20 मार्च 2021

हिमाचल पुलिस में 1334 कांस्टेबल पदों पर भर्ती होगी जल्दी शुरू: डीजीपी

Recruitment of cops soon
  The Himachal Pradesh Police Department will soon start the recruitment process for filling 1,334 posts of con- stables and other categories. As many as 976 men and 267 women constables would be recruited, besides filling 91 posts of drivers, said DGP Sanjay Kundu. The recruit- ment process would com- mence soon, he said.

सभी विभागों में खाली पदों को भरना सरकार के लिए संभव नहीं : जय राम ठाकुर

Chief Minister Jai Ram Thakur today said it was not possible for the government to fill all vacant posts in various departments.
  He was replying to a query about vacant posts in the Health Department raised by Ram Lal Thakur and JR Kat- wal during Question Hour. "Many posts are lying vacant even in my constituency Seraj and it is not possible to fill all posts,” he said. The endeavour of the government was to fill functional posts so that better services could be provided to people. He assured the House that the posts of doctor and para- medical staff would be filled soon. 

"It is due to special incentives and untiring efforts of the government that doctors are serving even in rural and remote areas, providing quality care to the people," he said. 

Thakur said the govern- ment was laying emphasis on strengthening infrastructure and staff in the Health Department for which an enhanced budgetary allocation had also been made for the sector. Replying to a query by Vinod Kumar, Health and Family Welfare Minister Rajeev Saizal said 225 doctors had been found to be Covid positive during pandemic since last year.

Markfed Recruitment 2021: 227 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी आनलाईन आवेदन

Recruitment for 227 posts of various categories.


 Online applications are invited from Eligible candidates for the recruitment of the following categories of posts:- 

 1. Dy. Chief Account Officer:- 
No. of posts: 02 
Pay Scale : Rs. 47600/- (Initial Pay) Qualification & experience 
a) B.Com. 1st Division plus Chartered Accountant/Cost Accountant with minimum 5 year experience . 
b) Should have passed Matriculation standard examination of Punjabi 
 ii. Knowledge of MS-Office is essential.


 2. Sr. Accounts Officer:- 
No. of posts:09  
Pay Scale : Rs. 47600/- (Initial Pay) Qualification & experience 
a) B.Com. Ist Division plus Chartered Accountant with two years experience Or B.Com. Ist Division plus ICWA with two years experience 
b) i. Should have passed Matriculation standard examination of Punjabi .
 ii. Knowledge of MS-Office is essential. 

 3. Assistant Account Officer:- 
No. of posts: 08 
Pay Scale : Rs. 44900/- (Initial Pay) Qualification & experience a) M. Com with 03 year experience OR B.Com. with 09 year experience in Government cooperative institution or reputed business house. 
b) i. Should have passed Matriculation standard examination of Punjabi . 
ii. Knowledge of MS-Office is essential.

 4. Assistant Accountant:-
 No. of posts: 62 (Pay Scale : Rs. 35400/- (Initial Pay) Qualification a) B.Com. (1st Division)
 b) Should have passed Matriculation standard examination of Punjabi

  5. Assistant Sales Officer:-
No. of posts: 18 

Pay Scale : Rs. 35400/- (Initial Pay) Qualification a) i. Graduate 2nd Division with One year Diploma in Marketing from a recognized University. 
OR 
MBA 

 b)  Should have passed Matriculation standard examination of Punjabi 


6. Assistant Field Officer:-
 No. of posts: 67 
Pay Scale : Rs. 25500/- (Initial Pay) Qualification a) B.Sc. (Agriculture) 2nd Division b) i. Should have passed Matriculation standard examination of Punjabi . 

 7. Salesman:- No. of posts: 61
  Pay Scale : Rs. 19900/- (Initial Pay) Qualification a) Graduate 2 nd class 
b) i. Should have passed Matriculation standard examination of Punjabi

AGE CRITERIA FOR ALL POSTS
Candidate should be between 18-37 years as on 1.1.2021.
Relaxation in age as per notification

How to apply: 
The interested candidates will have to apply “On line application form” available at www.markfedpunjab.com meant for recruitment of the 227 posts of various categories of  Markfed. Candidates are advised to go through the Instructions carefully before filling up 
Online Application Form for recruitment of the 227 posts of various categories of Markfed at www.markfedpunjab.com. The detailed procedure for submitting an online application is given on the website under the title “user manual.


Selection process: written exam no interview
Content and Tentative Number of Questions in Written Test (for all posts except Salesman) 
Written Test will have 100 objective type questions with multiple choice answers, each carrying one mark, as per details below:- 
1. Language Proficiency (Punjabi - 10 questions + English -10 questions) = 20 questions
2. General Knowledge / Current Affairs of National & International importance = 10 questions
3. Mathematical Skill(Matric level) = 10 questions
4. Mental Ability/ Logical reasoning = 10 questions
5. Computer Basics = 10 questions
6. As per prescribed qualifications for job related = 40 questions
ii. Content and tentative Number of Questions in Written Test for post of Salesman
Written Test will have 100 objective type questions with multiple choice answers, each carrying
one mark, as per details below:-
1. General Awareness, Punjabi History & Culture, = 30 questions
 General Knowledge and Current Affairs
 (National and International)
2. Mental Ability/Logical Reasoning and = 25 questions
 Mathematical Skill (Matric level)
3. Computer Basics = 15 questions
4. Language Proficiency = 30 questions
 (Punjabi and English)



IMPORTANT DATES
Sr. No. Activity Last Date
1 Start date for ONLINE Registration of  
application form 22.03.2021 (11 AM onward) 
2 Last date for ONLINE Registration of  
application form 12.04.2021 evening (upto 5 PM) 
3 Last date for submission of fee 
(through bank challan) 16.04.2021 (during banking hours) 
4 Date of written test The date of written test will be uploaded on the website.



PPSC RECRUITMENT 2021: एसडीओ समेत अन्य पदों पर भर्ती


The Punjab Public Service Commission invites Online Application Forms from eligible Candidates for recruitment of  different pots in  the Department of Local Government, Government of Punjab.

 NAME OF POST  Assistant Corporation Engineer
Totall posts : 03 
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) Should possess B.E/B.Tech Civil from a Government recognized University or Institute. 
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 
Importantt Note: The candidates MUST possess the requisite qualification before or by 30.04.2021. 5. AGE Candidates should not be below 18 years and above 37 years of age as on 01.01.2021 (See detail in General Information for candidates).


NAME OF POST Assistant Municipal Corporation Engineer
Totall posts : 02
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) Should possess B.E/B.Tech Civil from a Government recognized University or Institute. 
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 

NAME OF POST : sub  Divisional Engineer Public health 
Totall posts : 06
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) 
Degree in civil engineering
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 

NAME OF POST : sub Divisional Engineer (Civil)
Totall posts : 15
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) 
Degree in civil engineering
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 

NAME OF POST : sub  Divisional officer ( Panchayati Raj)(Civil)
Totall posts : 23
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) 
Degree in civil engineering
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 
NAME OF POST : sub  Divisional Engineer ( water resources) civil 
Totall posts : 31
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) 
Degree in civil engineering
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 

NAME OF POST : Assistant trust Engineer 
Totall posts : 14
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:-
 (a) BE/B.TECH
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 
NAME OF POST : sub  Divisional Engineer ( Town and country planning)
Totall posts : 09
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) 
Degree in civil engineering
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 
NAME OF POST : Assistant cooperation Engineer( Local government) 
Totall posts : 21
 3. PAY SCALE: Rs. 47600/- Initial Pay.
 4. ESSENTIAL QUALIFICATIONS:- (a) 
Degree in civil engineering
 (b) Punjabi of Matric or its equivalent standard. 













19 मार्च 2021

एस एम सी शिक्षक नहीं होंगे रैगुलर: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार का एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने के लिए नीति लाने पर कोई विचार नहीं कर रही है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक विधायक विनय कुमार, किशोरी लाल, वीरभद्र सिंह और हर्षवर्धन चौहान के संयुक्त सवाल के जवाब में कही।


 शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और इसका अनुपालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने इन शिक्षकों को नियमित करने का कोई आदेश नहीं दिया है। 


उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों को 2021 तक एक्सटेंशन दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से एसएमसी शिक्षकों को नियमितीकरण को लेकर कोई आदेश नहीं आए हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने 14 अगस्त 2020 को उनकी सेवाओं को निरस्त करने के आदेश जारी किए थे। 


इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की और 24 नवंबर 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशे को निरस्त कर दिया था और 17 जुलाई 2012 की एसएमसी नीति को उद्देश्यपूर्ति के लिए उचित ठहराया था। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसी सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री को वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने से पहले इन शिक्षकों को नियमित करने की सदन में घोषणा करनी चाहिए। 



कंप्यूटरर शिक्षकों के साथ कॉमन नीति पर काम होगा सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने दोहराया कि 24 नवंबर, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेशों को निरस्त करते हुए कहा कि 2012 में जिस नीति के तहत इन एसएमसी शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती की गई थी, उन्हें जारी रखा जाए और जब तक नए आरएंडपी रूल्स नहीं बनते तब तक एसएमसी शिक्षक स्कूल में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। 

अब 2021- 22 तक सभी शिक्षकों को एक्सटेंशन दी गई है और यही नहीं सरकार ने इनके मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी भी की है। एसएमसी शिक्षकों को रेगुलर करने पर सरकार भविष्य में नीति तय कर सकती है। वर्तमान में 2255 एसएमसी शिक्षक स्कूलों में पीरियड आधार पर सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि हजारों आईटी शिक्षक आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भविष्य में सरकार इन सभी के लिए एक समान नीति लाने पर विचार कर सकती है।

31 मार्च तक स्कूल बंद पर अध्यापक आयेंगे स्कूल कोविड19 की हदायतों का पालन करते करेंगे अपने पेंडिंग काम




31 मार्च तक स्कूल बंद पर अध्यापक आयेंगे स्कूल कोविड19 की हदायतों का पालन करते करेंगे अपने पेंडिंग काम

पंजाब में क्रोना के बढ़ते मामलों को देख कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं सभी प्रकार की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर अन्य प्रकार की पाबंदियां लगाई गई है। स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन अध्यापकों को स्कूलों में आने या न आने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल पत्र जारी नहीं किया गया है। कई विश्वविद्यालयों ने भी आज पत्र जारी कर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया  है।


 सूत्रों का मानना है कि सरकार स्कूलों में अध्यापकों को बुलाने के लिए इच्छुक है क्योंकि पंजाब के शिक्षा विभाग का मिशन सत प्रतिशत को कामयाब करने के लिए अध्यापकों का स्कूलों में रहना बहुत जरूरी है अगर अध्यापक स्कूलों में रहेंगे तो वह बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकेंगे जिससे मिशन शत-प्रतिशत सफल होगा।


सरकार का ऐसा भी मानना है कि ऐसे समय में जब सभी विभागों के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर कार्यरत हैं तो अध्यापकों को भी स्कूलों में आकर बच्चों की बेहतरी के लिए  पैंडिंग काम करने चाहिए।



GNDU POSTPONED EXAMS DUE TO CORONA

 


कोरोना कारण पंजाब में सख्ती, शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया

 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कुछ और प्रतिबंधों का एलान किया है। पंजाब में 31 मार्च तक क्षणिक संस्थानों को बंद करने तथा सिनेमा हाल व मॉल की क्षमता पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं।


 कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सभी जिलों के डीसी, एसएसपी व वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान सीएम ने कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।


 कैप्टन ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मास्क पहनने का सख्ती से पालन करें और जीवन को बचाने के लिए अन्य सुरक्षा सावधानियों को अपनाएं। कैप्टन ने इस बात के भी संकेत दिए कि सर्वाधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में कुछ और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। पंजाब में सिनेमा हाल में क्षमता से 50 फीसद लोगों को ही एंट्री मिलेगी। माल में 100 अधिक व्यक्ति नहीं रह सकते।

PUNJAB CM ORDERS FRESH CURBS TO CHECK COVID SURGE, EDUCATIONAL INSTITUTIONS CLOSED TILL MARCH 31

 PUNJAB CM ORDERS FRESH CURBS TO CHECK COVID SURGE, EDUCATIONAL INSTITUTIONS CLOSED TILL MARCH 31



CINEMA HALL CAPACITY RESTRICTED TO 50%  & MALLS TO 100, CITIZENS ASKED TO KEEP VISITORS UNDER 10


IN URBAN AREAS OF 11 WORST-HIT DISTRICTS, NIGHT CURFEW & BAN IMPOSED ON SOCIAL GATHERINGS, BARRING FUNERALS/CREMATIONS/ WEDDINGS WITH 20 PERSONS


MICRO-CONTAINMENT STRATEGY BACK IN ALL DISTRICTS, TESTING TO BE RAMPED UP FURTHER TO 35000/DAY


WELL-FUNCTIONING HOSPITALS ASKED TO RESTORE COVID BEDS & SUSPEND ELECTIVE SURGERIES


Chandigarh, March 19

Clamping down heavily on the fresh Covid surge, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Friday ordered massive state-wide restrictions beginning tomorrow, with closure of educational institutions till March 31 and restrictions on cinema/mall capacities. 


All educational institutions, other than medical and nursing colleges, will remain closed till March 31, with restriction of 50% capacity in cinema halls and not more than 100 persons in a mall at any time. He appealed to the people to keep social activity in their houses to the bare minimum for the next 2 weeks to break the transmission chain. Not more than 10 visitors should be entertained in homes, he urged.


In the 11 worst-hit districts, a complete ban has been ordered on all social gatherings and related functions, except for funerals/cremations/ weddings, which will be allowed with only 20 persons in attendance. This will be enforced from Sunday. In these districts, which will remain under night curfew from 9 p.m. to 5 a.m, the Chief Minister has ordered cinemas, multiplexes, restaurants, malls etc to remain closed on Sundays, though home deliveries will be allowed subject to night curfew. Industries and essential services shall be allowed to function, but barring these, all restrictions shall be strictly enforced, the Chief Minister directed the top civic and police officials in these districts. 


Also, starting next week, one hour of silence will be observed across the state every Saturday, from 11 a.m. to 12 noon, in memory of those who lost their lives to Covid, with no vehicle to ply at this time. The Chief Minister asked the district administration to involve the general public, along with market committees, Sarpanches etc, in this initiative, which will, however, remain voluntary for them.


In the 11 worst affected districts of Ludhiana, Jalandhar, Patiala, Mohali, Amritsar, Hoshiarpur, Kapurthala, SBS Nagar, Fatehgarh Sahib, Ropar and Moga, the Chief Minister ordered restrictions on in-person public dealings in government offices, with citizens to be encouraged to visit offices only for essential services. Captain Amarinder directed officials to encourage online and virtual modes for grievance redressal, and asked concerned departments to issue necessary instructions for limiting appointments per day for registries etc. 


Though other districts will not be placed under such stringent restrictions for now, the Chief Minister ordered immediate reinforcement and strict monitoring of the strategy of micro-containment and containment zones where there are evident clusters. He made it clear that if necessary, strict curbs will also be imposed in other districts if the situation worsens and Covid protocols and norms are not adhered to be by the people.


The situation will be reviewed after two weeks, said the Chief Minister, chairing a meeting of the Covid Task Force with top officials. 


Directing health officials to ramp up testing per day to 35,000, the Chief Minister said special focus should be on super spreaders, and Government employees, teachers in educational institutions, etc. must be tested routinely. RAT testing should be stepped up along with RTPCR testing, he ordered, while directing contact tracing and contact testing to be taken up to 30 per positive person. The CPTOs must personally monitor this task, he said.


The Chief Minister also directed the Department of Medical Education & Research to immediately complete recruitment of specialists/super-specialists.






18 मार्च 2021

हिमाचल के युवाओं को सुजुकी मोटर्स में नौकरी का अवसर,


सुजुकी मोटर्स कंपनी युवाओं को नौकरी का अवसर देगी। 22 मार्च को आइटीआइ शाहपुर में कंपनी के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लेकर गुजरात में नौकरी करने का अवसर प्रदान करेंगे। 


सुबह नौ बजे लिखित परीक्षा ली जाएगी और इसमें पास युवाओं का साक्षात्कार दोपहर बाद लिया जाएगा। इसमें 18 से 23 वर्ष की आयु वर्ग के इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, टर्नर, फीटर, मशीनिस्ट, पेंटर, टूल एंड डाई मेकर, पीपीओ, एमएमबी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक और ऑटोमोबाइल- सीओई में एक या दो वर्षीय कोर्स पास कर चुके युवा भाग ले सकेंगे। 


इसके अलावा जिन युवाओं ने दसवीं की परीक्षा 50 फीसद अंक और आइटीआइ 60 फीसद अंकों के साथ 2015 से 2020 में पास की हो वह भी नौकरी के लिए किस्मत आजमा सकते हैं। 

आइटीआइइ शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 19,400 रुपये मासिक वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं देगी।

वन विभाग में आउटसोर्सिंग पर भरें जाएंगे 100 पद


राज्य विकास निगम समिति निगम के कामकाज तथा इसके राजस्व को बढ़ाने के लिए उचित कदम ज्याए जाएंगे। इसके तहत शंकुधार टिंबर और खरशु की लकड़ी के पैनल टाइल्स का निर्माण किया जाएगा।


 प्रदेश राज्य विकास निगम समिति निदेशक मंडल की त्रैमासिक बैठक विधानसभा परिसर में वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि औषधीय जड़ी-बूटियों का व्यापार किया जाएगा एवं अन्य प्रकार की योजनाओं को आरंभ कर निगम की आय में बढ़ोतरी की जाएगी। 


उन्होंनेे बताया कि कार्यालय तथा क्षेत्र में काम करने वालों की कमी को दूर करने के लिए आउटसोर्स आधार पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी, ताकि निगम के स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके तहत लगभग 100 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

प्री प्राईमरी में की जाए एनटीटी की नियुक्ति|| विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

 

प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। संघ ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाओं को शुरू किया गया है। 


नई शिक्षा नीति के तहत हर प्री नर्सरी को अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक इन कक्षाओं को पढ़ाने का कार्य जेबीटी शिक्षकों को दिया गया है। जबकि प्रदेश में सैकड़ों महिलाएं ऐसी है जिन्होंने एनटीटी का कोर्स किया है और वह इसके लिए पात्रता रखती हैं।


 राज्य अध्यक्ष गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष नीशू देवी, महामंत्री कल्पना शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि 23 साल पहले उन लोगों ने एनटीटी कोर्स किया है। 

वह बेरोजगार हैं। ऐसे में जब प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू की जा रही है तो उन्हें पढ़ाने का जिम्मा सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार बैच वाइज आधार पर एनटीटी की नियुक्तियां होती है। उन्होंने कहा कि वह किसी का हक नहीं मांग रहे हैं बल्कि इस पद के लिए पात्रता रखते हैं। करें, जैसे जेबीटी और टीजीटी में

Meritorious School Recruitment: Vacancy increased

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 9800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आनलाईन मांगे आवेदन

 

Applications are invited from eligible Indian Citizens for appointment as Junior Associate (Customer Support & Sales) in clerical cadre in State Bank of India. Candidates can apply for vacancies in one State only. Candidates can appear for the test only once under this recruitment project. The candidates applying for vacancies of a particular State, should be proficient (reading, writing, speaking and understanding) in the specfied opted local language of that State (mentioned in the undergiven vacancy table against each state/UT). The test for knowledge of specified opted local language will be conducted as a part of selection process. It will be conducted after qualifying the online main examination but before joining the Bank. Candidates who fail to qualify this test will not be orered appointment. Candidates who produce 10th or 12th standard mark sheet/ certificate evidencing having studied the specified opted local language will not be required to undergo the language test. There is no provision for Inter Circle Transfer / Inter State Transfer for Junior Associates to be recruited.


 ELIGIBILITY CRITERIA: (A) Essential Academic Qualifications: (AS ON 31.08.2019) Graduation in any discipline from a recognised University or any equivalent qualification recognised as such by the Central Governmen 



B) Age Limit: (As on 01.03.2021) Not below 20 years and not above 28 years as on 01.03.2021, 


SELECTION PROCEDURE: The selection process will consist of on-line test (preliminary & main examination) and test of specified opted local language. 

Phase-I: Preliminary Examination: Preliminary Examination (online) consisting of Objective Tests for 100 marks will be conducted online. This test would be of 1 hour duration consisting of 3 Sections as follows:
HOW TO APPLY : Candidates can apply online and no other mode of application will be accepted 

GUIDELINES FOR FILLING ONLINE APPLICATION: Candidates will be required to register themselves online through Bank's website https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers - Recruitment of Junior Associates 2019. After registration candidates are required to pay the requisite application fee through online mode by using debit card/credit card/Internet Banking. 


PAY SCALE : 11765-655/3-13730-81
5/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110- 2120/1- 30230-1310/1-31450. The starting Basic Pay is `13075.00 (`11765.00 plus two advance increments admissible to graduates. 


APPLICATIONN FEE AND INTIMATION CHARGE: (Non Refundable) Sr. No. Category Total 1. SC/ST/PWD/XS `125/- (Intimation Charges only) 2. General/OBC/EWS `750/- (App. Fee Including Intimation Charges)



ONLINE REGISTRATION OF APPLICATION AND PAYMENT OF FEES: 15.03.2021 TO 05.04.2021

17 मार्च 2021

प्रवक्ता स्कूल राजनीतिक विज्ञान का मूल्यांकन शेड्यूल स्थगित

 

HPPSC informed today to all concerned candidates that the evaluation for Lecturer (School New) Political Science which was earlier scheduled for 22-03-2021 is postponed due to administrative reasons and will now be held on 20-04-2021 as per details given below:-

HP TGT RECRUITMENT 2021: 39 और टीजीटी की होगी भर्ती,31 मार्च तक मांगी पात्र अभ्यर्थियों की डिटेल

 


शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को जल्द ही बैचवाइज आधार पर भरा जाएगा। सभी पद वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन से भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने रोजगार कार्यालयों से संबंधित अभ्यर्थियों की डिटेल 31 मार्च तक मांगी है, ताकि अभ्यार्थियों का डाटा इकट्ठा करके शिक्षा निदेशालय को भेजा जा सके। उसके बाद ही साक्षात्कार की तिथियां घोषित की जाएंगी।


 हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए मंजूरी दे दी है। ये सभी पद वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के भरे जाएंगे। 


इनमेंं सामान्य वर्ग से वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन के 18 पद, एससी वर्ग से वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन के 17 पद और एसटी वर्ग से वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन के चार पद भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने रोजगार कार्यालयों से 31 मार्च तक पात्र अभ्यर्थियों की डिटेल का ब्यौरा मांगा है, ताकि अभ्यर्थियों का डाटा कंपाइल करके शिक्षा निदेशालय को भेजा जा सके। 


उसके बाद ही साक्षात्कार की तिथियां घोषित हो पाएंगी। ऐसे में स्कूलों में खाली पड़े टीजीटी आर्ट्स के पद नए सेशन में भरने की उम्मीद है।

Training of newly appointed teachers from March 19

 Chandigarh March 17(Parmod Bharti) Training of newly appointed teachers from March 19



The four day training of 3704 newly appointed teachers in Punjab School Education Department will start from 19th March 2021.

Disclosing this here today a spokesperson of the school education department said that the training for the newly appointed teachers will be held from March 19 to March 23, 2021. Meanwhile, there will be no training on March 21. The training will start at 9 am and will continue till 4 pm which will be imparted by DMs / State Resource Persons and Resource Teachers in different districts. A complete schedule in this regard has been sent to the concerned officers and teachers.


According to the spokesperson, directions have been given to ensure compliance with the Covid-19 during the training. Newly appointed teachers have been asked to bring their appointment letter and identity proof.

प्रवक्ता स्कूल हिंदी के इन अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द

 

DOWNLOAD COMPLETE LIST HERE

16 मार्च 2021

Breaking news:हिमाचल से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के

सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत

हो गई है, हालांकि खुदकुशी की आशंका जताई जा

रही है. घटना सांसद के दिल्ली स्थित निवास स्थल

की है, जो कि दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के

नजदीक था. खुदकुशी के कारणों का फिलहाल

पता नहीं चला है, पुलिस जांच में जुटी है.



सूत्रों के मुताबिक, 62 वर्षीय सांसद ने फांसी

लगाकर आत्महत्या की है. वह काफी दिनों से

बीमार चल रहे थे. जानकारी मिली है कि सांसद

रोजाना सुबह 6 या 6.30 बजे जाग जाते थे,

लेकिन आज जब 6.30 बजे तक नही जगे तो

उनके पीए ने कंट्रोल रूम को फोन किया.

जानकारी है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ही

दरवाजा तोड़ा, तो वो कुर्सी के जरिए पंखे से लटके

मिले. उनके घर से काफी दवाएं मिली हैं.

लाहौल-स्पीति के स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में होगा बदलाव

 

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव होगा। लाहौल-स्पीति एरिया से डिमांड आने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिला के उप निदेशकों से सुझाव मांगे थे। अब सुझाव आने के बाद यह मामला प्रदेश सरकार को भेजा गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार से इसके लिए मंजूरी मिल जाएगी।


 यदि ऐसा होता है तो इन एरिया में नए सत्र से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। लाहौल-स्पीति जिले के शिक्षकों का तर्क है कि सर्दियों में यहां पर काफी ठंड पड़ती है। अन्य जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों में सर्दियों में छुट्टियां पड़ती हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में गर्मियों में छुट्टियां होती हैं। 

कठिन भौगोलिक हालात को देखते हुए लाहौल-स्पीति में भी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह शीतकालीन अवकाश देने की मांग की गई थी। इस मांग को तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कडेय के। समक्ष रखा था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षक संगठनों की राय लेने के बाद इसका प्रस्ताव तैयार किया और अब इसे प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है।

जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के चार हजार पद भरे जाएंगे


इस साल जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के चार हजार पद भरे जाएंगे। सरकार ने 30 हजार पद भरने का ऐलान किया है, जिसमें जल शक्ति विभाग में चार हजार पद भरने की घोषणा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि विभाग में लगे आउटसोर्स कर्मचारियों को पैरा फिटर व पैरा पंप आपरेटर्ज के पदों पर लगाने की मंजूरी कैबिनेट से ली जा चुकी है। अभी भी आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जो एग्रीमेंट किया गया है, उसमें वह छह घंटे ही काम करेंगे। 


सदनन में सिंचाई, जलापूर्ति एवं सफाई पर विपक्ष द्वारा लाए गए कटौती प्रस्ताव के जवाब में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए 90:10 के अनुपात में योजनाओं की स्वीकृति बहाल की है, जिसे पूर्व सरकार के समय में बंद कर दिया गया था। विपक्ष के सवालों पर मंत्री ने कहा कि सदन में एक ऐसी जमात है, जो दूसरों के कपड़े फाड़ती है, मगर वह ऐसा नहीं करेंगे।


 पूर्व सरकार ने ग्रामीण पेयजल के लिए 345 करोड़ रखे थे, जबकि उनकी सरकार ने 764 करोड़ इसके लिए दिए। सीवरेज योजनाओं के लिए कांग्रेस ने 41.19 करोड़ दिए, तो वर्तमान में 202 करोड़ दिए गए, वहीं माइनर इरिगेशन के लिए 210 करोड़ कांग्रेस सरकार में दिए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार ने 315 करोड़ का बजट तीन साल में दिया है। विदेशी प्रोजेक्टों की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि ब्रिक्स के तहत 13 टेंडर कर दिए गए हैं, जिसमें नाहन, जुब्बल, देहरा, नगरोटा, इन्दौरा, नूरपुर, थुरल, ज्वाली, द्रंग व बल्ह के लिए 330 करोड़ के टेंडर हुए हैं। एडीबी से 187 स्कीमों को मंजूरी मिली जो केवल धर्मपुर या सराज के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए हैं। एएफडी में मनाली की सीवरेज योजना के अलावा करसोग, पालमपुर, बिलासपुर, नाहन की योजनाओं को मंजूरी मिली है। जल जीवन मिशन पर महेंद्र सिंह ने दो टूक कहा कि यह प्रोजेक्ट एक साल के लिए नहीं है, बल्कि पांच साल का प्रोजेक्ट है। इसमें किसी गड़बड़ का सवाल ही पैदा नहीं होता। 


कोरोनाा से ज्यादा घातक हो सकता है जल संकट; 
  सदन में महेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में संभावित सूखे की स्थिति कोरोना से ज्यादा घातक हो सकती है। उनका कहना था कि बारिश नहीं हुई, तो आने वाले समय में परेशानी हो जाएगी, क्योंकि ब्यास नदी भी अब तो सूखने लगी है। सत्तापक्ष के बहुमत से कटौती प्रस्ताव गिर गया।

15 मार्च 2021

अयोग्य करार देने पर भी कर दी शिक्षकों की भर्ती

 

प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय में जांच के बाद अयोग्य पाए गए कुलपति को हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन प्रदेश के तीन निजी विश्वविद्यालय ने इन आदेशों की अनदेखी का आयोग के हुए फिर से अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है। शिक्षण नियामक आयोग ने जांच के बाद अयोग्य कुलपति पर सख्त कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब दोबारा यूजीसी के आदेशों को दरकिनार किया गया है। 


आयोग को जानकारी मिली है कि प्रोफेसर, असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति नियमित करने के बजाय अनुबंध और अस्थायी रूप से की है। तीन से छह महीने तक इन्हें नियुक्ति दी गई। इन्हें यूजीसी नियमों के अनुसार वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। तीन विश्वविद्यालयों में शिक्षक अयोग्य हैं।

 कई शिक्षक पीएचडी, नेट. क्वालीफाई नहीं तो कुछ को पढ़ाने का अनुभव नहीं है। आयोग द्वारा विश्वविद्यालयों में फैकल्टी की जांच के लिए गठित कमेटी की में इसका खुलासा हुआ है। सोमवार को जांच के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक में यह सामने आया है। इसमें विश्वविद्यालयों से आए रिकॉर्ड को खंगाला गया।


 आयोग ने 16 निजी विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक निजी विश्वविद्यालयों ने जो रिकॉर्ड भेजा है वह फॉरमेट के अनुसार नहीं है। प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए निजी विश्वविद्यालयों में फैकल्टी की जांच चल रही है। जांच कमेटी की पहली बैठक में सामने आया है कि 15 फीसदी शिक्षक अयोग्य हैं। रिकॉर्ड आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

NAVODAYA VIDYALAYA ADMISSION TEST SCHEDULED ON 16TH MAY 2021

 


POST CODE ,747 STAFF NURSE भर्ती का फाइनल नतीजा घोषित, देखें यहां

 

Himachal Pradesh Staff Selection Commission today declared the final result for the recruitment of 349 posts (Gen (UR)-115, Gen (EWS)-37, Gen (WEF)-03, Gen (WXSM)-32, OBC(UR)- 46, OBC (BPL)-11, OBC (WEF)-02, OBC (WXSM)-06, SC(UR)-55, SC(BPL)-11, SC(WFF)- 02, SC(WXSM)-11, ST(UR)-12, ST(BPL)-04 & ST(WXSM)-02) of Staff Nurse (on contract basis) Post Code: 747, in response to requisitions received from the Director Health Services HP, Shimla-9& the Director Medical Education & Research, HP Shimla and advertised vide advertisement No. 35-3/2019 dated 28.12.2019. In response to this advertisement, 21020 applications were received out of which 19436 applications were provisiomally admitted for written objective type screening test. The Written Objective Type Screening Test was held on 04.10.2020 in which 15558 candidates appeared and 3878 candidates remained absent. Based on the merit of Written Objective Screening Test held on 04.10.2020, 1078 candidates were called for evaluation process on government notified parameters which was conducted w.et 28.12.20 to 31.12.20, 04.01.21 to 08.01.21 and 11.01.21. The Commission has compiled the final result of 347 posts of Staff Nurse (on contract busis) Post Code: 747. The candidates bearing the following Roll Numbers have been declared successful

Teachers and students motivating people for enrollment in government schools through skits

  

Teachers and students motivating people for enrollment in government schools through skits

 

Chandigarh 15 March (Pramod Bharti)

The Punjab School Education Department is motivating the people for enrollment in government schools through skits and effective use of social media is to spread this message through out the state.



Disclosing this here today a spokesperson of the school education department said that the skits of three to five minutes were being prepared by the teachers and students.These skits provide information about the teaching standards of government schools, state-of-the-art technology being used for education in smart schools and beautiful buildings of schools. These skits are specially promoting the rising standard of English in government schools. These video clips, which are being made to motivate people to enroll their children in government schools, are being disseminated to the public through social media. According to the spokesperson, these videos are making an enormous impact on the people and their positive results are coming to light. He hoped that the enrollment during the current academic session would be higher than last year.

At the same time, teachers are going door-to-door to inspire people to enroll their kids in government schools. The Department of School Education has already constituted 'Enrollment Booster Teams' to increase enrollment in government schools for the 2021-22 session. During the last session 2020-21, the department had also launched 'Each One, Bring One' campaign. This resulted in a record 15 per cent increase in admissions in government schools from pre-primary to class XII.



--------------

बिडंबना :37 स्कूल बंद , सैंकड़ों बंद होने की कगार पर

जिला लाहौल-स्पीति के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। लोगसरकारी स्कूलों के बजाय बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। डेढ़ दशक में लाहौल घाटी के 37 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में ताला लग गया है। 

अभी भी घाटी के कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो दो से तीन विद्यार्थियों के सहारे चल रहे हैं। ऐसे में समस्या शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए भी कम नहीं है। विभाग को स्कूलों में अध्यापकों को समायोजित करने में परेशानी हो रही है। 


स्कूलों में कहीं दो विद्यार्थियों के लिए 3 तो कहीं एक विद्यार्थी के लिए 2 अध्यापक तैनात हैं। हालांकि, घाटी के करीब 40 फीसदी लोगकुल्लू-मनाली में ही अपने बचों की पढ़ाई करवाने के लिए वहीं रह रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो की संख्या में लगातार कमी चिंता का विषय बन गई है। केलांग खंड-1 में 34 प्राथमिक पाठशालाओं में 146, खंड-2 के 31 स्कूलों में 124, उदयपुर खंड में 47 पाठशालाओं में 402 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्तमान में 112 प्राथमिक विद्यालयों में 672 विद्यार्थी ही पढ़ाई कर रहे हैं।


 यानी, एक शिक्षक के जिम्मे 3 विद्यार्थी आरहे हैं। घाटी में तीन स्कूल ही ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या 20 से ज्यादा है। सरकार ने अन्य जिलों में नियम बना रखे हैं कि जहां 20 से कम विद्यार्थी हैं, उन स्कूलों को बंद करने के बारे में सोचा जा सकता है। 

शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती, आर्डर जारी

14 मार्च 2021

इसी साल लागू होगा छठा वेतन आयोग

 

हिमाचल के कर्मचारियों के लिए इसी वर्ष छठा वेतन आयोग लागू करने पर विचार किया जाएगा। संशोधित वेतनमान को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों का मामला पंजाब के साथ जुड़ा हुआ है। पंजाब सरकार ने इसे इस वर्ष पहली जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया है। हमारी सरकार पंजाब पे-कमीशन से नए वेतनमान की रिपोर्ट आने पर इस पर अध्ययन करने के बाद स्टेट रिसोर्सेज के मद्देनजर प्रदेश के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान लागू करने पर विचार करेगी। यह खुलासा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फतेहपुर रेस्ट हाउस में रविवार सुबह पत्रकारों से मुखातिब होते हुए किया। 

उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ होते हैं, जो सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में अहम रोल अदा करते हैं। ऐसे में सरकार उनकी जायज मांगों बारे हमेशा प्रतिबद्ध है। सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन साल का भाजपा सरकार का कार्यकाल कोविड संकट के बावजूद बेहतर रहा है।

 सभी विधानसभा क्षेत्रों में. इसी साल लागू... विकास की गति को समान रूप से अंजाम दिया गया। विधानसभा, लोकसभा व पंचायत, बीडीसी तथा जिला परिषद चुनावों में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पैरामीटर ऐसे होते हैं कि लोग सरकार के काम को देखकर ही अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। 


उन्होंने कहा कि जनमंच हमारी सरकार की एक अलग योजना है। 1100 नंबर पर हमने सीएम हेल्पलाइन शुरू की, जबकि कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन न तो उन्होंने इस बारे में कभी सोचा, न ही इस पर कोई अमल किया। उनकी सरकार द्वारा गृहिणी योजना व प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना के तहत दो लाख 92 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन घर-द्वार पर उपलब्ध करवाए। 


पूरे देश में हिमाचल एक ऐसा राज्य है, जिसने हर घर को गैस का चूल्हा घर-द्वार पर उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि ऊना में उनकी सरकार एक बल्क ड्रग फार्मा खोलने के लिए प्रयासरत है, जिसकी अनुमानित राशि दस हजार करोड़ है और इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है, जबकि गरीबों के लिए मौजूदा वर्ष में 12 हजार मकान देने का निर्णय लिया है। महिलाओं के लिए भी 65 वर्ष की आयु के बाद पेंशन का प्रावधान किया गया है।

प्री प्राईमरी स्कूलों में तैनात हों प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाएं


प्रदेश सरकार नई शिक्षा ला रही है, जिसमें हर सरकारी स्कूल में प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इसके लिए बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति बैचवाइज की जाए। यह अनुरोध बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ जिला कांगड़ा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किया है। 


इन अध्यापिकाओं का कहना है कि उन्होंने एक साल का नर्सरी अध्यापिका का कोर्स किया है और दो साल का डीएलएड कोर्स भी किया है, जिस कारण उन्हें बच्चों को पढ़ाने का अनुभव है। 


बेरोजगारर प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की प्रधान रेणु शर्मा व महासचिव नैना शर्मा ने कहा कि ये नर्सरी अध्यापिकाएं 15-20 वर्षों से निजी स्कूलों में बतौर अध्यापिका कार्य कर रही हैं, लेकिन उन्हें मात्र 3000 रुपए तक वेतन मिल रहा है। 
Read All update about 

यही नहीं, कोरोना काल में सरकार की गलत नीतियों के चलते उन समेत हजारों शिक्षक वेतन से वंचित रह गए हैं। यहां तक कि पूरा साल ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाते रहे, ताकि उन्हें स्कूल से न निकालें। इसी के चलते बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें प्री-प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति दी जाए।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS