन से अछूते हैं। यह जानकारी विभाग ने स्कूल व प्रधानाचार्यों के नाम के साथ मांगी है। फिलहाल शिक्षा विभाग के पास 50 स्कूलों की शिकायत मिली है, जिन्होंने एसएमसी शिक्षकों का वेतन पिछले साल जून व जुलाई से लेकर अभी तक जारी नहीं किया है।


 ये स्कूल चंबा, कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर व मंडी जिला के बताए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि इस मामले पर लापरवाही होने पर संबंधित एसएमसी प्रधान से भी जवाब तलब किया जाएगा। राज्य के सरकारी स्कूलों में 2555 एसएमसी शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे हैं। कोरोना काल में भी एसएमसी शिक्षकों ने ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से अपनी पढ़ाई को जारी रखा था।


 हालांकि उसके बाद सरकार ने एसएमसी शिक्षकों को उनकी एक्स्टेंशन को भी बहाल कर दिया था, इसके साथ राहत देते ही कोविड काल के वेतन को जारी करने पर भी हरी झंडी दे दी थी। पर एसएमसी शिक्षकों को वेतन नहीं दिया है। एसएमसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज रांग्टा का कहना है कि लंबे समय से एसएमसी शिक्षकों की इस तरह से अनदेखी की जाती है। आरोप लगाया कि कई प्रधानाचार्य ऐसे हैं, जो बजट होने के बावजूद वेतन जारी नहीं कर रहे हैं।

16 फ़रवरी 2021

सरकार का फैसला, अब भारतीय ही बनेंगे हिमाचली बोनाफाइड

 


राज्य सरकार ने हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। ये बदलाव एक संशोधन के लिए करना पड़ा। इस बारे में 2009 में बनी प्रक्रिया में एक कमी थी। उसमें भारतीय नागरिक शब्द कहीं नहीं था। केवल 20 साल हिमाचल में रहने पर ये प्रमाण पत्र मिल जाता था। अब ऐसा नहीं होगा।


 कार्मिक विभाग ने लॉ से राय लेने के बाद ये संशोधन किया है। इसके बाद अब नेपाली, तिब्बती या अन्य देश के नागरिक हिमाचल में रहने भर से हिमाचली नहीं बन पाएंगे। हालांकि बाकी प्रक्रिया को वैसे ही रखा गया। ये बोनाफाइड प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी या प्रॉपर्टी खरीदने आदि के समय काम आते हैं। 


इससे पहले हिमाचल के लोक निर्माण जारी अधिसूचना के अनुसार अब ये प्रमाण पत्र पहले की तरह एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ही जारी करेंगे, लेकिन इसके आधार पंचायत प्रधान, पटवारी, नगर परिषद-नगर पंचायत या नगर निगम के मेयर या चेयरमैन, ईओ या पार्षदों द्वारा जारी सर्टिफिकेट होगा।


 जो सिर्फ किसी भारतीय नागरिक को ही दिया जा सकेगा वो भी तीन आधार पर। या तो हिमाचल में उनका स्थायी निवास हो। या पिछले 20 साल या इससे ज्यादा समय से हिमाचल में रहा हो या फिर हिमाचल में स्थायी निवास है, लेकिन पेशे के लिए हिमाचल से बाहर रहा है। विभाग जैसे महकमों में नेपाली कामगार भी रेगुलर हो चुके हैं। ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद अब ये संशोधन इस प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में किया गया है। 
 स

शिक्षा विभाग के आदेश, जेबीटी बैचवाईज भर्ती रोकी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को हाईकोर्ट के फैसले के कारण जेबीटी बैचवाइज भर्ती की काउंसिलिंग रोक दी है। पिछले कल ही हाईकोर्ट ने 3 मार्च को मुख्य केस की सुनवाई तक काउंसलिंग पर स्टे लगाया था। 


3 मार्च को जेबीटी कमीशन वाले केस की सुनवाई के दिन अब दोनों केस एक साथ सुने जाएंगे। एक दिन पहले प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। हालांकि ये रोक केवल कांगड़ा के भर्ती विज्ञापन पर थी। चूंकि इसका असर पूरे प्रदेश की भर्तियों पर था, इसलिए अब विभाग ने ही काउंसिलिंग पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी थी।


 मंगलवार को मंडी जिला में भी काउंसलिग होनी थी। अब विभाग के आदेश के बाद सारी प्रक्रिया रोक दी गई है। इससे पहले जेबीटी कमीशन में भी इसी विवाद में कोर्ट में केस चल रहा है। हालांकि भर्ती पर स्टे नहीं है। विवाद का कारण है एनसीटीई का एक आदेश, जिसको राज्य सरकार अपने यहां लागू नहीं करना चाहती। 


ये आदेश है प्राइमरी कक्षाओं में बीएड टीचर्स को पढ़ाने की अनुमति देना। हालांकि राज्य सरकार नवंबर में फैसला ले चुकी है कि एनसीटीई की इस अधिसूचना को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। यहां प्राइमरी में जेबीटी एवं डीएलएड और अपर प्राइमरी में बीएड टीचर ही रहेंगे। न ही इस बारे में भर्ती नियमों में राज्य सरकार संशोधन अब तक किया है। गौरतलब है कि जेबीटी की कमीशन से हो रही भर्ती पहले ही हाईकोर्ट में चल रही है। इसका रिजल्ट दो साल से रुका पड़ा है।



GOOD NEWS: जल्द मिलेगी 580 टीजीटी को नियुक्ति,22 साल बाद आएगा बैचवाईज नंबर

 

शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की कमी जल्द ही दूर होगी। जल्द ही 580 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने जिलों से बैचवाइज आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है।



 शिक्षा विभाग ने स्टेशन अलॉट कर फाइल अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेज दी है। काफी समय से बैचवाइज आधार पर भर्तियों की प्रक्रिया चली हुई थी। पंचायतीराज चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते इसे रोका गया था। आचार संहिता हटने के बाद अब इसकी फाइल को प्रदेश सरकार को भेजा गया है। 



प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक शुभकर्ण सिंह ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। 22 साल बाद आया बैचवाइज नंबर शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स में जाएगी। विभाग ने कला संकाय में 22 साल पहले बीएड करने वालों को 30 अक्टूबर 1999 की कटऑफ डेट बैचवाइज आधार पर नौकरी मिल तय की है।

स्कूल में 15 विद्यार्थियों सहित 17 क्रोना पॉजिटिव स्कूल 2 मार्च तक बंद


 जिला लुधियाना के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौंता में लैब टेस्ट में कोरोना के 17 मामले सामने आए। सिविल सर्जन डाॅ श्री सुखजीवन कक्कड़ ने आज यहां बताया कि 15 छात्रों के अलावा, एक शिक्षक और एक सेवादार के इस विद्यालय में प्रयोगशाला परीक्षण के दौरान कोरोना पाजिटिव पाए गये हैं। 
 
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्कूल में कोरोना परीक्षा की प्रक्रिया जारी रखेगा, जिसके दौरान छात्र और स्टाफ सदस्य अपना टैस्ट करवा सकते हैं।


जेबीटी बैचवाईज भर्ती, हाईकोर्ट के आदेशों के बाद स्थगित: उप निदेशक

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जेबीटी की बैच वाइज भर्ती पर लगाई गई रोक के बाद शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर ने भी जेबीटी   भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथियों को स्थगित कर दिया है। 


उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर जिला हमीरपुर हि0 प्र0 ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में जे0बी0टी0 के विभिन्न पदों के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार दिनांक 17.2.2021 और 18.2.2021 को निर्धारित किया गया था जोकि माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त स्थगनादेशों के बाद विभाग द्वारा आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया हैं। अतः जे0बी0टी0 साक्षात्कार हेतू आगामी तिथियां माननीय उच्च न्यायालय द्वारा CWP No. 756/21 पुष्पा देवी बनाम सरकार में पारित आदेशों के बाद दी जाएंगी। 


15 फ़रवरी 2021

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री प्राईमरी शिक्षक पदनाम और 18000 मासिक वेतन दे सरकार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री- प्राइमरी टीचर और सहायिका को प्री-प्राइमरी एसिस्टेंट टीचर का पदनाम दिया जाए। इसी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मासिक 18 हजार और सहायिका को 9000 रुपये का भुगतान किया जाए।

 यह मांग आंगनबाड़ी वर्कर- हेल्पर यूनियन प्रोजेक्ट इंदौरा की अध्यक्ष अजय कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने उठाई है। इसी कड़ी में यूनियन ने सोमवार को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति के माध्यम से प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को पांच सूत्री मांग पत्र भेजा।


 यूनियन अध्यक्ष अजय कुमारी ने कहा कि मांग पत्र में सीएम जयराम ठाकुर से मांग की गई है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक विद्यालय की मान्यता देते हुए इनमें कार्यरत एवं मिनी कार्यकर्ता को प्री- प्राइमरी टीचर और सहायिका को प्री-प्राइमरी असिस्टेंट टीचर का सम्मानजनक पदनाम दिया जाए। 


 सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए व उन्हें सामाजिक सुरक्षा दी जाए तथा आंगनबाड़ी में कार्यरत कर्मियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन सेविका को 18000 रुपये तथा सहायिका को 9000 रुपये मासिक दिया जाए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भी उपस्थित रही।


हिमाचल हाईकोर्ट ने जेबीटी भर्ती पर लगाई रोक



हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जेबीटी बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर ने पुष्पा देवी व अन्यों द्वारा दायर याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात यह आदेश दिया।


 पहली फरवरी 2021 को जारी प्रेस नोट के तहत 12 व 13 फरवरी को बैचवाइज आधार पर जेबीटी के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए गए थे, परंतु इनके परिणाम घोषित होने से पहले ही इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई है। 


प्रार्थियों का कहना है कि वे बीएड पास हैं और 28 जून, 2018 की एनसीटीई की अधिसूचना के तहत जेबीटी के इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं। याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि उन्हें भी जेबीटी बैचवाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार हेतु बुलाया जाए व इन पदों के लिए कंसीडर किया जाए। मामले पर अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी।

14 फ़रवरी 2021

टीजीटी की दो परीक्षाओं पर सवाल, टीजीटी भर्ती रदद् करने की मांग

 


दो परीक्षाओं पर उठाए सवाल 
 हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा टीजीटी आर्ट्स ( (पोस्ट कोड 795) कमीशन की दो परीक्षाएं लेने पर बेरोजगार अभ्यर्थी भड़क गए हैं। रविवार को शिमला में पांच टीजीटी आर्ट्स अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई है। इसके चलते बेरोजगार अभ्यर्थी आयोग के रवैए से खफा हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई है। 



अभ्यार्थियों में रजनी, किरण, पूजा व विभिन्न संगठनों के हजारों अभ्यर्थियों ने पांच अभ्यर्थियों के लिए दोबारा ली गई परीक्षा का पूर्ण विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ये परीक्षा टेट या सीटेट की तरह नहीं थी, अपितु उनका भविष्य इस पर टिका है। क्या आयोग इस परीक्षा कि मैरिट अलग-अलग आधार पर निर्धारित की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि यह पूर्णतः अनुचित है और 14 फरवरी की लिखित परीक्षा को स्थगित करके दोबारा 307 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाए, ताकि किसी के भी भविष्य पर तलवार न लटके और सारी प्रक्रिया तर्कसंगत तरीके से पूरी हो सके।

गलत प्रश्न पत्र वाले टीजीटी अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी आर्ट्स के उन पांच अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा भी रविवार को आयोजित कर ली है, जिन्हें गलती से स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्न पत्र आबंटित किए गए थे।

 शिमला जोन में ये परीक्षा दो से चार बजे तक ली गई है। इसके अलावा स्टेनो टाइपिस्ट की रद्द परीक्षा भी अब नौ मई को आयोजित की जाएगी। 

बता दें कि टीजीटी आर्ट्स (पोस्ट कोड 795) की लिखित परीक्षा में सोलन जिला मुख्यालय में जिन पांच अभ्यार्थियों को गलत प्रश्न पत्र आबंटित किए थे, उनकी परीक्षा शिमला के संजौली कालेज में रविवार को दो से चार बजे तक आयोजित की गई। पांचों छात्र शिमला जिला से ही संबंध रखते थे।


 स्टेनो टाइपिस्ट परीक्षा नौ मई को 
चयन आयोग अब रद्द स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 786) की परीक्षा को नौ मई, 2021 को आयोजित करवाने जा रहा है। स्टेनो टाइपिस्ट में 33 पदों को भरने के लिए ये प्रक्रिया चल रही है। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टेनो टाइपिस्ट की रद्द परीक्षा नौ मई को ली जाएगी।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS