01 मई 2021

पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी में नर्सों और फार्मासिस्ट की भर्ती,


Applications on prescribed proforma are invited for filling up of following vacant posts on Contractual Basis under National AIDS Control Programme in various peripheral units of Punjab State AIDS Control Society (PSACS):

Name of the Posts.  No. of Vacancies  Staff Nurse :               02 

Pharmacist:              04 


Thee interested candidates who fulfil the eligibility conditions & other criteria may submit their application by 20.05.2021 in the office of Punjab State AIDS Control Society, Prayaas Building, 4th Floor, Sector 38-B, Chandigarh on the prescribed format along with the attested copies of the certificates/testimonials and two recent passport size photographs.


 For detailed terms of reference comprising summary of the job, educational qualification, experience, place of posting, consolidated salary, format of application etc. for the above posts please visit website www.punjabsacs.punjab.gov.in.

टीजीटी भर्ती: टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल के पदों के लिए काउंसिलिंग 3 मई से

 

टीजीटी के पदों के लिए काउंसिलिंग 

जिला शिमला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में टीजीटी के पदों के लिए सोमवार को काउंसिलिंग करवाई जाएगी। यह काउंसिलिंग शारीरिक रूप से अक्षम कोटे के तहत (दृष्टि बाधित) टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल के लिए 3 मई को सुबह 10.30 बजे से होगी। 


प्रारਂभिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। विभाग ने काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल सरकार के फैसले :10 मई तक सभी कार्यालया 50% स्टाफ के साथ खुलेंगे

 


People requested to follow guidelines and stay away from rumours 

A spokesperson of the State government has contradicted the rumours regarding guidelines of the government on social media. He said that the rumours are baseless and people should strictly adhere to guidelines issued by the State Government to arrest the spread of Covid-19. 


Thee Spokesperson said that as per the guidelines all market, shops, commercial establishments including malls, gyms, sports complex, swimming pools etc. shall remain closed on Saturdays and Sundays till 10th May, 2021 except shops dealing with items of daily need such as fruits, vegetables, milk and milk products and other daily essential goods, pharmacies, etc. 

However, restaurant, dhabas, hotels would operate in accordance with the SOPs issued by the Department of Tourism and adherence to Covid-19 appropriate behaviour.


 He said that Government had also decided to restrict social gatherings during marriages etc. upto 20 persons. All the offices of Government Departments, PSUs, local bodies, autonomous bodies including H.P. Secretariat will remain closed on Saturdays and Sundays and will operate with 50 percent attendance till 10th May, 2021 except those dealing with essential services such as health, police, fire, banks, electricity, water and sanitation, public transport, telecom, etc.


 Inter-State and Intra State movement of public transport would be allowed subject to 50 percent of the seating capacity and adherence to Covid-19 appropriate behaviour and as per SOPs or orders issued by the Department of Transport. The Spokesperson said that the rumours are misleading and he requested the people to follow the guidelines issued by the government.

हिमाचल प्रदेश के सरकारी आईटीआई में 66 श्रेणियों के एक हजार पद भरने की तैयारी

 हिमाचल प्रदेश के सरकारी आईटीआई में 66 श्रेणियों के करीब एक हजार पद भरने की तैयारी शुरू हो गई है। तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने व्यवसायिक अनुदेशक, दस्तकारी अनुदेशक, ट्रेड अनुदेशक के भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2021 को अधिसूचित कर दिया गया है।



इन भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत 1015 पदों को भरा जाएगा। 18 से 45 वर्ष की आयु के लोग इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा विभाग ने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को राजपत्र में अधिसूचित कर दिया है


30 अप्रैल 2021

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने 346 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी की , आवेदन आनलाईन








PUNJAB PUBLIC SERVICE COMMISSION BARADARI GARDEN, PATIALA – 147001 WEBSITE: http://ppsc.gov.in 
The Punjab Public Service Commission invites Online Application Forms from eligible candidates for following posts in various departments of Govt. of Punjab:-


Name of the Post:   Department :  Posts

Junior Engineer : Civil PWD B&R :  210

Junior Engineer Civil : PUDA, Punjab Housing and Urban Development :05

Junior Engineer Civil : PUDA, Punjab Housing and Urban Development :27

Junior Engineer Civil:    Water Supply and Sewerage Board, Local Govt.: 53

 Section Officer  Civil:  Punjab State Warehousing Corporation, Agriculture Dept. :10

Section Officer  Electrical: Punjab State Warehousing Corporation Agriculture Deptt. 03
 Junior Engineer Electrical : Water Resource :13
 Junior Engineer Electrical.: PWD B&R 25

Registration/ Examination fee Rs. 500/- (For fee details, refer Para-10 of General Information for Candidates for each post and Public Notice Dated 29.04.2021 Published on the website of the Commission http://ppsc.gov.in

For other conditions of eligibility i.e. Educational qualifications, Age and Scale of Pay etc., see detail in the General Information for Candidates for each post uploaded on the website of Punjab Public Service Commission http://ppsc.gov.in

 Last date for filling online Application forms : 19.05.2021
Last date for depositing Online Registration fee : 26.05.2021

पंजाब में नई कोविड गाइडलाइन: अब 15 मई तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू, शाम 6 बजे से सुबह 5 तक रहेगी पाबंदी; राज्य में 24 घंटे के भीतर 130 लोगों की मौत

पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में सख्ती और बढ़ा दी है। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू की अवधि को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है। 



मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह आदेश जारी किए। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा पहले 30 अप्रैल तक नाइट कप! के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई। इसलिए नाइट कप! बढ़ाया गया और समय वही शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा।

ब्रेकिंग: मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत

 


मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक आया, जिसमें उनकी मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है...। ॐ शान्ति।' 


लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'

29 अप्रैल 2021

पे कमीशन : कर्मचारियों का इंतजार फिर लंबा

लंबे समय से नए वेतनमान का इंतजार कर रहे पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को गुरुवार को राज्य सरकार ने फिर झटका दे दिया। सरकार ने छठे वेतन आयोग का कार्यकाल 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया। सरकार के प्रसोनल विभाग की ओर से गत पहली अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन को आगे भी जारी रखते हुए छठे वेतन आयोग का कार्यकाल 31 मई तक या रिपोर्ट सौंपे जाने तक या दोनों में से जो भी पहले हो, उनके अनुसार बढ़ा दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने 31 मार्च को समाप्त हुई छह महीने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। 

सरकारी कर्मचारी पिछले पांच साल से इस आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के समय फरवरी, 2016 में वेतन आयोग का गठन किया गया था। तब सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव आरएस मान के नेतृत्व में आयोग का तीन सदस्यीय पैनल बनाया था, लेकिन इसके दो सदस्यों की नियुक्ति में ही नौ महीने का समय बीत गया और दोनों सदस्यों की नियुक्ति नवंबर, 2016 में हो सकी। 


इसके बाद आयोग अपना कामकाज शुरु कर पाता, लेकिन राज्य में सरकार बदल गई। कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में नई सरकार के सत्ता संभालने के कुछ समय बाद आरएस मान ने व्यक्तिगत कारणों से आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कैप्टन सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव जय सिंह गिल को आयोग की कमान सौंपी और आयोग ने काम करना शुरु किया।


 खास बात यह रही कि वेतनमान संशोधन रिपोर्ट के लिए आयोग का कार्यकाल लगातार बढ़ाया जाता रहा, जबकि आयोग के समक्ष अब तक वेतनमान, भत्ते, वेतन- विसंगतियों और अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों के विभिन्न संघ और अन्य समूहों की ओर से 600 से अधिक रिप्रेजेंटेशन दी जा चुकी हैं। आयोग के गठन और इसके कामकाज को लेकर कर्मचारी संगठन शुरु से ही आवाज उठाते रहे हैं। दरअसल, आयोग का गठन करने और उसके अध्यक्ष के बदलने के बाद भी राज्य सरकार ने आयोग को कोई कार्यालय स्टाफ नहीं दिया। बस, चेयरमैन और सदस्य के रूप में ही यह आयोग चलता रहा। नतीजतन प्रदेश के 3.5 लाख कर्मचारियों का डाटा कम्पाइल करने का काम कछुआ चाल से आगे बढ़ा।

28 अप्रैल 2021

कर्मचारी चयन आयोग फार्मासिस्ट,कंडक्टर व अन्य परीक्षाओं का मूल्यांकन शेड्यूल किया स्थगित

कोविड- 19 के अत्याधिक फैलाव को मध्यनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा दिनांक 29.04.2021 को निर्धारित आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड-799) 30.04.2021 को निर्धारित कडंकर (पोस्ट कोड-762) व दिनांक 04.05.2021 को निर्धारित कनिष्ठ वेतनमान आशुलिपिक (पोस्ट कोड-764) के पद हेतू 15 अंको की मूल्यांकन प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थागित कर दिया गया है।

26 अप्रैल 2021

संस्कृत महाविद्यालय में ‌शिक्षकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Himachal Adarsh Sanskrit Mahavidyalaya Jangla (Rohru) Distt-Shimla Notification of Vacancy for Recruitment of Teaching Posts 
Name of Post- 1. Asst. Professor (English) - One Post (General) 
Pay Scale: Pay Band of Rs 15600-39100 with AGP of Rs 6000

 2. Asst. Professor (Sahitya) One Post (General) 
 3. Pay Scale: Pay Band of Rs 15600-39100 with AGP of Rs 6000  

Qalification :- Essential: A Master's degree with 55% marks (or an equivalent grade in a point-scale wherever the grading system is followed) in concernedallied subject from an Indian University, or an equivalent degree from an accredited foreign university, 

ii Beside fulfilling the above qualifications, the candidate must have deared the National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC or the CSIR, or a similar test accredited by the UGC, Like SLÉT/Set) or who are or have been awarded a Ph.D. 

Degree in accordance with the University Grants Commission (Minimum Standards and Procedure for Award of M.Phil. /Ph.D. Degree) Regulations, 2009 or 2016 and their amendments from time to time as the case may be exempted from NET/SLET/SET: 

Provided, the candidates registered for the Ph.D. programme prior to July 11 ,2009, shall be governed by the provisions of the then existing Ordinances/ Bye-Laws / Regulations of the Institution awarding the degree and such Ph.D. candidates shall be exempted from the requirement of NET/SLET/SET for recruitment and appointment of Assistant Professor of equivalent positions in Universities/Colleges/Institutions subject to the fulfillment of the following conditions. 
a) The Ph.D. degree of the candidate has been awarded in regular mode: 

b) The Ph.D. thesis has been evaluated by at least two external examiners: 
c) An open Ph.D. viva voce of the candidate has been conducted:
 d) The Candidate has published two research papers from his/her Ph.D. work, out of which at least one is in a refereed j oumal: 
e) The Candidate has presented at least two papers based on his her Ph.D. work in conferences/ seminars sponsored/funded/supported by the UGC/ICSSR/CSIR or any similar agency. 

General Condidions: 1 The latest passport size photograph (2) of the candidate should be affixed on the application form. 

  The Adarsh Sanskrit Mahavidayalya reserves the right to fill up or not to fill up the post without assigning any reason. 
 3 Candidate must send three sets of their publications. If any, along with the application form. 

Candidate already in service must submit their application through proper channel. They may, however send an advance copy, but if called for interview they must produce 'No Objection Certificate5 from their employer.

 5 Candidate wil have to present themselves for the interview at their own expense. 
6 Candidate should bring all certificates in original at the time of interview. 
 7 The appoints will be the employees of Adarsh Sanskrit Mahavidayalya, Jangla (Rohro), Distt-Shimla-171214(H.P) and Govt. of India or Central Sanskrit University, New Delhi. They will govern by the provisions of the scheme as applicable from time to time. 
 8 Application containing details of academic qualifications and experience supported by self attested photocopies of orginal document along with a fee of Rs. 2000/- (Rs. 1000/- in case of SC/ST/EWS/PWD Candidated in the form of acrossed demand Draft drawn in favor of the Principal, Himachal Adarsh Sanskrit Mahavidyalaya Jangla (Rohru), Distric- Shimla, Himachal Pradesh - 171214 by Registered Post/Speed Post(ordinary Post or by hand will not be accepted). The last date of receipt of Application will be 24/05/2021. 

Application received after due date shall not be considered. The college will not be responsible for delay caused by postal or any other reasons. No correspondence regarding consideration of late application will be entertained. 9 Canvassing in any form will be disqualification.

कोरोना से पंजाब की जंग: पंजाब में संक्रमण से बिगड़े हालात; CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आर्मी से मदद मांगी, पश्चिमी कमांड ने कहा- हर संभव सहायता देंगे

 

पंजाब में कोरोना से हालत बिगड़ती जा रही है। हालात जंग जैसे होते देख मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इससे निपटने के लिए सेना से सहायता की अपील की है। भारतीय फौज की पश्चिमी कमांड ने सोमवार को अस्पतालों में मेडिकल कर्मियों की कमी की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए पंजाब को मेडिकल स्टाफ और प्रशिक्षित कर्मचारियों की सेवाओं समेत हर संभव मदद की पेशकश की है। इसके साथ ही राज्य के मौजूदा समय बंद पड़े पुराने ऑक्सीजन प्लांटों को फिर से चलाने में भी मदद की पेशकश की गई है।
पश्चिमी कमांड के GOC-इन-C लेफ्टिनेंट जनरल RP सिंह, AAVSM, VSM ने सीनियर कमांड अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रस्तावित 100 बिस्तरों वाली कोविड सुविधा को चलाने के लिए स्टाफ मुहैया करवाने की भी पेशकश की।


 यह अस्पताल उस इमारत में स्थापित करने का प्रस्ताव है जो इस मकसद के लिए CSIR की तरफ से राज्य सरकार को मुहैया करवाई गई है। तकनीकी और माहिरों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों और डॉक्टरी माहिरों के साथ समीक्षा मीटिंग में कहा कि सरकार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के द्वारा मानवीय शक्ति और ICU बैड मुहैया कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भी पहुंच कर रही है। 


लेफ्टिनेंट जनरल RP सिंह ने मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताया कि कमांड सेंटर द्वारा तकनीकी और माहिरों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि शहरी अमले की सहायती के लिए 15 प्रशिक्षित नसों को पहले ही पटियाला भेजा गया है। इसके अलावा, माहिरों को मौजूदा औद्योगिक इकाइयों में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांटों का दौरा करने के लिए भेजा जाएगा, जिससे उनकी स्थिति का जायजा लिया जा सके और उनकी बहाली के लिए हर जरूरी सहायता प्रदान की जा सके।

25 अप्रैल 2021

हिमाचल सरकार ने इन चार जिलों में लगाया कर्फ्यू

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। कांगड़ा, सोलन, सिरमौर व ऊना में बंदिशें सख्त होंगी। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीर्ष मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। कांगडा में पहले से बंदिशे लागू हैं अब तीन अन्य जिलों में भी सख्ती बढा दी है। 

हिमाचल सरकार यदि बिलासपुर ,सोलन जिले में भी रात्रि कर्फ्यू लगा देती तो पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के साथ राज्य की लगती सीमाएं सील हो जाती और कोरोना के बढ़ते मामलों में तुरंत कमी दर्ज हो सकती थी। ओक ओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। 


सरकार ने रात्रि कर्फ्यू 27 अप्रैल से 10 मई तक लगाने का निर्णय लिया है। इन जिलों में रात्रि कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान राज्य में किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। केवल आवश्यक वस्तुओं को लेकर आने वाले वाहन ही प्रदेश में दाखिल हो सकेंगे

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS