HP LATEST JOBS

13 मार्च 2021

तीन साल मांग पत्र, सुनवाई शून्य,16 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे बेरोजगार

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार कला अध्यापक रोजगार की तलाश में हैं। सरकार की तरफ देख रहे इन बेरोजगारों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की ठान ली है। 16 मार्च को यह लोग शिमला में प्रदर्शन करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। 



सभी बेरोजगार कला अध्यापक सरकार द्वारा सन 2005 से 2009 तक एससीवीटी के माध्यम से कला का प्रशिक्षण लेकर अपने हक के लिए सरकार से बार- बार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी पद कला अध्यापक का नहीं भरा। 


संघ ने अरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी मंत्री, यहां तक कि प्रधानमंत्री तक से उन्होंने अपनी मांग उठाई है, लेकिन अभी तक रोजगार की दृष्टि से कोई कदम नहीं उठाया गया। इन सभी को पिछले तीन साल से मांग पत्र देते चले आए हैं, पर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। 


बेरोजगार कला अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज का कहना है कि अब हम झूठे दिलासों को सुन-सुन कर परेशान हो चुके हैं, जिसके उपरांत बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने निर्णय लिया है कि सरकार के खिलाफ 16 मार्च को एक जन आक्रोश रैली की जाएगी। राज्य कार्यकारिणी ने समस्त जिला के बेरोजगार कला अध्यापकों से अनुरोध किया है कि वे 16 मार्च मंगलवार को शिमला पहुंचे और रैली में बढ़-चढ़कर कर हिसा लें और कई सालों से बैठे बेरोजगार अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं।

चार कंपनियों में 500 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू 15 मार्च को वेतन 1.69 लाख सालाना

 

आइटीआइ शाहपुर में 15 मार्च को प्रेरणा ग्रुप, गुड़गांव कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से चार विभिन्न कंपनियों में 500 पदों के लिए युवाओं का चयन करेगी। आइटीआइ के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि इस दिन उक्त ग्रुप के अधिकारी वपी गुजरात, हिम टेक्नो फोर्ज बद्दी, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड नालागढ़ और हिमपैक बद्दी के लिए अप्रैटशिप आधार पर वांछित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं का चयन करेंगे। 

उन्होंने बताया कि वपी गुजरात कंपनी 200 पदों पर अप्रैटशिप आधार पर थ्री इयर्स डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं का चयन करेगी। इसके लिए 2018, 2019 व 2020 के पासआउट हुए युवा भाग ले सकते हैं। 


चयनित युवाओं को 1.69 लाख रुपये प्रति वर्ष वेतन मिलेगा। 


हिमम टेक्नोफोर्ज बद्दी 100 पदों पर अप्रैटशिप के आधार पर आइटीआइ से किसी भी ट्रेड में कोर्स पास युवाओं को नौकरी देगी।

 इंटरव्यू में 2018 ,2019 व 2020 में पास आउट और 2021 में अपने अंतिम एग्जाम में अपीयर होने वाले युवा भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को कंपनी 9500 प्रतिमाह वजीफा देगी। 

इसी तरह ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड , नालागढ़ भी अप्रैटशिप आधार पर 100 पद भरेगी। आइटीआइ में किसी भी ट्रेड में कोर्स पास युवा भाग ले सकते हैं।

जेबीटी,शास्त्री भाषा अध्यापकों के पदों पर बैचवाईज भर्ती की काउंसलिंग 17 मार्च को

 

जेबीटी,शास्त्री भाषा अध्यापकों के पदों पर बैचवाईज भर्ती की काउंसलिंग 17 मार्च को

जिला कॉगड़ा में अपंग उम्मीदवारों के वैच वाईज अनुबन्ध आधार पर भरे जाने वाले जेबीटी के 11पदों, भाषा अध्यापकों के 5 पदों एवं शास्त्री के 7 पदों की भर्ती के लिए, निदेशक, श्रम एवं रोजगार, विशेष रोजगार कार्यालय, हिमाचल प्रदेश शिमला से उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुये हैं, उक्त उम्मीदवारों की कॉउंसलिग दिनांक17/03/2021 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, कॉगडा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में होगी । उम्मीदवारों को डाक द्धारा काँऊसलिग पत्र भेज दिये गये हैं । इसके अतिरिक्त कौंसलिग में भाग लेने वाले उम्मीदवारा द्वारा भरा जाने वाला बायोडाटा फार्म एवं उम्मीदवारों की सूची पूर्ण जानकारी सहित उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, कागड़ा स्थित, धर्मशाला के कार्यालय की बेवसाईट पर उपलब्ध है।

प्रमाण पत्रों की सूची:-

1. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र ।

2.10+2 मूल प्रमाण पत्र ।

3 टैट पास प्रमाण पत्र ।

4. सम्बन्धित व्यवसायिक प्रमाण पत्र ।

5. रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र ।

6. हिमाचल का मूल प्रमाण पत्र ।

7. पिछडा क्षेत्र या पिछडी पंचायत सम्बन्धी प्रमाण पत्र, यदि हो तो।

8. एक हैक्टेयर से कम या भूमीहीन होने का प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

9. परिवार में सरकारी/अर्धसरकारी नौकरी में न होने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

10. 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता प्रमाण पत्र ।

11 एन०एस०एस०, एनासी0सी0, भारत स्काउट एण्ड गाईड/नैशनल स्तर तक की खेलों का प्रमाण पत्र यदि हो ।

12 वी०पी०एल० परिवार से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, यदि हो तो।

13. विधवा / तलाकशुदा/डैस्टीच्यूट/सिंगली बूमेन से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

14, एकल पुत्री/अनाथ होने का प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

15.सरकारी/अर्धसरकारी विभागों में सम्बन्धित पद का कार्य अनुभव । से 5 वर्ष तक, यदि हो ।

16.चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ ।

17. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग /आई0आरडी0मी0 सम्बन्धित प्रमाण पत्र ।

18. नवीनत्तम सत्यापित फोटो ।

19 आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित विवाहित महिला उम्मीदवार का पैत्रिक एवं वर्तमान जाति प्रमाण पत्र

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा,

काँगडा स्थित धर्मशाला।


FOR OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE

12 मार्च 2021

पहली अप्रैल से नयी शिक्षा पालिसी। स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती अलग से!

नए सत्र यानी की पहली अप्रैल से हिमाचल में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के नियम लागू होना शुरू हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की अप्रैल से अभी स्कूलों में प्री-नर्सरी शुरू हो सकती है। इसके साथ ही क्लास रूम में पढ़ाए जाने वाले नियम भी न्यू एजुकेशन पॉलिसी के ही होंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए पॉलिसी को लेकर बदलावों के प्रस्ताव रखे जाएंगे। अहम यह है कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी में 11वीं कक्षा से कालेजों तक संकाय सिस्टम खत्म होगा। दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा अगर न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होती है, तो प्राइमरी स्कूलों के लिए अलग से शिक्षक भर्ती किए जाएंगे। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकारी स्कूलों में कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षकों के 1000 पद भरने का प्रोसेस शुरू

लंबे समय से कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं को उम्मीद जगी है। जानकारी मिली है कि सरकारी स्कूलों में कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षकों के 1000 पद भरने का प्रोसेस शिक्षा विभाग ने शुरू किया है। 


विभागीय जानकारी के अनुसार, इसमें 500 पद शारीरिक शिक्षकों, जबकि 500 पद कला अध्यापकों के शामिल हैं। सचिव शिक्षा राजीव शर्मा की ओर से बीते रोज इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा है। वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद इसेअंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा। 


पिछलेे चार सालों से शिक्षा विभाग में इन दोनों श्रेणियों का एक भी पद नहीं भरा गया है। वर्ष 2017 से पहले शिक्षकों की इन श्रेणियों की भर्तियां हुई थीं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत 100 बच्चों व इससे अधिक संख्या वाले स्कूलों में ही इन पदों को भरने को लेकर गतिरोध चला हुआ था।


 विभाग का कहना है कि एक्ट में ऐसा कहीं पर भी नहीं लिखा गया है। पिछले साल शिक्षा विभाग ने कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने वित्त विभाग से स्वीकृति मांगी थी। वित्त विभाग ने आरटीई के नियमों का तर्क देते हुए इस प्रस्ताव को वापस भेज दिया था। 


सीएंडवीी अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल इस मसले को लेकर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा शुभकर्ण सिंह से मिला था। इसके अलावा सचिव शिक्षा से भी मुलाकात की गई थी। शिक्षा विभाग ने दोबारा इसका प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेज दिया है। संघ के अध्यक्ष चमन लाल ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ शिक्षा में गुणवत्ता की बात करती है। दूसरी तरफ स्कूलों में कला अध्यापक और शारीरिक शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली पड़े हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए इन पदों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करे।

Preparatory Leaves for all classes in Punjab Schools: Vijay Inder Singla

 Information and Public Relations Department, Chandigarh 


Preparatory Leaves for all classes in Punjab Schools: Vijay Inder Singla 


Chandigarh/Mohali, March 12:(Pramod Bharti)



The Department of School Education, Punjab, keeping in view the present surge in COVID-19, has declared preparatory leaves for all classes in government, government aided and private schools, said the School Education Minister, Vijay Inder Singla.


However, the teachers will continue to remain present in the schools. The students, who want to have any guidance from their teachers regarding exam preparation can come to school, added the Minister.

   The final examination in schools would be conducted offline while adhering to the COVID-19 guidelines strictly. The school have been directed that there should be no crowd in schools during examinations. The detailed directions for conducting examinations while ensuring compliance of COVID-19 guidelines would be issued by the SCERT. The schools, where students and teachers are  positive, would have to follow the guidelines issued by the health department. Moreover, the ditrections to follow the instructions issued from time to time by the centre as well as state government has also been issued, added the minister.

11 मार्च 2021

10 हजार प्राईमरी स्कूलों में एक कक्षा एक शिक्षक योजना पर काम शुरू

 


हिमाचल के 10 हजार प्राइमरी स्कूलों में एक कक्षा एक शिक्षक पर कार्य शुरू हो गया है। सरकार की पिछली बजट घोषणा को प्रारंभिक शिक्षा विभाग इस साल पूरा करने जा रहा है। पांच कक्षाओं के लिए एक व दो शिक्षको की परंपरा अब विभाग खत्म करने जा रहा है।

 बताया जा रहा है कि प्राइमरी सरकारी स्कूलों में मल्टीग्रेट टीचिंग अब नहीं होगी। शिक्षा विभाग पहले चरण में  स्वर्ण ज्ञान उदय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बन रहा है। इन स्कूलों में एक कक्षा के लिए एक ही शिक्षक दिया जाएगा। यानी कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकार के आदेशों के बाद ही विभाग मल्टीग्रेट टीचिंग परंपरा को खत्म करने जा रहा है। पहले चरण में स्वर्ण ज्ञान उदय सर्व विद्यालय का दर्जा प्राइमरी स्कूलों को ही दिया जाएगा। खास बात यह है कि जिन सौ स्कूलों को स्वर्ण ज्ञान उदय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाया जाएगा, वहां पर छात्रों को एक कक्षा के लिए एक शिक्षक तो मिलेगा हो, साथ ही ऐसे स्कूलों इंटरनेट सुविधा, खेल का मैदान और कम से कम पांच क्लासरूम भी होने चाहिए। इस योजना को पायलट योजना के तहत चलाने के लिए पहले चरण में सरकार क्लस्टर स्कूलों को ही चुना है। जहां ये विद्यालय बनेंगे, वहां पर छात्रों को संख्या भी 50 से ज्यादा होनी चाहिए। इससे कम छात्रों वाले स्कूलों को स्वर्ण ज्ञान उदय योजना के साथ नहीं जोड़ा जाएगा। 


 प्रदेश के दस हजार प्राइमरी स्कूलों में से 700 स्कूलों में ही 60 से ज्यादा छात्रों की संख्या है, बाकि करीब 9300 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जहाँ पर 50 या उससे कम छात्र पढ़ाई कर रहे है। इस नया से एमोलमेंट सरकारी स्कृतों में अभी भी प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बहुत कम है। 


बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने स्वर्ण ज्ञान उदय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय योजना को भी इसी मकसद से शुरु किया है, ताकि सरकारी स्कूल में छात्रों की एनरोलमेंट को बढ़ाया जा सके। दरअसल क्लस्टर स्कूलों में इस योजना को इसी मकसद से चलाया जा रहा है, ताकि दूसरे बच्चों को भी उन स्कूलों में दाखिले में प्रेरित किया जाए। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने दस हजार प्राइमरी स्कूलों में से से स्कूलों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में देखना अहम होगा कि किस ब्लॉक को कौन-सा स्कूल मिल पाता है।

हजारों बेरोजगारों की निगाहें प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती पर||सरकार अभी तक आर एंड पी नियम तक नहीं बना पाई

 

तीन से पांच साल तक के बच्चों को सरकारी स्कूलों में कौन पढ़ाएगा। अभी तक प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर सरकार कोई फैसला नहीं ले पाई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुए प्री नर्सरी बच्चों के दाखिले का रिकार्ड देखें, तो है 31 जनवरी तक 3840 सरकारी स्कूलों में 28430 नन्हे मुन्नों ने दाखिले लिए हैं। प्री प्राइमरी दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या तीन से चार साल तक की है। 


हैरानी है कि अब 28,430 छोटे बच्चों को स्कूलों में शिक्षा की लौ कौन जगाएगा। अभी तक सरकार ने आर एंड पी रूल्ज़ ही तैयार नहीं किए हैं। उधर विधानसभा में भी है विधायक के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने लिखित में कहा कि अभी सरकार प्री नर्सरी शिक्षकों की भर्ती पर कार्य कर रही है। 

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021 पढ़ें हर अपडेट यहाँ



अब सवाल यह उठता है कि छोटे बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के दावे कैसे सहीं होगे, जब स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे।

हिमाचल में सरकारी नौकरियों की अपडेट यहाँ देखें



 प्री नर्सरी छात्रों को अभी  जेबीटी शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं,  लेकिन जेबीटी शिक्षकों के पास पहले ही पहली से पांचवी तक की कक्षाएं होती हैं। ऐसे में जेबीटी शिक्षक उतना फोकस छोटे 'बच्चों पर नहीं कर पाएंगे। उधर, तीन साल तक के की बच्चों को खेल-खेल में कैसे की पढ़ाया जाना है, इसकी ट्रेनिंग एनटीटी शिक्षकों को दी जाती है। 

अब प्रदेश के हजारों बेराजगार युवाओं की निगाहें सरकार के प्री नर्सरी शिक्षकों के लिए तय किए जाने वाले आर एंड पी रूल्ज़ पर भी हैं। ऐसे में अहम रहेगा कि कब स्कूलों को प्री नर्सरी के अलग भी शिक्षक मिलते हैं।

विधानसभा के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, प्री प्राईमरी शिक्षक के पदों पर दें नियुक्ति

 


आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने मांगों के समर्थन में पंचायत भवन शिमला से लेकर विधानसभा तक रैली निकाली। विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें प्रदेशभर से सैकड़ों आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने भाग लिया। रैली के दौरान करीब दो घंटे तक शिमला शहर में भारी यातायात जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। सीटू के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। 



 यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला व उन्हें नौ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। अठारह हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की 37 हजार आंगनबाड़ी कर्मी हड़ताल पर रहीं। 


उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी नहीं किए तो आंदोलन तेज होगा। केवल आंगनबाड़ी कर्मियों को ही प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने की मांग की। 

हिमाचल में प्री प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती, अपडेट




उन्होंने कहा कि छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही कर रही हैं। वहीं, नई शिक्षा नीति को वापस लेने की मांग की। आरोप लगाया कि नई शिक्षा नीति में वास्तव में आइसीडीएस के निजीकरण का छिपा हुआ एजेंडा है। इससे भविष्य में आंगनबाड़ी कर्मियों को रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा। विधानसभा के बाहर प्रदर्शन को सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगत राम, यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि ने संबोधन किया। 


हिमाचल में कहाँ हो रही सरकारी भर्ती क्लिक कर पढें



  आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स के वेतन में 500 व 300 रुपये की बढ़ोतरी को मजाक करार दिया है। हरियाणा की तर्ज पर वेतन और अन्य सुविधाएं देने की मांग की। आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए तीन हजार रुपये पेंशन, दो लाख रुपये ग्रेच्युटी, मेडिकल व छुट्टियों की सुविधा लागू करने की मांग की है। सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने, मिनी आंगनबाड़ी कर्मियों को बराबर वेतन देने की मांग की है।

24 छात्र व पांच अध्यापक, कोरोना पाजिटिव

 


होशियारपुर; कोरोना के कारण मंगलवार को पांच और लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक 386 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। कोरोना के केसों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग सकते हैं और धीरे-धीरे हालात गंभीर हो रहे हैं। 


सबसे गंभीर विषय यह है कि कोरोना के स्कूलों में से पाजिटिव केस प्राप्त हो रहे हैं। इसके चलते 145 पाजिटिव केसों में 24 छात्र व पांच अध्यापक शामिल हैं। वहीं जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोनों की संख्या 18 हो गई है। 


दूसरी ओर, 20 स्कूलों में से भी 1377 सैंपल लिए गए। कुल 2834 नए सैंपल लिए गए हैं जबकि 1997 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9438 हो चुका है। यदि कुल सैंपलों की बात की जाए तो अब तक 333786 सैंपल लिए जा चुके हैं और इनमें से 3,21,518 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 


Posting Of teachers Bill 2021 , विधानसभा में पारित

 विधानसभा ने आज स्पीकर राणा केपी सिंह की अध्यक्षता में बजट सत्र में आठ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए।


पंजाब सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज एमिटी विश्वविद्यालय, पंजाब बिल, 2021, भारतीय भागीदारी (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2021 और पंजाब ब्यूरो सहित तीन बिल पेश किए। निवेश संवर्धन (संशोधन) विधेयक 2021 और विधानसभा सत्र में पारित।


उन्होंने कहा कि जेल मंत्री श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जेल (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2021 और पंजाब सहकारी समितियों (संशोधन) सहित दो प्रमुख बिलों को प्रस्तुत किया, जिन्हें विधानसभा सत्र में पारित किया गया।


इसी तरह, वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2021 प्रस्तुत किया और विधानसभा सत्र में पारित किया गया।


उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला ने पंजाब एक्साइज (संशोधन) बिल, 2021 और पंजाब एजुकेशन (Posting of Teachers in Disadvantageout Area) बिल, 2021 सहित दो महत्वपूर्ण बिल पेश किए।

The Punjab Vidhan Sabha today passed eight important bills in the budget session chaired by Speaker Rana KP Singh.

Disclosing this here today, an official spokesperson of the Punjab Government said that Industry and Commerce Minister Mr. Sundar Sham Arora presented three bills including the Amity University, Punjab Bill, 2021, the Indian Partnership (Punjab Amendments) Bill, 2021 and the Punjab Bureau of Investment Promotion (Amendment) Bill 2021 and passed in the assembly session.

He said that Jails Minister Mr. Sukhjinder Singh Randhawa presented the two key bills including the Prisons (Punjab Amendment) Bill, 2021 and the Punjab Cooperative Societies (Amendment) which were passed in assembly session.

Similarly, Finance Minister Mr. Manpreet Singh Badal presented the Punjab Fiscal Responsibility and Budget Management (Amendment) Bill 2021 and passed in the assembly session, he said.

He further said that Education and PWD Minister Mr. Vijay Indra Singla presented two significant bills including the Punjab Excise (Amendment) Bill, 2021 and the Punjab Education (Posting of Teachers in Disadvantageout Area) Bill, 2021

एसएमसी शिक्षकों का सेवा विस्तार, सरकार ने अधिसूचना जारी की

हिमाचल सरकार ने s.m.c. शिक्षकों के सेवा विस्तार के संबंध में आज अधिसूचना जारी कर दी है। s.m.c. शिक्षकों का सेवा विस्तार साल 2021 22 के लिए किया गया है ।

 




MORE ABOUT SMC TEACHER RECRUITMENT Read here

08 मार्च 2021

भाषा अध्यापकों की भर्ती, काऊंसलिंग 9 मार्च से

 

उप निदेशक प्रारंभिक  शिक्षा    जिला बिलाासपुर  सुदर्शन कुमार ने बताया कि भाषा अध्यापकों के 17 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 9, 10 व 12 मार्च तक उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में होगें।

 सामान्य वर्ग के 2003 बैच के उम्मीदवारों के तीन पद, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 2005 बैच के दो पद, अनुसूचित जाति (यूआर) के 2005 बैच के एक पद, अनुसूचित जाति (बीपीएल) के 2010 बैच के एक पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (यूआर) के 2007 बैच के दो पद, अनुसूचित जनजाति (यूआर) के 2010 बैच के एक पद, सामान्य (पूर्व सैनिक के आश्रित) के 2007 बैच के 4 पद, अनुसूचित जाति (पूर्व सैनिक के आश्रित) के 2010 बैच के दो पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (आश्रित पूर्व सैनिक) के 2010 बैच के एक पद भरे जाएंगे। 


 उप निदेशक प्रारंभिक  शिक्षा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में बैच के बाहर का कोई भी अभ्यर्थी भाग लेने के लिए योग्य नहीं होगा। 


उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर संबंधित अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग नौ मार्च, जिला कुल्लू, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, चंबा के लिए 10 मार्च व जिला ऊना, लाहुल स्पीति, सिरमौर, सोलन, शिमला, किन्नौर के लिए 12 मार्च को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, बिलासपुर कार्यालय में होगी। 
ALSO READ 
3840 प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती



 जिन अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र नहीं मिला है और वे निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हो, निर्धारित शेडयूल के अनुसार चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रशासनिक कारणों से पदों की संख्या एवं श्रेणी में बदलाव किया जा सकता है।

संघ लोक सेवा आयोग सिविल व वन सेवा के 822 पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी

 

UPSC Prelims 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए अधिसूचना कल, 4 मार्च 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की। 


 आईएएस, आईपीएस, जैसी सेवाओं के लिए कुल 822 रिक्तियों के लिए जारी किये गये यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन के आईएएस और आईएफएस के लिए संयुक्त रूप से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को किया जाएगा।




HPPSC RECRUITMENT 2021: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

 


Online Recruitment Applications (ORA) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to the following post through ORA, which shall be available on the Commission's website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc upto 02-04-2021 till 11:59 P.M. (IST) 
(by using official website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc) 
 Advt. No. :5-31-2021


 Department   : Health & Family Drug 

Post Pay Scale:  Rs. 10300-34800 

Category Wise No. of Post (s)  09 Posts {UR=6, UR Welfare, H.P Inspector +Rs. 4200 (G.P.) (EX. SM of HP (after completion of full tenure or on medical ground) =1, ST of H.P =1, OBC of H.P=1} 
 

Applications received through any other mode will not be accepted and will be rejected straightway. Essential qualification(s), eligibility conditions and examination etc., have been mentioned in the detailed advertisement and instructions for filling up online recruitment applications are available on the above referred website.



Examination Fees:- 
The detail of fees is as under:- 
 General Category/EWS{including General Physically  Disabled, i.e. Orthopedically disabled, Deaf & Dumb, Hearing impaired/ W.F.F. of HP/ Ex-Servicemen of HP relieved from Defence Services on their own request before completion of normal tenure, General wards of Ex-SM of H.P., i.e. Dependent sons, of Ex-SM of H.P. and candidates of other states (including reserved category candidates of other states):   400/- 


 S.C. of H.P./S.T. of H.P./O.B.C./BPL of H.P.JEWS (BPL) (including S.C. IS.T. /0.B.C. Ex-Servicemen of H.P.relieved from Defence Services on their own requests before completion of normal tenure and SC/ST/OBC wards of Ex-SM of H.P., i.e. Dependent sons, daughters and wives of Ex-SM). 100/- 

 Female candidates/Ex-Servicemen of H.P. (Ex- Servicemen, who are relieved from Defence Services after completion of normal tenure), Blind/Visually :No Fee


Pay Scale:- Rs. 10300-34800 +Rs. 4200/- Grade Pay (fixed contractual amount as admissible) 

Age Limit-45 years and below 





Essential Qualification(s):  Bachelor's Degree in Pharmacy or Pharmaceutical Chemistry or a post-Graduate Degree in Chemistry with pharmaceutics as essential subject of an University . 

OR Bachelor's Degree in Science or Graduate in Medicine of an University recognized . 


Desirable Qualification : Knowledge of customs, manners and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the Pradesh


बाबा बालक नाथ दियोट सिध्द में भर्ती, पढें यहाँ

 



BBN DIOTSIDH RECRUITMENT 2021

A walk in-interview for the selection of candidate to be engaged on contractual basis for Ayurvedic Chikitsalya run by Trust Baba Balak Nath Temple Deotsidh, Distt. Hamirpur HP will be held as per program below.

 Venue : office of the Sub Divisional Officer © Barsar-cum-Chairman, Trust Baba Balak Nath Temple Deotsidh at Barsar Distt. Hamirpur (HP). Date of Interview: 23-03-2021 (10.00 AM to 12.00 Noon)


Name of Post : Pharmacist
Number of posts : 01
Date of Interview : 23-03-21
Experience: 2 year 
Pay scale : 5910- 20200 +  3000 GP (8910
fixed) 


Qualification: 
1. Plus two or its equivalent from
recognized board/University
2. Successful training of at least
two year duration in Ayurvedic
Pharmacy/Diploma in Pharmacy
(Ayurvedic) Bechlor Degree in
Pharmacy (Ayurvedic) from
institution recognized by H.P.
Takniki Shiksha Board/University
recognized by H.P. Govt.

NOTE 

1. AGE : The applicant should not be below 21 years and above 45 year of age & relaxation in age as per Govt.
norms.
2. Interested candidates may appear before the selection committee with all original documents along with
the set of self attested photocopies of the same.
3. No TA/DA will be paid to the candidates for attending the interview.
4. The selection committee reserves the rights to cancel/postpone/extend to subsequent date without
assigning any reason thereof.
5. The post is purely temporary on contractual basis.
6. The applicant must be permanent resident of Himanchal Pradesh.
7. The candidate who do not possess the requisite qualification and experience need not attend the
walk-in-Interview.
8. Candidate must report within scheduled time i.e.before 10.00 am to 12.00 noon else they will not be
allowed to participate in the walk-in interview.


Read In Hindi

ट्रस्ट बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध, जिला द्वारा संचालित आयुर्वेदिक चिकत्सालय के लिए उम्मीदवार के चयन के लिए अनुबंध के आधार पर भरने के लिए साक्षात्कार हमीरपुर (एचपी ) नीचे कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

 स्थान: उप-मंडल अधिकारी का कार्यालय बडसर -कम-अध्यक्ष, ट्रस्ट बाबा बालक नाथ मंदिर बरसीसर जिला  हमीरपुर (HP)
 साक्षात्कार की तिथि: 23-03-2021 (सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे)

 


पद का नाम: फार्मासिस्ट
पदों की संख्या: 01
साक्षात्कार की तिथि: 23-03-21
अनुभव: 2 वर्ष
वेतनमान: 5910- 20200 + 3000 ग्रेड पे 
(8910 फिक्स) 



 
योग्यता:
1. प्लस दो या इसके समकक्ष से
मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय

2. कम से कम 
आयुर्वेदिक फार्मेसी मदो साल की अवधि
 / डिप्लोमा
(आयुर्वेदिक) Bechlor  डिग्री



 
ध्यान दें

1. आयु: आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मानदंड।
2. इच्छुक उम्मीदवार चयन समिति के समक्ष सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं उसी के सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी का सेट।
3. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
4. चयन समिति बिना बाद के तारीख को रद्द / स्थगित / विस्तारित करने के अधिकार सुरक्षित रखती है

5. संविदा के आधार पर पद विशुद्ध रूप से अस्थायी है।
6. आवेदक हिमांचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
7. जो उम्मीदवार अपेक्षित योग्यता और अनुभव नहीं है उन्हें इसमें भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। 

8. उम्मीदवार को निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट करना होगा यानी सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक 


07 मार्च 2021

Punjab Budget 2021: नया पे कमीशन लागू होगा, किसानों के लिए नई योजना, बुढापा पेंशन दोगुना

 Punjab Budget 2021: पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल पंजाब विधानसभा में राज्‍य के 2021-22 में कई बड़ी घोषणा की गई है। राज्‍य में बुढ़ापा पेंशन को दोगुना कर दिया गया है। बजट में किसानों के लिए नई योजना 'कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब' शुरू करने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पंजाब के प्राइमरी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। महिलाओं को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 170 करोड़ रुपये रखे गए हैं। उन्‍होंने बजट में कर्मचारियों के जिए भी बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले नए वेतन आयाेग की रिपाेर्ट लागू होगी।



महिलाओं व सरकारी प्राइमरी स्‍कूल विद्यार्थियाें को मुफ्त बस यात्रा


मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब का कर्ज 31 मार्च तक 252880 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह 2021- 22 में बढ़ कर 273703 करोड़ रुपये हो जाएगा। वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि रिसोर्स गैप इस साल ज़ीरो रहेगा यानी सरकार के पास जितने पैसे हैं उतना ही खर्च होगा। किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट में 10186 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी करने का ऐलान किया। 



मेरिट में आने वाले बच्‍चों को फीस मेें छूट, अपनी राशन कार्ड योजना शुरू की

वित्‍तमंत्री ने मेरिट में आने वाले बच्चों को फीस में छूट देने का भी ऐलान किया। उन्‍होंने अपनी राशन कार्ड योजना शुरू की। इसके तहत पांच किलो आटा मिलेगा। इसके लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट का थीम जय जवान नय किसान दिया गया है। मनरेगा के लिए 400 करोड़ रुपये रखे हैं

किसानों के लिए कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना, किसान कर्जमाफी के लिए 10186 कराेड़ रुपये

वित्‍तमंत्री ने कहा कि खराब ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने बताया कि मोहाली में रीजनल वायरोलॉजी सेंटर स्‍थापित होगा और केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।  वित्‍तमंत्री ने कहा कि राज्‍य में किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी। इसके लिए बजट में  7000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने किसानों के कर्ज माफी के लिए 10186 करोड़ रुपये रखे गए हैं। सीवरेज के पानी को साफ करके सिंचाई के लायक बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये प्रावधान किए गए हैं।

कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च तक व 31 जुलाई से पहले होगा लागू मनप्रीत बादल ने कहा , कैग ने भी कहा कि सरकार वित्तीय रिफॉर्म के पथ पर है। उन्‍हाेंने बुढापा पेंशन 1500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। पहले यह 750 रुपये प्रतिमाह थी। इसके साथ ही वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि कर्मचारशिें के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च से पहले आ जाएगी। इसे 31 जुलाई से पहले लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रावधान जट में रखा गया है। उन्‍होंने शिरोमणि अवार्ड की राशि पांच लाख से 10 लाख रुपये करने का भी ऐलान किया। 


वित्‍तमंत्री ने सरकारी स्कूलों में 6 से 12वी क्लास की छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया। युवाओं को स्मार्ट फोन देने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे हैं। वित्‍तमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के लिए 719 82 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह पिछले साल के मुकाबले 68 करोड़ ज्‍यादा है। मनरेगा के लिए 400 करोड़ रुपये रखे हैं। 50 करोड़ रुपये की लागत से छह महिला वर्किंग हॉस्टल बनेंगे। वित्‍तमंत्री बादल ने कहा कि कपूरथला के जस्सा सिंह कॉलेज के लिए सात करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया ह। राज्‍य के छह ऐतिहासिक कॉलेजों काे अपग्रेड किया जाएगा।


 पंजाब में दो नए जेल बनाने का प्रावधान किया गया है। गोइंदवाल साहिब में 2780 की क्षमता वाले सेंट्रल जेल और बठिंडा में महिला जेल बनेगा। बठिंडा में सेंट्रल जेल में एक संचार रहित क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। इसी दौरान सदन में मौजूद अकाली विधायक लोधीनंगल ने कहा कि चुनावी बजट है। इसके बाद उन्‍होंने सदन से वॉक आउट किया।


 उन्‍होंने कहा कि 15 वें वित्त कमीशन की रिपोर्ट से पंजाब को 1500 करोड़ इस साल ज्यादा मिलेंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वे वेल में आ गए और सदन से वॉक आउट कर गए। उन्‍होंने कहा मनप्रीत बादल झूठ बोल रहे हैं। वित्‍तमंत्री ने कहा कि राज्‍य में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए 50 हजार मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कलानोर में केन रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।



 उन्‍होंने कहा कि हर गांव में 400 पौधे लगेंगे। गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल प्रकाशोत्सव के लिए 223 करोड़ रुपये रखे गए हैं। अप्रवासी भारतीयों के लिए बजट में कुछ नया नहीं है। कपूरथला के पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के अंतरिक्ष थिएटर के उन्‍नयन के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में 250 स्कूल अपग्रेड होंगे। स्मार्ट स्कूलों के लिए 60 फीसदी हिस्सा लोग दे रहे हैं 40 फीसदी सरकार ने दे रही है।

Pay Commission recommendations for employees to be implemented from July 1, 2021: Manpreet Badal

Pay Commission recommendations for employees to be implemented from July 1, 2021
Chandigarh, March 8, 2021 : Punjab Finance Minister Manpreet Singh Badal has announced to implement recommendations of the Pay Commission from July 1, 2021. He said that these recommendations will be received by March 31 and will be implemented from July 1, 2021.

 

While presenting the budget in Vidhan Sabha, finance minister Manpreet Badal said that around 250 government schools will be upgraded this year.

“11,861 crore for school education and Rs 273.75 crore for mid-day meal scheme have been allotted in budget this year,” he said


While presenting the budget in Vidhan Sabha, finance minister Manpreet Badal claimed that more than 50% government schools have been made smart.

“The results were better than private schools this time,” he said.



शिक्षक समेत 500 पदों पर भर्ती, साक्षात्कार की तिथियाँ तय

 

वर्ष 2020 तक सेवानिवृत्त हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों के कोटे से विभिन्न विभागों में करीब 500 पद भरे जाएंगे। ये पद भरने के लिए सैनिक कल्याण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सूबे के 2210 पूर्व सैनिक पात्र हैं। इन्हें कॉल लेटर भी जारी किए जा रहे हैं। 17 मार्च से सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर में साक्षात्कार होंगे।



 चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी। सूबे में पूर्व सैनिकों के कोटे से लैब असिस्टेंट के पद भरने के लिए 17 और 18 मार्च को होंगे।

 साक्षात्कार आठवीं पास अभ्यर्थियों के पद भरने के लिए 19 मार्च, जेओए आईटी के पदों के लिए 20 मार्च से पांच अप्रैल तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। 

टीजीटी, जेबीटी, कला अध्यापक, शास्त्री और भाषा अध्यापकों के पद भरने के लिए 23 मार्च, जबकि क्लर्क आरक्षित वर्ग के पद भरने के लिए छह से आठ अप्रैल तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। आठवीं पास के पदों के लिए 20 जून 2020 तक सेवानिवृत्त हुए, जबकि शेष पदों के लिए 31 दिसंबर 2020 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक पात्र हैं। ऐसे पात्र 2210 पूर्व सैनिकों की सूची तैयार कर विभाग इन्हें कॉल लेटर भेज रहा है।



 विभिन्न विभागों से आने वाली पदों की मांग के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती की जाएगी। सैनिक कल्याण विभाग के ओएसडी विक्रम महाजन ने कहा कि अभ्यर्थी कोरोना नियमों का पालन करने हुए साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार 17 मार्च से आठ अप्रैल तक चलेंगे।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS