HP LATEST JOBS

06 मार्च 2021

जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ सरकार की याचिका, हाईकोर्ट ने की रदद्

 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी शिक्षकों के अनुबंध पीरियड को पेंशन व वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए गिने जाने संबंधित फैसले पर सरकार द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए फैसले में कोई त्रुटि नहीं है। 


 बता दें  जगदीश चंद व अन्य याचिकाकर्ताओं के मामले में हाई कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णय के अनुसार प्रर्थियों द्वारा अनुबंध आधार पर जेबीटी शिक्षक के तौर पर दी गई सेवाओं को पेंशन के लिए क्वालीफाइंग सर्विस व वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए गिने जाने के आदेश दिए थे। 


हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसे खंडपीठ ने ख़ारिज कर दिया। प्रार्थियों के अनुसार जब विद्या उपासकों के कार्यकाल को पेंशन व वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए गिना जा सकता है तो उनसे बेहतर स्थिति में होते हुए उनके अनुबंध कार्यकाल को भी इन लाभों के लिए गिना जाना चाहिए। कोर्ट ने प्रार्थियों की दलीलों से सहमति जताते हुए उनके अनुबंध सेवाकाल को पेंशन व वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए गिनने के आदेश दिए थे।

शिक्षा विभाग में 12000 नौकरियां, व कुल 30000 नौकरियां देगी सरकार

 


 पिछले कल पेेेश कियेे  बजट  में युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा भी खोला गया है, जिसमें अकेले शिक्षा विभाग में 12 हजार पदों को भरा जाएगा। नए वित्त वर्ष में 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य, शिक्ष, बिजली, पुलिस, पशुपालन विभाग में विभिन्न पदों को भरा जाएगा। सीएम ने सदन बताया कि 2021-22 में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4000 पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 4000 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग में ही मल्टी टास्क वर्करों के 8000 पद भरे जाएंगे। लोक निर्माण विभाग में मल्टी यस्क वर्कर्स के 5000 पद भरे जाएंगे। जलशक्ति विभाग में पैरा फोटा, पंप ऑपरेटर और मल्टी टास्क वर्करों के 4000 पद भरे जाएंगे। 



इसके अलावा पुलिस, बिजली बोर्ड, जेई, सहायक अभियंता, पशुपालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के पद जेओ, आईटी के पद और चतुर्थ श्रेणियों कर्मचारियों के भी कई पद भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठकुर ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि 2021-22 में प्रदेश सरकार 30 हजार से अधिक कार्यफूलक पदों को भरने का लक्ष्य रखेगी।


 इनके अतिरिक्त सरकार विभिन विभागों में खाली फंगशनल पदों को भरेगी। इनमें पुलिस कर्मों, बिजली बोर्ड के तकनीकी पद, एनआरटीसी में झईयर एवं कंडक्टर, कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता, राजस्य विभाग के कर्मी, पशुपालन विभाग के डाक्टर व कर्मी, शहरी निकायों के लिए स्टॉफ पंचायतों के लिए तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायक, जेओए (आईटी) तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिा श्रेणियों के अध्यापक एवं इंस्ट्रक्टर शामिल हैं।



 100 करोड़ काशल भत्ता, आनलाइन करवाए पजीकरण शिमला। मुख्यमंत्री ने कौशल विकास भता के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि घोषित की है। इस साल भी कौशल भत्ता युवाओं को मिलता रहेगा। बजट में कहा गया कि कोरोना में भवन एवं सनिर्माण कामगार कल्याग बोर्ड ने अमिकों को राहत पहुंचाने में सहयोग दिया है। बोर्ड आगामी वर्ष में अपनी कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार करेगा एवं पात्र व्यक्तियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक विस्तृत कार्य-योजना बनाएगा। कौशल विकास भता व औद्योगिक कौशल विकास भता योजना-2018 के अंतर्गत प्रदेश के युवा अब अपना पजीकरण ऑनलाइन करवा सकेंगे। इन अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। सरकार इन भत्तों पर 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रोजगार मेलो व कैंपस सक्षात्कारों से 7000 लोगे को निजी उद्योग में नियुक्तियां दिलवाई जाएंगी।


न्यूनतम दिहाड़ी अब 300 रुपए प्रतिदिन अंशकालीन और आउटसोर्स कर्मी की दिहाडी भी बढ़ी एसएमसी शिक्षकों व आउटसोर्स आईटी शिक्षकों का मानदेय 500-500 रुपए प्रति माह बढ़ाया मिड-डे मील कर्मियों और वाटर कैरियर के मानदेय में करीब 300-300 रुपए प्रति माह इजाफा, आशा वर्करों को अब 750 रुपए ज्यादा पंचायत चौकीदारों, सिलाई अध्यापिकाओं, जल गार्ड, पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर, राजस्व विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मियों और नंबरदारों का मानदेय 300- 300 रुपए बढ़ेगा ।

2021-22 में सरकार द्वारा 30000 से अधिक पदों को भरने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति विभाग में चार-चार हजार पद विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे, जबकि लोक निर्माण विभाग में पांच हजार पद विभिन्न श्रेणियों में भरने का ऐलान शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 4000 पद और मल्टी टास्क वर्कर्ज के 8000 पदों को मंजूरी 


मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना : 7000 बेरोजगारों को निजी उद्योगों में रोज़गार

 स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना : 65-69 वर्ष महिलाओं को एक हजार प्रति माह पेंशन


 बीपीएल परिवारों की दो लड़कियों अब 21 हज़ार की एफडी, शादी पर 31 हज़ार 40 हज़ार अतिरिक्त 

लाभार्थियों को अगले वर्ष सामाजिक सुरक्षा पेंशन में प्रावधान 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों और अनाथ बच्चों को हिमकेयर में अंशदान से छूट मिशन दृष्टि : कक्षा छह से दसवीं तक के बच्चों की आंखों की जांच एवं निःशुल्क चश्मा दूध खरीद मूल्य दो रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़ाना • प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान योजना में 50 हज़ार नए किसान परिवार जुड़ेंगे कृषि और बागबानी पर रिसर्च को पांच करोड़ रुपए का अनुसंधान कोष स्थापित बागबानी विकास परियोजना के अंतर्गत पांच लाख पौधों का आयात स्वर्ण जयंती आश्रय योजना : 12 हज़ार लाभार्थियों को आवास देने का लक्ष्य 
• 2022 तक अनुसूचित जाति वर्ग के सभी पात्र आवेदकों को घर की सुविधा

मुख्यमंत्री ने अपने बजट अभिभाषण में विभिन्न विभागों निगमों और बोर्डों में 30 हजार नए पद भरने की घोषणा

विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने अपने बजट अभिभाषण में विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेशभर में 30 हजार नए पद भरने की घोषणा की है।

  प्रदेश सरकार आगामी वर्ष में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4 हजार पद, शिक्षा विभाग में विभिन्न शिक्षकों के 4 हजार पद, शिक्षा विभाग में 8,000 हजार मल्टी टास्क पार्टटाइम कर्मचारी (विभिन्न कार्य करने वाले अंशकालिक कर्मचाटी), लोक निमणि विभाग में 5 हजार मल्टी टास्क पार्टटाइम कर्मचाटी तथा जल शक्ति विभाग में 4 हजार पैटा फिटर, पंप ऑपरेटर व मल्टी टास्क पार्टटाइम कर्मचाटी के पद भटेगी। 



 इनके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में खाली सृजित पदों को भटेगी, जिनमें पुलिस कर्मी, बिजली बोर्ड के तकनीकी पद, हिमाचल पथ परिवहन विभाग में चालक व परिचालक, कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता, राजस्व विभाग के कर्मी, पशुपालन विभाग के डॉक्टट व कर्मी, शहटी निकायों के लिए स्टाफ, पंचायतों के लिए तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायक, जेओए (आइटी) तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के अध्यापक एवं इंस्टक्टर व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचाटी आदि शामिल हैं। 

इसी तरह 2021-22 में प्रदेश सरकार का 30 हजार से अधिक कार्यमूलक पदों को भरने का लक्ष्य है।

05 मार्च 2021

10+2 PHYSICS SAMPLE PAPER SOLVED

 


Q. I MULTIPLE CHOICE QUESTIONS:

1.Electron volt is a unit of

(a) charge

(b) potential difference

(c) energy

(d) momentum

II.A uniform electric field is represented by a set of lines of force which are

(a) parallel

(b) converging

(c) diverging

(d) none of these

III. The length and area of cross section of metal wires are doubled, then change in its resistance

(a) no change

(b) half

(c) Four times

(d) doubled

IV. The instrument for the accurate measurement of EMF of a cell is:

(a) Voltmeter

(b) Ammeter

(c) Potentiometer

(d) Slide Wire Bridge

V.Which of the following in motion cannot be deflected by magnetic field?

(a) electron

(b) proton

(c) sodium lon

(d) neutron

VI. Magnetic field due to a current carrying conductor is zero:

(a) along a line perpendicular to the wire

(b) along a line in client 45° to the wire

(c) along the axial line of the wire

(d) it can never be zero

VII.A charged particle enters at 30° to the magnetic field, its path becomes:

(a) circular

(b) helical

(c) elliptical

(d) straight line

VIII. Induction furnace makes use of

(a) Self-induction

(b) Mutual-induction

(c) Eddy currents

(d) Magnetic flux

IX.A transformer works on the principle of

(a) Converter

(b) Inverter

(c) Eddy current

(d) Mutual induction

X.Consider the following type of electromagnetic radiations: radio waves, infrared, visible light.

Which of the following statements are correct?

(a) only radio waves can be used to transmit audio information

(b) only infrared radiation is emitted by very hot object

(c) only visible light can be detected by humans

(d) none of the above

XI.If 11 eV of energy is required to dissociate a carbon monoxide molecule into carbon and oxygen  atoms, then minimum frequency of the appropriate electromagnetic radiation to achieve the

dissociation lies in

(a) Visible region

(b) infra-red region

(c) ultra violet region

(d) microwave region

XII. Transmission of light in optical fiber is due to:

(a) scattering

(b) reflection

(c) refraction

(d) multiple total internal reflection

XIII.When a glass prism is placed inside water its dispersive power:

(a) Decreases

(b) increases

(c) remain the same

(d) may increase or decrease depending on the angle of prism

XIV. A beam of electrons is used in a Young's double slit experiment. The slit width is d. When the

velocity of electron is increased then:

(a) no interference is observed

(b) fringe width increases

(c) fringe width decrease

(d) fringe width remains same

XV.What happens, if monochromatic light used in Young's double slit experiment is replaced by white light:

(a) no fringes are observed 

(b) all bright fringes become white

(c) all bright fringes have colors between violet and red

(d) only the central fringe is white and all the other fringes are colored.

XVI.A telescope is focused on the moon. If a tiny drop of ink falls on its objective, then:

(a) moon will appear black

(b) field of view will be dark

(c) there will be a dark spot in the field of view

(d) brightness of the image will be slightly reduced

XVII.If the focal length of objective lens is increased, then the magnifying power of:

(a) microscope will increase but that of telescope decrease

(b) microscope and telescope both will increase

(c) microscope and telescope both will decrease

(d) microscope will decrease but that of telescope will increase

XVIII. The curve drawn between velocity and frequency of a photon in vacuum will be:

(a) straight line parallel to frequency axis

(b) a straight line parallel to velocity axis

(c) straight line passing through the origin and making an angle of 45° with frequency axis

(d) hyperbola

XIX.The ratio of kinetic energy to the total energy of an electron in a Bohr orbit of the hydrogen atom

is:

(a) 2:1

(b) 1:1

(c) 1:1

(d) 1:2

XX.An electric field is applied to a semiconductor. Let the number of charge carriers be n and the average drift velocity be v. If the temperature is increased:

(a) both n and v will decrease

(b) both n and v will increase

(c) n will increase but v will decrease

(d) v will increase but n will decrease

XXI.The conduction band in a solid is partially filled at 0 K. the solid sample is:

(a) conductor

(b) semiconductor

(c) insulator

(d) none of these

XXII.Two elementary particles which have almost infinite life time are

(a) Electron and neutron

(b) neutron and proton

(c) electron and proton

(d) none of the above

XXIII. The energy band gap is maximum in

(a) metals

(b) Superconductors

(c) insulators

(d) semiconductors

XXIV.An electron microscope is based upon de-Broglie hypothesis. (True/False)

XXV.The part of electromagnetic spectrum having the largest penetrating power is X-ray. (True/False)

XXVI.We cannot get diffraction pattern from a wide slit illuminated by monochromatic light.(True/False)

XXVII.Static charge produces electric field as well as magnetic field.

(True/False)

XXVIII.We can increase the range of a given ammeter.

(True/False)

2 MARKS QUESTIONS

2. When a dielectric slab is introduced between the plates of a charged capacitor with battery connected across the plates, what will happen to

(1) potential (ii) charge (iii) electric field

(iv) total energy

ANSWER : 

Capacitance of the capacitor is given by-C=        εΑ/d

i) After the introduction of dielectric slab, capacitance becomes,

  C=    ΚεΑ

           d

 where, K is dielctric constant.

Therefore,

Capacitance increases as K>1 always.

ii) Charge is given by Q=CV

As C increases, Q also increases.

iii) Potential difference V is constant when,

battery remains connected.

iv) Electric field is given by      E=  Q

                                                          Κε Α

Therefore, E reduces by a factor of 1/K.

v) Energy stored in the capacitor is given by

E= 1/2CV2



OR

2. A 500C charge is at the centre of square of side 10cm. Find work done in moving a charge of 10 C between two diagonally opposite points on the square.

3. Connecting wires are made up of copper.why?


ANSWER: Copper is the preferred metal for electrical wires as it has high electrical conductivity ; it's inexpensive; it's ductile. 

OR

3. When a wire carries a current of 1.20 A, the drift velocity is 1.20 10-4 m/s. What is the drift velocity when the current is 6.00 A?

4. An electron beam moving with uniform velocity is gradually diverging. When it is accelerated to a very high velocity, it again starts converging. Why?

5. Name the physical quantity which is the ratio of magnetic flux and induced current? Define its SI units.


Answer : Ratio of magnetic flux and induced current is called Inductance or coefficient of self Induction. 

It's SI unit is HENRY. 


6. Which segment of EM waves lie near the high frequency end of visible part of EM spectrum?Give its one use. In what way this component of light has harmful effect on humans? (1/2, 1/2,1)

Answer: Ultra-Violet waves. These waves are used to kill bacteria.  Ultra-Violet waves can cause skin cancer. 


7. Photoelectric effect cannot be explained on the basis of wave nature of light. Why?

Answer: 

1. According to wave theory, after the light falls on a substance electrons are emitted after a small instant of time. However, in photoelectric effect, the electron emissions are immediate without a time delay.

2. The energy of a wave increases with increase in intensity. However, in photoelectric  effect, increase in intensity has no effect on the energy of electrons emitted. All that happens is the number of electrons emitted, increases.


OR

7. The work function of a photosensitive material is 6.2 eV. The wavelength of the incident radiation for which stopping potential is 5V lies in which region.

8. What are the limitations of Rutherford's atomic model?

Answer: It is failed to explain the stability of the atom. It is failed to explain the complex spectrum 

3 MARKS QUESTIONS

9. Discuss the principle of potentiometer. Explain how will you compare EMF of two primary cells using a potentiometer?


Ans. A potentiometer works on the principle that potential difference across any part of a uniform wire is directly proportional to the length of that part of the wire when a constant current flows through the wire.



Potentiometer uses null method i.e., no current is drawn by the galvanometer from the cell in the balanced condition of the potentiometer. Therefore it measures true e.m.f. of the cell. To compare  e.m.f. of two cells, make the connections of shown in the following figure. Close the key K and note the deflection in Ammeter, keep this deflection constant till the end of experiment. Close the keys 1 and 3 and find the balance point say A. Note the length of wire OA = l1. Now, close the keys 2 and 3 and find the balance point B till the galvanometer gives no

deflection. Note OB = l2 

Now 

E1     l1

E2     l2


10. How can a galvanometer be converted into a voltmeter? Explain.

Ans : To convert a galvanometer into voltmeter a high resistance is connected in series with the Galvanometer.

let 

G = resistance of the galvanometer 

Ig = the current which produces full scale deflection in the

galvanometer.

R = high resistance connected in series with the galvanometer

V=  p.d. to be measured by the voltmeter.

Ohm's law, we get

Ig =V/R+G


IgR + IgG = V

 R = V- IgG/Ig


R= V/Ig - G




 OR

10. Long wire carries a steady Current I. It is bent into a circle of one turn and the magnetic field at the centre of the coil is B. Then it is bent into a circular coil of n turns. Find the magnetic field at the centre of the coil in the second case.

11. What do you understand by mutual induction? Derive an expression for the mutual inductance of two long coaxial solenoids having different radii and different number of turns.


Ans. Mutual induction. The phenomenon of producing current in a coil (or circuit) 

changing current in a neighbouring coil (or circuit) is called mutual induction.

Magnetic flux associated with second coil $€I, where I is the current in first coil

$ = MI

M is called coefficient of mutual induction.

If

I = 1, then $ = M

Thus coefficient of mutual induction between two coils is numerically equal to the magnetic flux associated with one coil when unit current is passed through the other.




OR

11. A Transformer has an efficiency of 80%. It works at 4 kW and 100 V. If the secondary voltage is

240 V. Find the primary and secondary currents.

12. What do you mean by coherent sources of light? Write two conditions for two sources of light to be coherent.

Ans.

Coherent sources of light are those which emit continuous light waves of same frequency, same wavelength and having either same phase or constant phase difference.

The following conditions are necessary to obtain coherent sources of light :


(i) The two sources should give monochromatic light i.e., light of single wavelength


(ii) The path difference between light waves from two sources should be small


(iii) The coherent sources of light should be obtained from a single source so that the phas dfference between the two waves remains constant with time.

12. In Young's experiment, two slits are 0.2 mm apart. The interference fringes for light of

wavelength 6000A are formed on the screen 80 cm away. Find

(a) How far is the second bright fringe from the central image?

(b) How far is the third dark fringe the central fringe?

13. State the basic postulates of Bohr's theory of atomic model. Obtain an expression for radius of the orbit of electron.


Ans. According to Bohr :

An atom consists of a small, positively charged massive core called nucleus, around which electrons revolve. The centripetal force required for their rotation is provided by force of attractrons between the nucleus and electrons.

The orbiting electrons existed in orbits that had discrete quantized energies.

i) When an electron makes a jump, from one orbit to another, the energy difference is carried off by a single photon of light which has energy equal to the energy difference between the two orbits.

If E, and E2 are the energies associated with two permitted orbits, then the frequency v of the emitted or absorbed photon is given by

E2 - E1,

= hv

1) The permitted orbits, in which electron can revolve, depend on quantized values of orbital angular momentum L, according to equation


L = nh/2Pi

When n 1, 2, 3, is called principal quantum number and h is planck's constant. The lowest value of n is 1. 



14. Using the necessary circuit diagram show how the V-I characteristics of a p-n junction are obtained in (i) forward biasing and (ii) reverse biasing.

5 MARKS QUESTIONS

15. Prove Gauss's law in electrostatics. Using Gauss's theorem, derive an expression for electric field intensity at a point due to an infinite plane sheet of charge.

(2+3)

आंगनबाड़ी वर्करों ने मंत्री सरवीण चौधरी से की मुलाकात, मांगा 18000/- वेतन और शिक्षक की नौकरी

 


आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगा न्यूनतम 18 हजार वेतन 
 प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विधानसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से मुलाकात की। 


अभी -अभी पढ़े ं जरूरी खबर

संघ की प्रदेश महामंत्री शीतल करोल ने मांग करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-मिनी कार्यकर्ता को न्यूनतम वेतन 18 हजार और सहायिका को नौ हजार रुपये वेतन प्रतिमाह मिलना चाहिए। 


 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी पूर्व प्राथमिक पाठशाला की मान्यता देते हुए इनमें कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता को पूर्व प्राथमिक पाठशाला शिक्षिका एवं सहायिका को पूर्व प्राथमिक पाठशाला सहायिका का पदनाम देने को नीति बनाई जाए। ।सामाजिक सुरक्षा में भविष्य निधि पेंशन दी जाए

स्कूल लैक्चरर् भर्ती: पोलटिकल लैक्चरर् का नतीजा जारी


Himachal Pradesh Public Service Commission has declared the result of Written Objective Type Examination held on 14-03-2020 for recruitment to the posts of Lecturer (School-New) Political Science, Class-III (Non-Gazetted) in the Department of Higher Education, H.P. These posts were advertised vide Advertisement No. 22/2019 dated 10-12-2019. The candidates bearing following Roll Numbers have been declared qualified for evaluation of 15 marks subject to their eligibility to be checked / confirmed on the day(s) of evaluation:-




04 मार्च 2021

HPU ADMISSION 2021 : DISTANCE EDUCATION

Applications are invited for admission through International Centre for Distance Education and Open Learning (ICDEOL) in Under-Graduate/Post-Graduate and Diploma Courses for the Academic Year 2020-2021 (beginning from February-March-2021):
 Course Duration Last Date 

UG Courses B.A./B.Com Yearly Three Year (annual system) 20.03.2021 

PG Courses M.A. Hindi, English, Economics, History, Two Year (semester system) 20.03.2021 Music, Sanskrit, Pub. Admn. Sociology, Pol. Science, M.Com and MA (JMC)

 Education Courses B.Ed. Two year (Annual system) 25.03.2021 M.A. Education Two Year (semester system) 25.03.2021 

 Diploma Courses 
Diploma in Tourist Guide (DTG) One Year (Semester System) 20.03.2021 Diploma in Yoga Studies (DYS) One Year (Annual System) 20.03.2021 


The admission process for above courses shall be online. The desirous applicants can apply through official website of ICDEOL i.e. www.icdeolhpu.org, www.hpuniv.ac.in OR directly visit the link admissions.hpushimla.in. 

The Prospectus for the Academic session 2020-2021 (Beginning from February-March, 2021) shall be available on the website of ICDEOL hence, eligible candidates are advised to visit the above websites to apply online accordingly.

 For more detail contact on the telephone numbers: 0177-2833419, 2833444 & 2832239. Date of opening of portal for online Registration 03.03.2021 Last date for Online admission except B.Ed. & M.A. Education 20.03.2021


केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी चमेरा ,चंबा में शिक्षकों की भर्ती

 


केंद्रीय विद्यालय चमेरा में शिक्षकों की भर्ती 
पदनाम    विषय       साक्षात्कार की तिथि और समय स्नातकोत्तर शिक्षक:  हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, वाणिज्य, इकोनोमिक्स, कंप्यूटर साइंस, इतिहास, भूगोल, बॉयोलॉजी 18 मार्च 021 प्रातः 9.30 बजे 

 अनुदेशक शिक्षक:    योगा शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक 18 मार्च 021 प्रातः 9.30 बजे 

 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक: अंग्रेजी, संस्कृत और गणित - प्राथमिक शिक्षक:  प्राइमरी शिक्षक 19 मार्च 2021 प्रातः 9.30 बजे 


 अभ्यर्थी आवेदन पत्र एवं अन्य योग्यता/आहर्ता सूची के बारे में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाईट https:// no1chamera.kvs.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं। अभ्यर्थी पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पत्र तथा स्वयं सत्यापित दस्तावेजों को साक्षात्कार के दिन विद्यालय कार्यालय में जमा करवायें।

BREAKING :Punjab Cabinet on Thursday approved several key recommendations of the Sixth Punjab Finance Commission

Led by Chief Minister Capt Amarinder Singh, the Punjab Cabinet on Thursday approved several key recommendations of the Sixth Punjab Finance Commission, including compensation against various fiscal deficits. 

 Disclosing this here today an official spokesperson said that the Commission on January 29, 2021 had submitted seven recommendations to the Governor of Punjab for the year 2021-22 and the Cabinet today approved six recommendations for the year 2021-22. A recommendation regarding the continuity of distribution of 4% share of the state government's tax nil to the state government would be scrutinized by the group of ministers. 


The group of ministers will consist of Finance Minister, Local Government Minister, Rural Development and Panchayat Minister and Water Supply and Sanitation Minister. Among the key recommendations approved by the Cabinet are to continue to pay compensation to local bodies for the fiscal year 2021-22 in respect of the fiscal deficit caused by the abolition of excise duty on electricity and liquor.) Includes 16 per cent of excise duty and 10 per cent of the contract bid amount for the development of Panchayati Raj Institutions and Urban Local Bodies. 


 The Sixth Provincial Finance Commission was set up by the Punjab Government under the leadership of former Chief Secretary KR Lakhanpal through a notification issued on 3 July 2018 under Section 3 (1) of the Punjab Finance Commission Panchayats and Municipalities Act, 1994. Former Vice Chancellor of Punjabi University Patiala Dr. BS Ghuman was included as an expert member in this committee. The Financial Commissioner nominated Rural Development and Panchayats and Principal Secretary Local Government as Ex-officio Member and former Principal Secretary Science Technology and Environment Dr. Roshan Sunkaria as Member Secretary.

जालंधर में आज कोरोना बिस्फोट, 87 स्टूडेंट कोरोना पाजिटिव

जालंधर में गुरुवार को कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। एक ही दिन में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 270 लोग पॉजिटिव आ गए। इनमें 242 लोग जालंधर के रहने वाले हैं, जबकि बाकी दूसरे शहर के हैं, लेकिन इलाज जालंधर में करवा रहे हैं। इससे पहले 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6 महीने पहले का था। इस रिपोर्ट से कोरोना पर कंट्रोल का ढोल पीट रहे सेहत विभाग व जिला प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया है।
स्कूल खोलने का फैसला पड़ रहा उल्टा पंजाब सरकार ने हाल ही में सभी छोटे-बड़े स्कूल खोलने का फैसला कर दिया। जिसकी वजह से अब एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की गिनती बढ़ने लगी है। गुरुवार को भी 270 केसों में 87 स्टूडेंट शामिल हैं। माना जा रहा है कि स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए मास्क, हैंड सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस की सावधानियों का पालन नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि अब स्कूली बच्चों में कोरोना फैलने लगा है।

शास्त्री कोर्ट केस : अगली सुनवाई 16 मार्च को

शास्त्री भर्ती से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे केस की आज सुनवाई हुई । अब अगली तारीख 16 मार्च को इस केस की फिर से सुनवाई होगी।

 

TET अभ्यर्थियों के बडी़ खबर, टेट की मान्यता 7 साल से बढाकर उम्र भर

 

दिल्ली: बिहार के TET धारियों के लिए बड़ी खबर है। अब TET सर्टिफिकेट की वैधता को 7 साल से बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया गया है। बजट सत्र के 8वें दिन विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने खुद इसका ऐलान किया हैउन्होंने कहा, पिछले साल 29 अगस्त को NCTE की बैठक में इसका निर्णय लिया गया था।


लेकिन इसका लाभ 29 अक्टूबर 2020 के बाद होने वाली TET परीक्षाओं में पास अभ्यर्थियों को ही मिल पाएगा। इससे पहले जो TET परीक्षाएं हुई, उसमें जो अभ्यर्थी पास हुए हैं। उन्हें 7 साल की वैधता ही मिली है । ' पूर्व में पास अभ्यर्थियों को लेकर सरकार ने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।हालांकि पूरा मामला अभी विधि विभाग में परामर्श के लिए विचाराधीन है। 



शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा, 'कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी TET प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है।' उन्होंने कहा, पिछले साल 29 अगस्त को NCTE की बैठक में इसका निर्णय लिया गया था।लेकिन इसका लाभ 29 अक्टूबर 2020 के बाद होने वाली TET परीक्षाओं में पास अभ्यर्थियों को ही मिल पाएगा। 

इससे पहले जो TET परीक्षाएं हुई, उसमें जो अभ्यर्थी पास हुए हैं। उन्हें 7 साल की वैधता ही मिली है । ' पूर्व में पास अभ्यर्थियों को लेकर सरकार ने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।हालांकि पूरा मामला अभी विधि विभाग में परामर्श के लिए विचाराधीन है।

03 मार्च 2021

इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में 17 मार्च से छह अप्रैल तक सेना भर्ती

 

इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में 17 मार्च से छह अप्रैल तक सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के पुरुष उम्मीदवारों के लिए सैनिक सामान्य झ्यूटी और सैनिक लिपिक तथा एसकेटी के पदों के लिए भर्ती होगी।


 भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर संजीव कुमार ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने वेबसाइट के माध्यम से 13 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हीं उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 


ALSO READ 
3840 प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


हिमाचल प्रदेश, यूटी चंडीगढ़ और हरियाणा के जिन पुरुष उम्मीदवारों ने जूनियर कमीशन अधिकारी और सिपाही फार्मा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उन उम्मीदवारों को ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय संधोल, जिला मंडी में शिक्षकों की भर्ती, साक्षात्कार के माध्यम से

 

सत्र 2021-22 के लिए विशुद्ध रूप से अंशकालीन संविदात्मक आधार पर (Purely on part-time contractual basis) निम्न पदों के लिए साक्षात्कार 17-03-2021 (10:00 am.) को विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए  विद्यालय की वेबसाइट www.sandhol.kvs.ac.in या के.वि.एस. की  वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in देख सकते हैं। 
 विषय      तथा साक्षात्कार  की तिथि 
 टी.जी.टी हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, 17.03.2021

 विज्ञान, कला अध्यापक पो.आर.टी. प्राथमिक शिक्षक, कम्प्यूटर अनुदेशक 17.03.2021

 नर्स, योग, शिक्षक, सलाहकार (Counsellor) 17.03.2021


 नोट 1. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे विद्यालय की वेबसाइट से साक्षात्कार फार्म डाउनलोड करें और इसे भरने के बाद प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार के  दिन सुबह 10:00 बजे तक विद्यालय में जमा करें, 
2. अधिक संख्या में अभ्यर्थी होने पर स्क्रीनिंग टेस्ट हो सकता है, ३. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा, 4. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि साक्षात्कार के दिन covID-19 के सभी प्रोटोकाल का पालन करें ।

जेबीटी बनाम बीएड केस सरकार की देरी से फिर टला केस

राज्य सरकार की ओर से की गई देरी से जेबीटी बनाम बीएड केस फिर टल गया। हाईकोर्ट ने इस केस में 10 मार्च तक एनसीटीई से जवाब मांगा है। 16 मार्च को जेबीटी और 17 को शास्त्री की सुनवाई तय हुई है। हैरानी की बात यह है कि जेबीटी डीएलएड के धरने प्रदर्शन और दो साल से अटकी भर्तियों के बावजूद सरकारी स्तर पर इस केस को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। जेबीटी बनाम बीएड वाला यह केस बुधवार को हाईकोर्ट में लगा था। याचिकताकर्ताओं और सरकारी पक्ष के वकीलों के अलग अलग मत इसमें हैं एनसीटीई एक्ट की धारा 23 में एनसीटीई को शिक्षक भर्ती संबंधी गाइडलाइंस बनाने की शक्तियां हैं।
जून 2018 में जेबीटी के पदों पर इस शर्त के साथ एनसीटीई ने पात्र घोषित किया गया है कि यदि जेबीटी के समकक्ष योग्यता वाले टीचर न हों। लेकिन इस एक प्रावधान के कारण दो साल से पहले जेबीटी कमीशन की भर्ती अटकी और अब बैचवाइज भी सशर्त काउंसलिंग हुई है। 
ALSO READ 
3840 प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


हाईकोर्ट ने 3 मार्च को यह केस रखा था और शिक्षा विभाग ने 27 फरवरी से पहले इसमें जवाब भी दायर कर दिया था। लेकिन आज जब केस की बारी आई तो एडवोकेट जनरल आफिस ने पहले कहा कि इस केस में सारे रिप्लाई उनकी ओर से अभी फाइल नहीं हुए है। बाद में आउट ऑफ स्टेशन जाने के नाम पर अगली डेट ले ली। हालांकि कोर्ट ने एनसीटीई से इस बारे में शार्ट नोटिस पर जवाब तलब किया है। इन्हें 10 मार्च तक रिप्लाई फाइल करना होगा। महाधिवक्ता अशोक शर्मा ने बताया कि इस केस में बीएड वाले नई याचिकाएं दायर कर रहे हैं।

जेबीटी भर्ती में उमड़ी भीड़, बुलानी पडी़ पुलिस

शिक्षा विभाग द्वारा जिला बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए आयोजित कांउसिलिंग में बुधवार को प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए सैकड़ों अभ्यर्थियों की खूब भीड़ उमड़ आई। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी प्रारंभिक शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में पहुंच गए। 



सुबह के समय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों का हुजूम उमडने की वजह से वहां यातायात भी बाधित होना शुरू हो गया, जिसके बाद उपनिदेशक की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद अभ्यर्थियों को तीन लाइनों में अलग अलग बिठाया गया और बारी-बारी काउंसिलिंग के लिए कार्यालय में भेजा गया। वहां एक काउंटर लगाकर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का कार्य पूरा करवाया गया।


 अब गुरुवार को काउंसिलिंग का आखिरी दिन है। विभाग ने काउंसिलिंग में कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य किया है। उधर, शिक्षा विभाग के अधीक्षक धर्मानंद ने बताया कि जिला बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग हो रही है। यह पद बैचवाइज भरे जा रहे हैं।

उच्च शिक्षा निदेशक ने इन विषयों के लैक्चरर् न्यू को जारी किये नियुक्ति पत्र, देखें

 निदेशक भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ हमीरपुर के नामांकन पर  निम्नलिखित भूतपूर्व सैनिकों को  अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान में व्याख्याता (स्कूल-नयू ) के रूप में नियुक्त किया गया है, और विशुद्ध रूप से समेकित राशि 14500 प्रति माह + समय-समय पर सरकार द्वारा वृद्धि दी जाएगी । सभी चयनित को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी पोस्टिंग के रूप में संबंधित स्कूल में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करे.


ALSO READ 

02 मार्च 2021

नियम तैयार,सरकार की अप्रूवल का इंतजार, शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर होंगी भर्ती


शिक्षा विभाग ने जूनियर असिस्टैंट ऑफिसर लाइब्रेरियन के भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार कर वित्त विभाग को भेज दिए हैं। विभाग को अब इस मामले में सरकार की अप्रूवल का इंतजार है। इसके बाद विभाग स्कूलों में उक्त पदों की भर्ती शुरू करेगा। जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने संबंधित विभाग से जूनियर असिस्टैंट ऑफिसर लाइब्रेरियन का जॉब प्रोफाइल भी मांगा है। स्कूलों, जिला व राज्य पुस्कालय में इनका काम रहेगा, ये जानकारी वित्त विभाग ने इस प्रोफाइल में मांगी है, जिसे शिक्षा विभाग ने तैयार करदिया है। 


जल्द ही विभाग ये प्रोफाइल वित्त विभाग को भेजने जा रहा है। बताया जा रहा है सरकार ने स्कूलों में उक्त पदों की सैंक्शन भी विभाग को दे दी है। ऐसे में मामले को अप्रूवल मिलने के बाद ही विभाग इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। 


 प्रदेश सरकार ने अस्सिटैंट लाइब्रेरियन का डाइंग कैडर करने के बाद स्कूलों में इन पदों की जगह जूनियर असिस्टैंट ऑफिसर लाइब्रेरियन की भर्ती करने का फैसला लिया था। विभाग ने जूनियर असिस्टैंट लाइब्रेरियन की शैक्षणिक योग्यता को भी असिस्टैंट लाइब्रेरियन की योग्यता के मुकाबले कम किया है। 

इसके लिए विभाग ने 12वीं के साथ लाइब्रेरी का सर्टीफिकेट डिप्लोमा की शर्त रखी है। इसके अलावा विभाग ने इन नियमों में कोई प्रमोशन चैनल भी तय नहीं किया गया है। हजारों बेरोजगार डिप्लोमा होल्डर्स कर रहे नौकरी का इंतजार प्रदेश के स्कूलों में 2009 के बाद से असिस्टैंट लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में स्कूलों में असिस्टैंट लाइब्रेरियन के 1000 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं। 


ALSO READ 

 

HP TGT RECRUITMENT 2021 

 

पिछले 11 सालों से स्कूलों में असिस्टैंट लाइब्रेरियन पद न भरने के कारण इस समय प्रदेशमें लगभग 10 हजार से ज्यादाबेरोजगार इब्रेरियन हैं, जो नौकरी के इंतजार में हैं। इन पदों के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार कर अप्रूवल के लिए वित्त विभाग को भेजे गए हैं। अप्रूवल मिलने के बाद ही स्कूलों में जूनियर असिस्टैंट ऑफिसर लाइब्रेरियन की भर्ती की जाएगी।
 राजीव शर्मा, शिक्षा सचिव

जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 3192 पद

 


जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि सरकार 226 पेयजल योजनाओं में ठेकेदार के द्वारा रखे गए 989 कर्मचारियों के बदले अब पैरा पॉलिसी के तहत भर्तियां करेगी। वर्तमान में इन 226 स्कीमों पर ठेकेदारों के माध्यम से कर्मचारी काम कर रहे हैं। वह भाजपा विधायक रमेश धवाला के सवाल के जवाब दे रहे थे। धवाला का आरोप था कि आउटसोर्स पर लिए गए स्टाफ का शोषण हो रहा है।


 मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 226 स्कीमों पर कुल 989 पंप ऑपरेटर, फिटर, बेलदार, चौकीदार, इलेक्ट्रिशियन, माली, डाटा ऑपरेटर इत्यादि रखे गए हैं। 419 पंप ऑपरेटरों में से 343 पंप ऑपरेटर आईटीआई प्रशिक्षित हैं और शेष बचे 76 पंप ऑपरेटर अनुभव के आधार पर लगाए गए हैं। इसी प्रकार 32 फिटरों में से 25 फिटर आईटीआई प्रशिक्षित हैं और शेष 7 वाला के अनुभव के आधार पर लगाए गए हैं।


 इसके अलावा जल शक्ति विभाग में 716 पंप ऑपरेटर, 140 फिटर मैसर्ज शिमला क्लीनवेज द्वारा रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त 1346 बेलदार और चौकीदार भी इसी कंपनी के माध्यम से रखे गए हैं। वर्तमान में आउटसोर्स की गई योजनाओं पर विभागों करीब 14 करोड़ सालाना खर्च हो रहा है। यदि पैरा पॉलिसी के तहत यही पद भरे तो सालाना 4 करोड़ का खर्चा है और 10 करोड़ बचत होगी। यदि इन्हें अनुबंध पॉलिसी पर रखते हैं तो 10.78 करोड़ खर्चा होगा।


 इसलिए सरकार कैबिनेट में फैसला लेकर ये पद भी पैरा वर्कर पॉलिसी में भरेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जितने कर्मचारी शिमला क्लीनवेज कंपनी के माध्यम से लिये गए हैं, इन पदों को भी पैरा पॉलिसी में भरा जाएगा। मंत्री ने बताया कि सरकार ने इससे पहले 2322 पद भरने की अनुमति दे रखी है, लेकिन साथ ही वित्त विभाग ने इतने ही पद डाइंग कैडर में डालने की शर्त रखी है। ऐसा करना संभव नहीं है। 


इस बात को फिर से कैबिनेट में रखा जाएगा। विभाग में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2004-05 में 17000 पद डाइंग कैडर में डाले गए हैं। इसके कारण विभाग को चलाना वैसे ही मुश्किल हो रहा है। अब जल जीवन मिशन के शुरू हो जाने के बाद वैसे भी काम और योजनाएं बढ़ गई और जल शक्ति विभाग को और कर्मचारियों की जरूरत है।

एस एम सी शिक्षकों के लिए बनायें स्थाई पालिसी : धूमल




शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को चिट्ठी लिखकर एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थायी या अनुबंध नीति बनाने को कहा है।

 धूमल के इस पत्र की इन दिनों राज्य सचिवालय में भी चर्चा है। पत्र संख्या डीओ नंबर - पीएस/एक्ससीएम, 2021-188 में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से कहा है कि वह पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षक संघ की ओर से दी गई प्रस्तुति को संलग्न दस्तावेजों के साथ उन्हें भेज रहे हैं।


 ये खुद ही स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं। इसमें 2555 पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षकों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट सत्र में स्थायी या अनुबंध नीति बनाने की बात है। ब्यूरो

HPTGT BATCHWISE RECRUITMENT 2021:टीजीटी बैच वाइज भर्ती के लिए रोजगार कार्यालयों से करें आवेदन

 


हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षकों कमी को दूर करने के लिए टीजीटी बैच वाइज भर्ती 2021 के लिए रोजगार कार्यालयों के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। गौरतलब है हिमाचल प्रदेश में थोड़े ही दिन पहले टीजीटी के 580 पदों को बैच वाइज आधार पर भरा गया था। यह पद टीजीटी के भरे जाएंगे, इन पदों पर भर्ती के लिए वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
ALSO READ 

01 मार्च 2021

एस एम सी शिक्षकों को इसी बजट सत्र में स्थाई पालिसी की मांग

 


एस.एम.सी. शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से इसी बजट सत्र में उनके लिए स्थायी पॉलिसी लाने की मांग की है। एस.एम.सी. अध्यापक संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि भाजपा ने चुनाव से पहले से शिक्षकों से वायदा किया था कि उनके लिए स्थायी पॉलिसी लाई जाएगी। 

अब जब भाजपा सरकार सत्ता में है तो सरकार एस.एम.सी. शिक्षकों के लिए स्थायी पॉलिसी लाए। प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष पी.टी.ए., पैरा और पैट शिक्षकों की सेवाओं को नियमित किया है, ऐसे में सरकार दशकों से सेवाएं दे रहे 2555 एस.एम.सी. शिक्षकों को भी राहत दे। 


एस.एम.सी. अध्यापक संगठन के प्रदेशाध्यक्षमनोज रोंगटा का कहना है कि हाल ही में सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्तार दिया है, लेकिन अब सरकार शिक्षकों के लिए स्थायी पालिसी लाए।

'मिशन 2022' रिपीट, कांग्रेस का दांव, प्रशांत किशोर को बनाया प्रधान सलाहकार

 

• मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट करके इस नियुक्ति की जानकारी दी 

 'मिशन 2022' रिपीट के लिए पंजाब कांग्रेस ने एक ऐसा दांव खेल दिया है कि प्रदेश की सियासत में भूचाल आ जाएगा और विरोधी चारों खाने चित्त। 


क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त कर लिया है। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और खुशी जताई। 

 कैप्टन ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीतिक रणनीति बनाने में माहिर हैं और उनकी सेवाओं का फायदा अब कांग्रेस पंजाब में उठाएगी।

 पार्टी ने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है और उम्मीद है कि प्रशांत किशोर और कांग्रेस मिलकर पंजाब में बदलाव की बयार बहाएंगे, ताकि प्रदेशवासी कांग्रेस की नीतियों का फायदा उठाते रहें।

28 फ़रवरी 2021

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती में आंगनबाड़ी के लिए नियमों का पेच, एनटीटी या डीएलएड डिग्री वाले बनेंगे.....

शिमला : हिमाचल में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए शिक्षकों की नियुक्ति में अब नया पेच फंस गया है। नर्सरी और केजी को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति देने के लिए सरकार पर काफी ज्यादा दबाव है। दूसरी तरफ नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) और डीएलएड वाले भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। 

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए एनसीटीई यानी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियम आड़े आ रहे हैं। नियमों के तहत नियुक्ति के लिए एनटीटी या डीएलएड व डिग्री होनी जरूरी है। ज्यादातर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास यह डिप्लोमा नहीं है। इसके कारण विभाग यह तय ही नहीं कर पा रहा है कि भर्ती एवं पदोन्नति नियम (आरएंडपी रूल्स) में किस श्रेणी को रखे व किसे न रखे। इसको लेकर राज्य सचिवालय से लेकर शिक्षा निदेशालय तक में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। 



प्री प्राइमरी के लिए 3840 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। शिक्षा विभाग चाहता है कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने पर कोई विवाद न हो। प्रदेश सरकार ऐसे में अपने स्तर  कोई भी फैसला लेने को फिलहाल तैयार नहीं है। शिक्षा मंत्रालय के साथ मार्च में प्रस्तावित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक का विभाग को इंतजार है। केंद्र ने नई शिक्षा नीति के तहत प्री प्राइमरी सभी राज्यों के लिए अनिवार्य कर दिया है।


 ऐसे में प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि केंद्र पीएबी की बैठक में भर्ती को लेकर कोई निर्देश जारी करेगा। नियमों के तहत नियुक्ति के लिए एनटीटी वा डीएलएड होना जरूरी
प्री प्राइमरी के लिए 3840 शिक्षकों की होनी है नियुक्ति :

  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एनटीटी प्रशिक्षु कई बार मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी मांग को रख चुके हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि तीन साल की आयु के बच्चों को प्री प्राइमरी में है दाखिला देने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में काम नहीं रहेगा। इतने साल के तक ये वर्कर्स ही छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम करती रही हैं, ऐसे में इन्हें ही पढ़ाने की जिम्मेदारी स्कूलों में दी जाए। दूसरी तरफ नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कर नौकरी के इंतजार में बैठे हजारों लोग उन्हें नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस मांग को लेकर नौ मार्च को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी करेंगी।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS