HP LATEST JOBS

15 मई 2021

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय 15 मई

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय


 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई और कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। इस वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए मंत्रिमण्डल ने पूरे प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू को 26 मई, 2021 को प्रातः 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया।


बैठक में कामगार और श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए निर्माण सामग्री से सम्बन्धित सभी दुकानों को सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को तीन घण्टे के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया।


मंत्रिमण्डल ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, क्षेत्रीय, आॅंचलिक अस्पतालों और 200 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पतालों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति प्रदान की। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि वन विभाग वन अधिकार लागू क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाएगा और वन निगम अन्य क्षेत्रों में लकड़ी उपलब्ध करवाएगा। सभी नगर निगमों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति होगी।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विवाह के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक हाॅल, टेंट हाउस, आउटसाइड कैटरिंग और डीजे/बैंड को किराये पर लेने की अनुमति नहीं होगी। विवाह कार्यक्रम केवल घरों या न्यायालय में 20 लोगों की पाबंदी के साथ ही सम्पन्न होंगे। विवाह कार्यक्रम के दौरान बारात की भी अनुमति नहीं होेगी।


मंत्रिमण्डल ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्णय लिया कि प्रत्येक मंत्री 15 दिनों की समयावधि में सम्बन्धित विभाग के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे और तीन माह के भीतर मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं का कार्यान्वयन आरम्भ करना सुनिश्चित करेंगे।


मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के 219 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की।


मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में 20 करोड़ रुपये की लागत से सी.टी. स्कैन 128 स्लाइस और एम.आर.आई. 1.5 टेस्ला मशीनों को खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की।


मंत्रिमंडल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक मंडी के मेक शिफ्ट कोविड-19 अस्पताल का निष्पादन करने वाली एंजेसी को लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में एक लेवर रूम और एक आॅपरेशन थियेटर आदि के निर्माण कार्य को शामिल करने करने के लिए कार्योतर स्वीकृति प्रदान करने का अनुमोदन किया।


बैठक में जिला मण्डी के सरत्यौला में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने और इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन का भी निर्णय लिया गया।


मंत्रिमण्डल ने आम जन की सुविधा के लिए मण्डी जिला की सुन्दरनगर तहसील के धनोटू में नए विश्राम गृह के निर्माण को स्वीकृति दी।

17 मई से सिरमौर में 17 स्थानों पर लगायी जाएगी 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन

 #coronavaccine #cowinportal #registration #youth


17 मई से सिरमौर में 17 स्थानों पर लगायी जाएगी 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन


17, 20, 24, 27 और 31 मई को ऑनलाइन पंजीकृत लोगों को ही लगेगी वैक्सीन    


नाहन 15 मई - जिला सिरमौर में 18 से 44 वर्ष की आयु वालो को वैक्सीन लगाने का कार्य सोमवार 17 मई से आरम्भ हो जायेगा | यह वैक्सीन सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को केवल cowin portal पर आनलाइन पंजीकृत लोगो को ही लगेगी | पंजीकृत व्यक्ती को मोबाईल के माध्यम से वैक्सीन लगाये जाने का मेसेज आएगा और स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन लगाने से पूर्व मेसेज की जाँच की जायेगी। इस आयु वर्ग के व्यक्ति पोर्टल पर निर्धारित तिथि के लिए अपने नज़दीकी वक्सीनेशन सेंटर का चयन कर सकते हैं। 

जिला में अब 120246 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है - डाॅ. प्रकाश दडोच

 जिला में अब 120246 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है - डाॅ. प्रकाश दडोच

बिलासपुर 15 मई - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 1 लाख 20 हजार 246 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए है। उन्होंने बताया कि उनमें से 1 लाख 10 हजार 356 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 9 हजार 619 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 223 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 6453 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं। 


नेशनल वाटर डिवेलपमेंट एजेंसी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, अप्लाई आनलाईन

 

National Water Development Agency (NWDA) is an Autonomous Organization under Ministry of Jal Shakti (D/o Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation), Government of India invites online applications from Indian Citizens for following posts for its Headquarter and various field offices located across the country.


 The details of posts, age, educational qualification and pay scale/level are given below: 


NAME OF POST : QUALIFICATIONS Junior Engineer: Diploma in Civil Engineering or equivalent from a recognised University or equivalent H
Age :18 years to 27 years

Hindi Translator Master's degree of a recognized University in Hindi with English as a compulsory or elective subject or as the medium of examination at the degree level.
Age :21 years to 30 years


Junior Accounts Officer Essential: i) Degree in Commerce from a recognized University/Institute.
 ii) Three year experience in Cash and Accounts in a Government Office/PSU/Autonomous Body/ Statutory Body. 
Age :21 years to 30 years

Upper Division Clerk 
Essential:  Degree of a recognized University. 
Age :18 years to 27 years

Stenographer Grade - II 

Essential: 12th Class passed from a recognized Board/University. Skill(Shorthand) Test (on Computer) at the speed of 80 wpm.
Age :18 years to 27 years


 Lower Division Clerk i) 12th Class passed from a recognized Board; and
  ii) A typing speed of 35 w.p.m. in English or 30 w.p.m. in Hindi on computer.
Age :18 years to 27 years

 important dates: Commencement of online registration on website 10.05.2021 Last date of submission of online application 25.06.2021 

Conduct of CBT (Computer Based Test) Will be notified later on website. A


Application fees: Rs.840/- (Rupees Eight Hundred and Forty only) for General & OBC category and Rs.500/- (Rupees Five Hundred only) for SC, ST, Women, EWS and PWD 

How to apply
Eligible and desirous candidates may apply through online mode only up to Midnight, 25.06.2021 by visiting the NWDA’s web site www.nwda.gov.in 


Selection Criteria (i)
 For the posts of Junior Engineer, Hindi Translator, Junior Accounts Officer and UDC the selection will be made through a competitive Computer Based online Test.

 (ii) For the posts of Stenographer Gr-II and LDC the selection will be made through a competitive Computer Based online Test and Skill Test (Shorthand/Typing) 

 (iii) Qualified candidates in online examination test on merit basis will be called for Shorthand/Typing Test (Qualifying only) for post mentioned at Sl. No.5 & 6. Typing Test will be conducted in English or Hindi on computer only.


TO apply ONLINE and download Official notification click http://www.nwda.gov.in


उचित मूल्य की दुकानों में सम्पर्क एवं नकदी रहित खाद्य सामग्री वितरित करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी

 

उचित मूल्य की दुकानों में सम्पर्क एवं नकदी रहित खाद्य सामग्री वितरित करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री, राजिन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित बैठक में उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राजिन्द्र गर्ग ने विभागीय अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सभी उचित मूल्यों की दुकानों में आई.आर.आई.एस. सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए विभाग द्वारा जारी ई.ओ.आई. में छ: पार्टियों ने भाग लिया है। 


खाद्य आपूर्ति मन्त्री ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को तुरन्त निपटाया जाए तथा उचित मूल्य की दुकानों में आई.आर.आई.एस. व्यवस्था यथाशीघ्र शुरू की जाए। उन्होंने बायोमेट्रिक प्रणाली से वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी उचित मूल्य की दुकानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से इस माह 75.80 प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किए गए है।


 उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक प्रणाली से खाद्यान्नों का वितरण एक सुरक्षित उपाय है, जिसमें प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों एवं पी.ओ.एस. मशीन को सैनिटाइज करने के पश्चात ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला नियन्त्रकों की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई हैं तथा जिला नियन्त्रक एवं निरीक्षक उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण कर रहे हैं। जो भी उचित मूल्य की दुकानधारक मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण के लिए आधार ओ.टी.पी. व्यवस्था को भी तुरन्त लागू किया जाए ताकि उपभोक्ता इस व्यवस्था से मशीन के सम्पर्क में आए बिना खाद्यान्न प्राप्त कर सके। इसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।



 उन्होंने कहा कि ओ.टी.पी. से खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है तथा आज 240 उपभोक्ता आधार ओ.टी.पी. के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकानों से दोनों माध्यमों, बायोमेट्रिक प्रणाली एवं आधार ओ.टी.पी. से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है परन्तु मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सभी उचित मूल्य की दुकानों द्वारा यथावत की जाएगी ताकि पैसे के लेन-देन या खाद्यान्नों के वितरण के समय संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। राजिन्द्र गर्ग ने यह निर्देश भी दिए कि नकदी रहित सुविधा को भी अबिलम्ब शुरू किया जाए ताकि राशन वितरण में वायरस से संक्रमण की संभावना न रहे।


 उन्होनें सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जब तक नकदी रहित तथा आई.आर.आई.एस. की सुविधा पी.ओ.एस. मशीन में उपलब्ध नहीं होती, तब तक बायोमेट्रिक या आधार ओ.टी.पी. से खाद्यान्न प्राप्त करने से न डरें तथा हाथों को धोकर तथा सैनिटाइज करके बिना झिझक उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करें। बैठक में निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले रामकुमार गौतम और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

BIG BREAKING : हिमाचल प्रदेश में 26 मई तक बढा कोरोना कर्फ्यू


हिमाचल सरकार ने करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में करोना करफ्यू को 26 मई तक बढ़ा दिया है।


हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज (शनिवार) इस का निर्णय लिया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि हिमाचल में 6 मई से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे आज बढ़ा दिया गया है.


  कोरोना अपडेट हिमाचल जिला वाइज

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोविङ-19 की अपेक्षित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति के अध्ययन के लिए पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है और अगले तीन-चार माह में इस आयुवर्ग के अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली इस लहर से केवल बच्चे ही प्रभावित हो सकते है, जिससे निपटने के लिए सरकार ने इस पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यह फोर्स समय-समय पर उचित परामर्श प्रदान करने के अलावा विभिन्न पीआईसीयू, एम-एनआईसीयू, एसएनसीयू, एनबीएसयू आदि में आधारभूत ढांचे की उपलब्धता का अध्ययन करेगी। उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यकम मशीनरी यंत्र और श्रमशक्ति प्रदान करने के लिए उपयुक्त योजना भी तैयार करेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपना रही है और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है।

तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय

 अपेक्षित तीसरी लहर से निपटने के लिए टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोविङ-19 की अपेक्षित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति के अध्ययन के लिए पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है और अगले तीन-चार माह में इस आयुवर्ग के अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली इस लहर से केवल बच्चे ही प्रभावित हो सकते है, जिससे निपटने के लिए सरकार ने इस पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यह फोर्स समय-समय पर उचित परामर्श प्रदान करने के अलावा विभिन्न पीआईसीयू, एम-एनआईसीयू, एसएनसीयू, एनबीएसयू आदि में आधारभूत ढांचे की उपलब्धता का अध्ययन करेगी। उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यकम मशीनरी यंत्र और श्रमशक्ति प्रदान करने के लिए उपयुक्त योजना भी तैयार करेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपना रही है और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है।


स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना की अवधि 180 दिन और आगे बढ़ाई

स्वास्थ्य कर्मियों  के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना की अवधि 180 दिन और आगे बढ़ाई


स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना 30 मार्च, 2020 से लागू की गई है। जिसका उद्देश्य कोविड-19 की स्थितियों के कारण किसी भी विपरित परिस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 



उन्होंनेे बताया कि यह योजना देश भर के 22.12 लाख स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को 50 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर प्रदान करने के लिए है। इस योजना में उन सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल और निजी स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया हैं, जो सीधे तौर पर कोविड मरीजों के संपर्क में आते है और कोरोना मरीजों की देखभाल में अपनी सेवाएं दे रहे है, जिन्हें इन मरीजों से सीधे प्रभावित होने का खतरा हो सकता है। 



प्रवक्ताा ने बताया कि यह योजना न्यू इंडिया बीमा कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले यह योजना 24 अप्रैल, 2021 तक प्रभावी थी और अब इस बीमा योजना को 180 दिनों की अवधि के लिए और आगे बढ़ दिया गया है, ताकि स्वास्थ्य कर्मियों के आश्रितों को सुरक्षा प्रदान करना जारी रखा जा सके। यह योजना कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के आश्रितों को राहत प्रदान करने में सक्षम है। 



इसस योजना के अन्तर्गत निजी अस्पताल के कर्मचारी, स्वयंसेवी/स्थानीय शहरी निकाय/अनुबंध/दैनिक वेतन/तदर्थ आउटसोर्स आधार पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी जो विभिन्न राज्यों या केंद्र सरकार के अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे है, एम्स और आईएनआई/केंद्रीय मंत्रालयों के अस्पतालों के कर्मचारी, जो विशेष रूप से कोरोना मरीजों की देखभाल में अपनी सेवाएं दे रहे है, को इस योजना में कवर किया गया है। राज्य सरकार ने योजना के अन्तर्गत अपना दावा प्रस्तुत करने के लिए निदेशक, स्वास्थ्य सेवा हिमाचल प्रदेश को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है।

14 मई 2021

मंत्रिमंडल की महत्‍वपूर्ण बैठक आज कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला

 


हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्‍वपूर्ण बैठक शिमला  में होगी। कैबिनेट में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। संभावना जताई जा रहा है कि सरकार 25 मई तक कर्फ्यू बढ़ा सकती है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे हैं।

कोरोना वायरस एक जीव है और इसे जीने का अधिकार : पूर्व मुख्यमंत्री रावत

 

जहां पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की वजह से हर रोज मौतें हो रही हैं वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक ऐसा बयान दिया जिससे हलचल मच गई है। 


 कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक अजीबोगरीब बयान दिया हैै

 त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस एक जीव है और इसे जीने का अधिकार भी है। उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आर्मी पब्लिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी व अन्य पदों पर भर्ती , जल्दी करें आवेदन 20 मई तक


Army public school , Kapurthala invites applications for the recruitment of PGT ,TGT ,PRT and various posts as given below .Interested and eligible candidates can apply for these posts after reading all qualification details.

Highlights of the posts

S.No.     Post 
1. PGT:- English, Economics, History, Pol. Sci, Commerce, Mathematics, Comp. Science, Physical Education, Physics, Chemistry, Biology. 
Qualification: Must be a post-graduate with the subject in which employment is sought with B.Ed with minimum 50% marks in each.

2. TGT: - Science, Mathematics. 
Qualification: Graduate with the subject in which employment is sought with B.Ed with minimum 50% marks in each subject

3. Counselor 
Qualification: Graduate with Psychology with a Certificate or
Diploma in Counselling with minimum experience of three years as Wellness Teacher/Counsellor.

4. Special Educator 
Qualification: Graduation with B.Ed. (Special Education) or B.Ed General with one year Diploma in Special Education
5. Librarian 
Qualification: B.Lib. Science or Graduate with diploma in Library Science from a recognized institute and computer
literate with minimum three years experience.
6. PRT (Sanskrit) 
Qualification: Graduate with B.Ed with minimum 50% marks in each.

7. Accountant (ESM only) 
Qualification: Commerce Graduate or fifteen years service as a derk in the Defence Services. 
Basic computer application course of Army/Diploma in Computer Applications of not less than one year
duration.

 8. LDC (ESM only)
Qualification: Graduate or ten year of service as a clerk.
(b) Knowledge of Computer MS Office (Speed
12000 key depression per hour). (c) Basic
knowledge of accounting. Up to 55 Yrs of age.

Selection Process.
Age Limit: Below 40 years for fresh Candidates & below 57 years for experienced Candidates (including ESM).
Salary as per AWES rules & regulations.
Last date for submission of application form is 20 May 2021 along with attested copies of certificates. Application by e-mail will not be accepted. Incomplete application will not be accepted.


•Only shortlisted candidates will be called for interview.
The interviews for the above vacancies will be held in the month of May
June 2021. 

Test for Computer Proficiency and teaching will be followed by Interview.

• Preference will be given to CSB & CTET qualified candidates.
How to Apply. Application form is available in the school office  for Rs.100-or same may also be downloaded from the school website (www.apskpt.in) and submitted in school along with the requisite fees in the form of bank draft in favour of Army Public School,Kapurthala payable at Kapurthala.





आईआईटी मंडी में 43 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

IIT MANDI RECRUITMENT 2021 IIT MANDI INVITES ONLINE APPLICATIONS FOR THE RECRUITMENT OF FOLLOWING POSTS. Intersted candidates can apply online after reading all qualification details which are given in Official notification. DOWNLOAD Official notification below
Download official notification here

हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन आफलाइन

 

हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद का नाम: जूनियर ड्फ्टसमैन
पदों की संख्या: 01
योग्यता : 10+2 पास , डिप्लोमा


पद का नाम: जूनियर इंजीनियर (सिविल)
पदों की संख्या: 01
योग्यता : 10th पास , डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग


पद का नाम: जूनियर इंजीनियर( मकैनिकल)
पदों की संख्या: 01
योग्यता : 10th पास , डिप्लोमा इन मकैनिकल  इंजीनियरिंग

उम्र : 18 से 45 वर्ष

The detailed information in this regard can be viewed on HPSEBL website www.hpseb.in 


The applicant should not be less than 18 years and not more than 45 years as on the last date of receipt of application provided that the age is relax able in accordance with the instructions issued by the H.P. Government from time to time. . 


How to apply: 
The application form as par performa complete in al respect must reach in the office of Chief Engineer (PCA) HPSEBL Vidyut Bhawan Kumar House, Shimia - 171004 on or before 10.06.2021 for normal area and 20.06.2021 for trbal area candidate (Residing in Tribal & difficult area) •

 No application shall be entertained after the due date.
Official website : www.hpseb.in
 


प्रदेश सरकार शहरी स्थानीय निकायों के सफाई कर्मचारियों को प्रदान करेगी 2000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि

 


शहरी क्षेत्रों में उचित साफ-सफाई बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाले शहरी स्थानीय निकायों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को अप्रैल, मई तथा जून, 2021 के लिए प्रतिमाह 2000 रुपये की  प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह घोषणा आज यहां शिमला से शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए की।

मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से उनके संबंधित क्षेत्रों में कोविड-19 वायरस के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों के साथ निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने का आग्रह किया ताकि उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श तथा उपचार प्राप्त ह व उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि लोग स्वयं अपनी जांच करवाने के लिए आगे आएं, क्योंकि ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में जाने में देरी के कारण स्थिति बिगड़ती है तथा मृत्यु की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है।


 उन्होंने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आने के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से इस महामारीको फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय बनाने का भी आग्रह किया।

जय राम ठाकुर ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि न केवल अपने संबंधित क्षेत्रों के लोगों को समय-समय पर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करने के प्रेरित करें, बल्कि यह भी सुनिश्चित

करें कि कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु होने पर प्रोटोकॉल के अनुसार मृतक व्यक्ति का अन्तिम संस्कार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निकटतम स्वास्थ्य संस्थानों को पीपीई किट प्रदान करने पर भी विचार कर रही है ताकि वे लोगों को पीपीई किट प्रदान कर सकें और प्रोटोकॉल के अनुसार अतिम संस्कार किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस संकट के समय में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएं।



 उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी न आए, इसके लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए तथा उन्हें प्रदेश में रहने के लिए परित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को देश के अन्य भागों से उनके संबंधित क्षेत्रों में आने वाले लोगों पर भी निगरानी रखनी चाहिए। 



उन्होंने कहा कि यदि ऐसे व्यक्तियों में कोई लक्षण हैं तो उन्हें आरटी-पीसीआर जांच करवाने और कम से कम 10 दिनों के लिए होमक्वारंटीन में रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों को फेस मास्क, हैंडसेनिटाइजर तथा फूड किट वितरित करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को उचित सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जने चाहिए ताकि वे संक्रमित न हों।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इस वायरस क संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिस कारण शहरी स्थानीय निकायों के लिए इस वायरस को रोकने के लिए रणनीति तैयार करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी ने विश्व की आर्थिकी को बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाना सबसे महत्वपूर्णहै। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में कोरोना कफ्यू लागू किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण प्रक्रिया भी सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण इस माह की 17तारीख से आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा तथा लोगों को टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस अभियान को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का प्रदेश के शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के लिए अपना समय देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों का व्यक्तिगत तौर पर दौरा किया है। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों को अंतिम संस्कार करने में मृतक व्यक्ति के परिवार सदस्यों की सहायता करने के लिए भी आगे आना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य वन निगम को मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी प्रदान करने का आग्रह किया।

प्रधान सचिव शहरी विकास रजनीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपने संबंधित क्षेत्रों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रभावी तथा सक्रिय रूप से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी उचित साफ सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं तथा विभाग के सफाई कर्मचारियों द्वारा शहरी स्थानीय निकायों में डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना का भी प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर रही है।

निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा वर्चुअल बैठक का संचालन किया।

नगर निगमों के महापोर तथा उप महापौर, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षद, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा आयुक्त ने वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में भाग लिया और इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। उन्होंने इस वायरस की चेन को प्रभावी रूप से तोड़ने के लिए कोरोना कम्यू की अवधि को कम से कम एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. आर.एन. बत्ता अन्य गणमान्यों सहित इस अवसर पर शिमला में उपस्थित थे।


बिलासपुर जिला में जो भी दुकानदार /रेस्टोरेंट/ एजेंसीज आवश्यक वस्तुओं की फ्री होम डिलीवरी के लिए करें आवेदन



बिलासपुर जिला में जो भी दुकानदार /रेस्टोरेंट/ एजेंसीज आवश्यक वस्तुओं की फ्री होम डिलीवरी के इच्छुक है वो दिए गए निर्धारित प्रपत्र को भर कर सम्बंधित उपमंडल दंडाधिकारी (SDMs ) के कार्यालय में या दिए गए ईमेल एड्रेस पर सूचित कर सकते हैं i इच्छुक दुकानदारों की जानकारी जिला प्रशाशन के फेसबुक पेज www.facebook.com/DCBilaspurHP व वेबसाइट www.hpbilaspur.nic.in पर आम जनमानस की जानकारी हेतु साझा किया जायेगा | 


e-mail address: 

1. SDM Sadar: sdms-bil-hp@nic.in

2. SDM Ghumarwin: sdmghu-bil-hp@nic.in

3. SDM Jhandutta: sdm-jhd-hp@gov.in

4. SDM Naina Devi ji: sdmsnd-bil-hp@nic.in



हमीरपुर उपमंडल में कई और मकान बनाए कंटेनमेंट जोन


हमीरपुर उपमंडल में कई और मकान बनाए कंटेनमेंट जोन

हमीरपुर 12 मई। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा नगर परिषद हमीरपुर में कई मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इसके आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

 मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए ये मकान ग्राम पंचायत नाडसीं, पंधेड़, गसोता, भटेड़, बराड़ा, सराहकड़, काले अंब, दिम्मी, बलोह, पटनौण, पुरली, डुग्घा, बधानी, कंजयाण, कोट लांगसा, ढनवान, जंदड़ू, बजूरी, चंगेर, बस्सी झनियारा, दड़ूही, अणु, कुठेड़ा, अमरोह, मति टीहरा, सासन, खियाह लोहाखरियां, टिक्कर डिडवीं, ग्राम पंचायत ताल और नगर परिषद हमीरपुर में हैं।

-0-

मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए परिवार वालों के साथ वक्त बिताएं: डाॅ0 प्रकाश दरोच

 मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए परिवार वालों के साथ वक्त बिताएं: डाॅ0 प्रकाश दरोच

बिलासपुर 12 अप्रैल - मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि कोविड-19 के मरीज ज्यादा बढने की बजह से आम जनता को मानसिक समस्याएं झेलनी पड रही है। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं ताकि हम अपने आप को स्वस्थ रख सकें।  

उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थिति में लोगों का पूरा माहौल बदल जाता है जैसे स्कूल नहीं जाना है, बाहर नहीं जाना है रिश्तेदारी में नहीं जाना है और दिन भर कोरोना वायरस की ही खबरें देखनी है इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर पडना स्वाभाविक है लोगों को परेशान करने वाली 3 वजहें हैं एक तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर, दूसरा नौकरी और कारोबार को लेकर अनिश्चितता और तीसरा लाॅकडाउन होने का डर। ऐसी स्थिति में स्ट्रेस बढना लाजमी है।

उन्होंने बताया कि सामान्य स्ट्रेस तो हमारे लिए अच्छा है इससे आगे बढने के लिए प्रोत्साहन मिलता है लेकिन ज्यादा स्ट्रेस, डिस्ट्रेस बन जाता है यह तब होता है जब हमें कोई रास्ता नहीं दिखता, घबराहट होती है, ऊर्जाहीन महसूस होता है बीमारी की वजह से तनाव में है। तनाव का असर शरीर दिमाग, भावनाओं और व्यवहार पर पडता है हर किसी पर अलग-2 असर होता है।

उन्होंने बताया कि बार-2 सिरदर्द, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, थकान, ब्लड प्रैशर में उतार चढाव, गुस्सा, डर, चिडचिडापन, उदासी और उलझन हो सकती है। बार-बार बुरे ख्याल आना, जैसे मेरे काम धन्धे का क्या होगा, परिवार कैसा चलेगा, मुझे कोरोना वायरस हो गया तो क्या करेगें, गलत और सही समझ ना आना, ध्यान नहीं लगा पाना। ऐसे लोग जो शराब, तंबाकू, सिगरेट का सेवन ज्यादा करने लगते हैं कोई ज्यादा टीवी देखने लगता है, कोई चीखने चिल्लाने लगता है तो कोई चुपी साध लेता है।

उन्होंने बताया कि खुद को मानसिक रुप से मजबूत करना जरुरी है आपको ध्यान रखना है कि सब कुछ फिर से ठीक होगा और पूरी दूनिया इस कोशिश में जुटी हुई है, चरणबद्ध तरीके से कोरोना टीके लग रहें है बस धैर्य के साथ इंतजार करें अच्छें दिन जल्दी ही आ जाएंगे। अपने रिस्तों को मजबूत करें छोटी-छोटी बातों का बुरा न माने, एक दूसरे से बात करें और सदस्यों का ख्याल रखें निगेटिव बातों पर चर्चा कम करें। कोरोना से जुडी ज्यादा खबरें ना देखें और ना ही सुने, आपको जितनी जानकारी चाहिए आप पहले से ही जान चुके हैं। कहीं से भी ज्यादा जानकारी एकत्र करने का प्रयास छोडें क्योंकि ये आपकी मानसिक स्थिति को और ज्यादा कमजोर करेगा। अपनी दिनचर्या को बनाए रखें, इससे हमें एक उदेश्य मिलता है और सामान्य महसूस होता है हमेशा की तरह समय पर सोना, जागना, खाना पीना और व्यायाम करें। एक महत्वपूर्ण तरीका यह भी है कि इस समय का इस्तेमाल अपनी हाॅबी पूरा करने में करें जो घर में रह रहे है वो मन पसन्द काम जो समय न मिलने के कारण आप ना कर पाए हो, इससे आपको बेहद खुशी मिलेगी जैसे कोई अधूरी इच्छा पूरी हो गई। अपनी भावनाओं को जाहिर करना अगर डर, उदासी है तो अपने अंदर छुपाएं नहीं बल्कि परिजनों या दोस्तो के साथ शेयर करें जिस बात का बुरा लगता है उसे पहचाने और जाहिर करें लेकिन वो गुस्सा कहीं और पर ना निकालें। अपने लिए कुछ समय जरुर निकालें आप जो सोच रहे हैं उस पर विचार करें अपने आप से भी सवाल पूछें जितना हो पाॅजिटिव नतीजे पर पहुंचने की कोशिश करें।

उन्होंने बताया कि सबसे बडी बात बुरे वक्त में भी अच्छे पक्षों पर गौर करना है महामारी से बिल्कुल डरे नहीं डर आपकी इम्ययूनिटी लेवल कम कर देता है। किसी न किसी काम में व्यस्त रहें क्योंकि खाली दिमाग मतलव शैतान का घर। सोशल मीडिया व नेगेटिव न्यूज के प्रसारण से दूरी बनाए रखें। लोगों से मिलना जुलना कुछ दिन के लिए बंद कर दें आगे सब अच्छा होने वाला है। 

उन्होंने बताया कि रोज एक्सरसाइज करना, हैल्दी डाइट के लिए चार्ट बनाना, रोजआना कुछ न कुछ नया करना, कुछ नई चीजें सीखने से फायदा हो सकता है, हम घर पर पेंटिंग कर सकते हैं, गाना या डांस सीख सकते हैं, क्राफ्ट के जरिए कुछ बना सकते हैं इसके लिए गूगल और यू-टयूब की मदद भी ली जा सकती है। इसके अलावा अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिता सकते हैं। हम अपने घर के पैंडिंग कार्यों को निपटा सकते हैं, नई भाषा सीख सकते हैं, धार्मिक काम भी किये जा सकते हंै। सभी से निवेदन है कि सभी मास्क लगाए व सही तरीके से लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार धोएं व सेनेटाइज करते रहें, साफ-सफाई का विषेश ध्यान रखें, पोष्टिक आहार लें। सकारात्मक रहें-स्वस्थ रहें, आओ मिलकर सकारात्मक विचार फैलाएं।


11 मई 2021

अफवाहों से बचें...घबराएं नहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से आपके साथ है : सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा

 मंडी जिला में पर्याप्त मात्रा में हैं रेमडेसिवर इंजेक्शन और कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां, नहीं है कोई कमी - सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा


‘अफवाहों से बचें...घबराएं नहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से आपके साथ है’


मंडी, 11 मई - मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी जिला में रेमडेसिवर इंजेक्शन और कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिला में इनकी किसी तरह की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें...घबराएं नहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से उनके साथ है। 


  डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुरूप जिला में कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है। 


उन्होंने बताया कि जिला में 1 हजार से ज्यादा रेमडेसिवर इंजेक्शन हैं। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉॅलेज एवं अस्पताल नेरचौक में 625 रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध हैं । इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर में 400 रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध हैं, जिनमें से इंजेक्शन आवश्यकतानुरूप बीबीएमबी अस्पताल, मातृ एवं शिशु अस्पताल सुन्दरनगर तथा सिविल अस्पताल रत्ती को भेजे जा रहे हैं ।


उन्होंने बताया कि जिला में रेमडेसिवर इंजेक्शन के साथ साथ कोरोना रोगियों के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजनयुक्त बैड और दवाइयां उपलब्ध हैं ।


उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि जिला में कोविड रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है उसे लेकर लेकर भी पूर्व तैयारी के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से अग्रिम प्रबंध किए हैं । किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि भंगरोटू में आईसीयू सुविधा के साथ लगभग 100 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों का मेक शिफ्ट अस्पताल तैयार किया गया है। वहीं, राधास्वामी सत्संग परिसर खलियार में 200 आक्सीजन युक्त बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 

..0..

एसडीएम ने की कोरोना कफ्र्यू की अनुपालना की समीक्षा

 


एसडीएम ने की कोरोना कफ्र्यू की अनुपालना की समीक्षा

भोरंज 11 मई  : एसडीएम राकेश शर्मा ने भोरंज उपमंडल के बाजारों का निरीक्षण किया तथा वहां कोरोना कफ्र्यू के नियमों की अनुपालना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उपमंडल में कोरोना कफ्र्यू की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।

 एसडीएम ने सभी पंचायत प्रधानों और सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लें तथा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अपना सहयोग दें। होम आइसोलेशन और मिनी कंटेनमेंट जोन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। विशेषकर, कोेरोना प्रभावित बाहरी राज्यों एवं शहरों से आए लोगों पर भी नजर रखें। एसडीएम ने कहा कि पंचायत प्रधानों और सचिवों को अगर कोरोना कफ्र्यू के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने में कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो वे पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।


जल शक्ति उपमण्डल माजरा के अतंर्गत जल रक्षकों नियुक्ति आगामी आदेशों तक स्थगित


 जल शक्ति उपमण्डल माजरा के अतंर्गत जल रक्षकों नियुक्ति आगामी आदेशों तक स्थगित

नाहन 11 मई - जिला सरमौर में जल शक्ति उप मण्डल माजरा अतंर्गत 17 जल रक्षकों कि नियुक्ति प्रदेश में कोरोना कर्फयू की स्थिति के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित की गई है। यह जानकारी सहायक अभियन्ता ने दी। उन्होनें बताया कि जल रक्षकों कि नियुक्ति के लिए आवेदकों को अपने मुल दस्तावेजों सहित 12 मई 2021 को जल शक्ति उप-मण्डल माजरा के कार्यालय में बुलाया गया था।

09 मई 2021

सोलन DC आफिस में 41 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी



Online Applications are invited for direct recruitment of drivers,peon , chowkidar and part time worker 
 posts using the website of Deputy Commissioner Solan i.e. http://hpsolan.nic.in. 

The applications can be filled up online up to 30.06.2021 till 11:59 PM.

The candidates must read the instructions carefully before filling up the Online Application Form on the official website i.e. http://hpsolan.nic.in 

. Detail of Posts, Eligibility, Qualifications, Mode of Selection
 
(i) Name of Post: DRIVER (Class- III) 

Pay :  (On ‘daily wage basis' on daily of Rs. 361/- per day) 


Number of  posts : Total= 02 General (UR)- 02 Posts 
 Essential Qualification(s): Qualification(s) 1. Candidate should have passed Matriculation Examination or its equivalent from recognized Board of School Education/ Institution situated within Himachal Pradesh. Provided that this condition shall not apply to Bonafide Himachalis. 

 2. Candidate must possess valid driving licence for plying of Heavy/ Light vehicles in hilly terrain. 
 (b)Desirable Qualification(s): Knowledge of customs, manners and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the Pradesh.

 Age:   Between 18 years and 45 years. 
Selection procedure : There will be written objective type examination (MCQ). Marks obtained in written objective type Examination (MCQ) shall be counted for deciding the merit of candidate. The candidates to be declared qualified in the written objective test shall be subject to driving skill test which is qualifying in nature. Final selection of candidate will be made on the basis of marks obtained in the written objective type examination; passing the driving skill test 

 Written objective type examination 85 marks. 
 (ii) Driving Skill Test: = Qualifying Nature 
 (iii) Evaluation: 15 Marks [Evaluation of 15 marks will be as per parameters 
Total = 100 Marks 
 2. Syllabus 
The syllabus for Written Examination (Objective Type) will be as under: 
 1. Objective type questions (MCQ) of syllabus related to post: 50 Marks

  2. Objective type questions of Hindi & English of 10th standard: 20 Marks 
 3. Objective type questions related to HP GK & Current Affairs: 15 Marks 

Total = 85 Marks
Duration of Examination = (90 minutes) 




Name of post : PEON (Class- IV) 
Salary:  (On ‘daily wage basis' on daily of Rs. 300/- per day) 

Total posts = 14, General (UR)- 05, General (Ex-SM)- 03, EWS-01, OBC- 04, OBC (BPL)-01 

 (a) Essential Qualification(s): Candidate should have passed Matriculation Examination .
 Age: Between 18 years and 45 years. 
Selection process: 
Selection shall be made on the basis of merit of prescribed educational qualification i.e. Matric followed by evaluation. Percentage of marks obtained in Matric will be calculated out of 85. 



Name of posts :  Chowkidar (Class- IV) 
Salary :  (On ‘daily wage basis' on daily of Rs. 300/- per day)

 Total=01, General (UR)-01 
 (a) Essential Qualification(s): Candidate should have passed Middle or its equivalent . 

Age : Between 18 years and 45 years. 
 Selection process : Selection shall be made on the basis of merit of prescribed educational qualification i.e. Middle (8th) followed by evaluation. 



Name of post :  Part Time Worker (Class- IV)
Salary: On 'part time basis' on fixed honorarium of Rs. 4100/- per month Total Posts :  24, General (UR)- 15, General (Ex-SM)- 04, General (Sportspersons)- 01, EWS-04 

 (a) Essential Qualification(s): Candidate should have passed Matriculation Examination or its equivalent 

Age : Between 18 years and 45 years. . 

HOW TO APPLY:   The candidate is required to fill up ‘Online Application Form' available on the official website http://hpsolan.nic.in 


EXAMINATION FEES:   (The detail of Exam. fee for different categories) 
 General Category/ E.W.S., Ex-SM relieved from Defence  Services on their own request before completion of normal tenure = Rs. 360/-

General IRDP, PWD, WFF, Ward of Ex-SM Rs. 120/-


 S.C. of H.P./S.T. of H.P./O.B.C. of H.P./BPL of H.P./EWS (BPL):  Rs. 120/- (including S.C./S.T./O.B.C, Ex-SM. relieved from Defence Services on their own request before completion of normal tenure SC/ST/OBC wards of Ex-SM., i.e. Dependent sons, daughters and wives of Ex-SM and PWD 

 Female candidates, Ex-Servicemen of H.P. (Ex-SM, who are No Fee relieved from Defence Services after completion of normal tenure:  Rs. 0 


जल शक्ति विभाग में जल रक्षक भर्ती के 5 मई तक मांगे आवेदन

जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत पंचायत पट्टा में एक जल रक्षक नियुक्त करेगा। इनकी नियुक्ति गांव नगराऔं के अंतर्गत पेयजल भंडारण टैंकों से नीचे की प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए रखा जाएगा। इसके लिए जल शक्ति विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदनों की मांग की है। 



एसडीओ यशपाल ने बताया कि इन नियुक्तियों के लिए शर्ते निर्धारित हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को दस्तावेजों सहित अपने-अपने प्रार्थना-पत्र चयन समिति के अध्यक्ष सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं में पांच मई तक जमा करवा दें। चयन के लिए इनका साक्षात्कार घुमारवीं कार्यालय में छह मई को होगा। 



एसडीओ ने बताया कि जल रक्षक की नियुक्ति पंचायत द्वारा चयन समिति की सिफारिशों के उपरांत पूणतया अस्थाई एवं अंशकालिक होंगी। जल रक्षक जल शक्ति विभाग से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा होगा। उसे पंचायत के अधीन समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार काम करना होगा। जल रक्षक को पंचायत द्वारा मासिक मानदेय दिया जाएगा। यह जल रक्षक विभाग में नियमित नियुक्ति का पात्र नहीं होगा। प्रार्थी की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए तथा कम से कम आठ पास होना जरूरी है।

जलरक्षकों के 17 पदों पर भर्ती,10 मई तक करें आवेदन

 


जिला सिरमौर में जलशक्ति उपमंडल माजरा अतंर्गत 17 जलरक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी सहायक अभियंता माजरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस उपमंडल के अतंर्गत ग्राम पंचायत पुरूवाला में 2, पातलियों में 2, बहराल 1, पिपलीवाला पलहौडी 2, हरिपुरखोल 1, कोलर 2, परदूनी 1, रामपुर-भारापुर 1, माजरा 2, मिश्रवाला 1 तथा धौलाकुंआ में 1 पद भरे जाएंगे।

 उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता 10 मई को सांय 3 बजे तक सहायक अभियंता जलशक्ति उपमंडल कार्यालय माजरा में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित 12 मई, 2021 को प्रातः 11 बजे जलशक्ति उपमंडल माजरा के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें |

आवेदक द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की छंटनी के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।
 अभ्यार्थी संबंधित ग्राम पचांयत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
 आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 आवेदक की नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतया अस्थाई रूप से होगी।


 जलरक्षक का मासिक देयमान की भर्ती 3300 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।


 आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता जोकि कम से कम आठवीं, दसवीं पास का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र, विधवा, तलाकशुदा, इकलौती महिला, अनाथ, एकमात्र संतान- बेटी आदि प्रार्थना पत्र के साथ भेजे। उन्होंने बताया कि ओवदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।

मंडी जिलादंडाधिकारी ने जारी किए गए आदेश, अब सुबह 10 से 1 बजे तक ही खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

 


मंडी में अब सुबह 10 से 1 बजे तक ही खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें 

मंडी 9 मई - मंडी जिला में अब केवल जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी। ये भी रोजाना केवल 3 घंटे के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। जिला में यह व्यवस्था 10 मई से लेकर आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी। 


यह जानकारी जिलादंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत लोगों की कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए 10 मई सोमवार प्रातः 6 बजे से कोरोना कयूं में और सख्त पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत आवश्यक व दैनिक जरूरत की वस्तुओं की दुकानें अब तीन घंटे ही खुलेंगी । इनके अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। 


उन्होंनेे बताया कि मंडी जिला में इन दुकानों के खुलने का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा । इनमें राशन, रोजमर्रा की जरूरतों का सामान, ग्रॉसरी, फल व सब्जियां, मीट, मछली, पशु चारा, बीज, खाद व कीटनाशक की दुकानें सम्मिलित हैं । ढाबे व रैस्टोरैंट पर्यटन विभाग की एसओपी के अनुसार पहले की तरह सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे । 


दवाइयों की दुकानों को चौबीसों घंटे खोलने की अनुमति रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला में मनरेगा समेत सरकारी व निजी क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य कोविड एसओपी का पालन करते हुए जारी रहेंगे । इसके अलावा कृषि व बागवानी से जुड़े कार्यों को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने बताया कि नए आदेशों के तहत जिला में अब सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा । 


निजी वाहन केवल मेडिकल व अन्य आपातकालीन स्थिति में ही चलाने की अनुमति होगी, जिसके लिए उन्हें संबंधित दस्तावेज एवं यात्रा का कारण बताना होगा। 

उन्होंनेे स्पष्ट किया कि जिला के भीतर या अंतरजिला आवाजाही के लिए लोगों को किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से हिमाचल आने के लिए लोग निजी वाहन से यात्रा हेतु हिमाचल प्रदेश कोविड पोर्टल कोविड19 ई पास डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट आइएन पर ओवदन कर संबंधित एसडीएम की अनुमति प्राप्त करनी होगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घरों से बाहर तभी ही निकलें जब उन्हें कोई बेहद आवश्यक कार्य हो ।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS