29 मई 2021

कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 816 का नतीजा किया घोषित

 

Himachal Pradesh Staff Selection Commission today declared the result of Written Objective Type Screening Test for the recruitment of 05 posts {Gen (UR)-03, Gen (EWS)-01, OBC (UR)-01} of Junior Draughtsman (Electrical) (on contract basis) Post Code: 816 held on 22.12.2020 as per the award list and ratio approved (1:3/1:4) by the Hon’ble Commission. The requisition to fill up these posts was received from the Chief Engineer (OP) South, HPSEBL, Shimla-4 and advertised vide advertisement No. 36- 2/2020 dated 18.06.2020.


 In response to this advertisement, 1226 applications were received out of which 763 applications were provisionally admitted. The Written Objective Type Screening Test was held on 22.12.2020 in which 334 candidates appeared and 429 candidates remained absent. Out of total 334 candidates appeared, the following 19 candidates have been provisionally shortlisted for further selection process.

28 मई 2021

चार वर्षीय बीएड इंटिग्रेटिड कोर्स पर एनसीटीई ने लगाई रोक

 

देशभर में उच्च शैक्षणिक संस्थानों में नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय बीएड इंटिग्रेटिड कोर्स संचालित नहीं होंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने फिलहाल इस फैसले को स्थगित कर दिया है।

एनसीटीई ने अपने आदेशों में उन संस्थानों की फार्म राशि व एफडीआर को भी लौटाने को कहा है, जिन्होंने चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम को संचालित करने के लिए आवेदन किया था। 
नई शिक्षा नीति के तहत इसका प्रावधान किया गया था, किंतु अज्ञात कारणों से एनसीटीई ने इंटिग्रेटिड कोर्स को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। देशभर के हजारों बीएड महाविद्यालयों में इस समय दो वर्षीय बीएड कोर्स चलाया जा रहा है।

722 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

 

प्रदेश के बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका । लिमिटेड कंपनी हिमाचल अनइंप्लॉयड जॉब सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 722 पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यार्थियों से 1 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। 

एचपी जेएसएल कंपनी के प्लेसमेंट अधिकारी विशाल तोमर ने बताया कि इन पदों में सिविल सिक्योरिटी गार्ड, जूनियर ऑफिस एसिस्टेंट । क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोर इंचार्ज, आईटीआई = पास आउट ऑल ट्रेड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिविल गनमैन, बिलिंग एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर हेल्पर, कैसियर फीमेल, टेलीकॉलर, ब्रांच मैनेजर, एग्जाम कंट्रोलर, एरिया सुपरवाइजर, बैक ऑफिस एसोसिएट, चौकीदार, सिविल गनमैन, सीनियर असिस्टेंट, स्पेशल प्लेसमेंट ऑफिसर एजेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर के पद नियमित तौर पर भरे जाएंगे। 


प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार 1 जून 2021 तक अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी प्रबंधन के व्हाट्सऐप नंबर 62302-56177 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। 


 इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, एमटेक, बीटेक, बीएससी बीएड, डीसीए, बीसीए ,पीजीडीसीए निर्धारित की गई है।  
आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का ही ऑनलाइन एग्जाम लिया जाएगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ग्रेड पे-सीटीसी 10,750 से लेकर 26,850 ग्रेड पे सीटीसी मासिक तौर पर वेतन दिया जाएगा।

लोक सेवा आयोग ने 5 विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की

 

Online Recruitment Applications (ORA*) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to the following posts through ORA, which shall be available on the Commission's website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc up to 25.06.2021 till 11:59 P.M., thereafter link will be disabled. (*by using official website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc).


For more details download Official notification Department wise
















हिमाचल सरकार का फैसला: सभी दुकानों और अन्य संस्थानों को 31 मई, 2021 से सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2बजे तक रहेंगे खुले

 

प्रदेश सरकार ने सभी दुकानों और अन्य संस्थानों को 31 मई, 2021 से सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांच घण्टों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी कार्यालय 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यशील रहेंगे। केवल चार कर्मचारियों वाले स्टेंड अलोन कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। यह निर्णय भी लिया गया कि दूध, ब्रेड और दवाइयों की दुकानें हमेशा की तरह शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक परिवहन भी आगामी आदेशों तक निलम्बित रहेगा। 31 मई, 2021 को प्रातः 6 बजे से 7 जून, 2021 प्रातः 6 बजे तक प्रभावी होने वाले अतिरिक्त निर्देशों के अलावा सभी प्रतिबंध एवं छूट पूर्व में निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी रहेंगे। 



मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश के 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 1,67,180 अतिरिक्त खुराकें आवंटित की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने निःशुल्क खुराक के कोटे में 46,630 खुराकों की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वैक्सीन की निःशुल्क आपूर्ति के अंतर्गत जून, 2021 के पहले पखवाड़े के लिए कोविशील्ड की 2,99,400 खुराकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। 



जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आर.डी. धीमान, सचिव शिक्षा राजीव शर्मा, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, विशेष सचिव राजस्व सुदेश मोक्टा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

27 मई 2021

क्लर्क के एक पद के लिए 9500 आवेदन , 11 हुए शार्टलिस्ट

 

कर्मचारी चयन आयोग ने शास्त्री भर्ती मूल्यांकन शेड्यूल किया स्थगित

 

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 24-05-2021 से प्रदेश में कोरोना कफ्यू के लिए जारी निर्देशों के दृष्टिगत, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा Shastri Post Code-813 के पदों को भरने हेतू 15 अंको की मूल्यांकन प्रक्रिया जोकि दिनांक 01-06-2021 से 22-06-2021 तक निर्धारित की गई थी, को स्थगित कर दिया गया है। उक्त आश्य हेतू नई तिथियों की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी।

26 मई 2021

स्टेशन हैडक्वार्टर योल कैंट में विभिन्न पदों पर भर्ती

 


 Qualitative Requirement 
a) ESM Clerk JCO/OR. i) Age: Applicant should not exceed 59 yrs of age as on 01 Jul 2021 
b) Professional Qualification: Must have the knowledge of Accounts and Computer 

Billing Clerk: 1) Age: Applicant should not exceed 59 yrs of age as on 01 Jul 2021. 
Professional Qualification: Must have the knowledge of computer. Preference will be given to individual having experience of billing clerk during army service

  Salesman 
 Age: Applicant should not exceed 59 yrs of age as on 01 Jul 2021. 
 Professional Qualification: 10th Class 

(Widow/Wards/Dependents: ) 
Age: Ward/Dependents should not exceed 50 yrs of age on 01 Jul 2021. 
However candidates with lower age will be preferred 

Professional Qualification: 10+2 Applicant having experience of computer & Accounts will be given priority and will produce the certificates during screening test

The employment is purely contractual in nature based on annual contract of 11 months and 25 days at a time, extendable on the basis of performance assessed at the end of nine months. 

However, the selected individual will undergo initial probation from the dt. of joining, 5.

 Applications alongwith Bio-data should reach Station Headquarters, Yol Cantt by 15 Jun 2021. Application forms will be available at Stn HQYol Cantt. 

Written test and screening/selection followed by interview will be conducted on 22nd Jun 2021 at 1000 hin Stn HQ, Yol Cantt. Candidate should bring all original documents at the time of interview. In view of COVID Pandemic, they will also bring medical fitness certificate at the time of interview. For more details Telephone No 01892-235935 may be contacted

Admission schedule B.Sc Nursing PGI CHANDIGARH

 


25 मई 2021

कालेजों में होने वाली फाइनल परीक्षा पर फैसला 15 जून के बाद

 

स्कूल के बाद अब कालेजों में होने वाली फाइनल परीक्षा पर 15 जून के बाद फैसला लिया जाएगा। शिक्षा विभाग राज्य सरकार से जून के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में फाइनल परीक्षाएं करवाने की मांग करेगा। विभाग ने एचपीयू को भी कालेज छात्रों की परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा है। वहीं, प्रश्नपत्रों से लेकर परीक्षा केंद्रों में किस तरह से छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग में बिठाना है, इसकी व्यवस्था करने को भी कहा गया है। फिलहाल कालेज छात्रों की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। कोविड की स्थिति को देखते हुए परीक्षा किस तरह और कब करवाई जा सकती है, इस बारे में विभाग प्रस्ताव देगा। हालांकि शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि कालेज के छात्रों से पूर्व 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर फैसला किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार कालेज छात्रों की परीक्षाओं को लेकर 15 जून के बाद निर्णय लिया जाएगा। विभाग का कहना है कि कोविड को लेकर परिस्थितियों का आकलन भी किया जाएगा। इसके बाद ही परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं। बता दें कि स्नातक के लगभग एक लाख 55 हजार छात्र छात्राएं है, जिनकी परीक्षाए होनी हैं। स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र इस समय सबसे अधिक दुविधा में हैं। एक ओर पीजी की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया जा चुका है, दूसरी ओर अभी स्नातक की परीक्षाओं को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। 

जमा दो की परीक्षाएं करवाने के लिए हिमाचल सरकार तैयार



 

प्रदेश सरकार जमा दो की परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। कोराना के मामले घटने व स्थिति सामान्य होने के बाद ही परीक्षाएं करवाई जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से सुझाव गए दो विकल्पों में से प्रदेश सरकार दूसरे विकल्प को चुन सकती है। इसके तहत तीन की बजाये डेढ़ घंटे की ही परीक्षा होगी। हिमाचल के शिक्षा सचिव ने मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता) विभूति नारायण शुक्ला को पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से हिमाचल ने जमा दो बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में जानकारी साझा की है। पत्र में बताया गया है कि हिमाचल परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। 


पहले विकल्प के तहत पुराने पैटर्न पर तीन घंटे में परीक्षा करवाने और दूसरे विकल्प के तहत 90 मिनट की परीक्षा करवाने का सुझाव दिया था। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जमा दो की परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को लिखित सुझाव केंद्र को भेज दिए गए हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर की बढ़ोतरी

कर्मचारी चयन आयोग ने 379 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है । आज जारी नोटिफिकेशन में स्टैनौ टाइपिस्ट के पदों पर बढ़ोतरी की है।

Centre Should Ensure Safety Of Students Before Holding Class 12 Exams: Punjab Education Minister

 Centre Should Ensure Safety Of Students Before Holding Class 12 Exams: Punjab Education Minister


Punjab School Education Minister Vijay Inder Singla on Monday said that the Centre should ensure the safety of students before taking any decision on Class 12 board exams.


25 May, 2021


Centre should ensure the safety of students, said Vijay Inder Singla


Punjab School Education Minister Vijay Inder Singla on Monday said that the Centre should ensure the safety of students before taking any decision on Class 12 board exams . In a high-level meeting held on Sunday with Union ministers, Mr Singla said that amidst the pandemic, safety and security of students and teachers must be the top priority of the government and every possible step should be taken in this regard. 


Know about various Careers after 10th based on your stream. 


As per media reports, the minister suggested the exams should only be held for three elective subjects as the passing-out students need to choose professional courses in medical, non-medical and commerce.




School Education Secretary Krishan Kumar and Punjab School Education Board Chairman Yograj also attended the meeting on Sunday.


Mr Singla informed that Chief Minister Capt Amarinder Singh had already taken the decision to promote the students of Classes 5, 8 and 10. The results of Classes 8, 10 and 5 had already been declared.


As per reports, the PSEB chairman, Yog Raj Sharma, has said that the PSEB 12th Board Exam 2021 question papers are ready and answer sheets have been made available. A total of 2600 centres have been allocated for the Class 12 board exam this year. The PSEB 12th Board exam 2021 dates are yet to be decided. Over 3.18 lakh students will be for the PSEB 12th Board Exam 2021.

24 मई 2021

HP CABINET OFFICIAL DECISION : 53 पदों पर भर्ती,नयी तहसीलें व अन्य फैसले

 


The meeting of State Cabinet held here today under the chairmanship of Chief Minister Jal Ram Thakur reviewed the Covid-19 situation in the State. Thus, in order to break the virus chain, the Cabinet decided to further extend the Corona Curfew in the whole State till 31st May, 2021 with same restrictions.
 It was decided that Department of Health would encourage private hospitals in the State to increase vaccination in their institutions. 
It was felt that MLAs may review along with concerned SDM the welfare/ treatment being provided to Cavid patients in home isolation
  The Cabinet gave its approval to excise policy for the financial year 2021-22 which envisages collection of Rs.1,829 crore revenue during the year which is Rs. 228 crore higher than the financial year 2020 21 thereby registering an increase of 14 per cent. 

Considering the present situation arising out of Covid, the excise year 2020-21 has been extended by one-month up to 30th June 2021. The new excise policy will be operational for 9 months i.e. 1st July 2021 to 31st March 2022. Approval was also given for the renewal of retail excise vends in the state for the year 2021-22 for the renewal fees of 3 per cent of the value of unit/vend with an objective to gain adequate enhancement in government revenue, reduction in the price of liquor and to curb its smuggling from the neighbouring states. 

According to the New Policy, low-price brands of IMFL will be cheaper as license fees and excise dury have been reduced facility of transfer of quota within district and inter-district has been approved. The new excise policy also allows 15 of country liquor quota for liquor manufacturers and bottlers to be supplied to the retail licensees. 

The balance 85 per cent quota can be liſted by the retail licensees from the suppliers of their choice. This was earlier 30 per cent. It it envisages the increase in license fees by 5 per cent and quota by 3 per cent. New license for serving of liquor in tented accommodation has been approved and new licenses for visitor centre in wine manufacturing units and wine tasting festivals has been approved. Similarly, new License in form D 2E has been approved for production of ethanol for the purpose of exclusive supply to petroleum companies, sale of certain high-end brands of liquor in departmental store through license in form L-10BB has been approved subject to certain terms and conditions and liquor quota of bars attached to hotels has been reduced by 50 per cent. License fees for CSD canteens have been reduced and facility of liquor canteen license in L 9 & L-9A has been allowed to all the Central Armed Police Forces Cabinet has approved in principle to have Excise Police in the Excise and Taxation Department to check the inter-state and intra state smuggling of liquor, illicit trade and bootlegging of liquor leading to substantial loss of excise revenue to the government exchequer.

 The price of adding a sub vend has been significantly reduced and penalty on unlifted quota has been rationalised, whereas breakage for wholesaler for storage and transport has been increased from 0.5% to 0.6%. It is hoped that this policy has taken into account all stakeholders which include government, consumers, retailers, wholesalers, bottling plants, distilleries and hotels and bars. 

All sections were engaged by the department in taking feedback based on which these decisions have been undertaken. The Cabinet also decided to extend the current year Toll Leases by one month upto 30th June, 2021 which subsequently would be auctioned. The Leases for the year 2021-22 would be operational from 1st July, 2021 to 31st March, 2022. The Cabinet approved new scheme for implementation of Project on Fodder Development as per the announcement of the Chief Minister in the budget 2021 22. The project envisages propagation of planting stock of perennial high yielding grass species, fodder trees and their further dissemination on farmer's fields as well as gausadans in the state. 


The Cabinet also approved 33 posts of different categories, 11 each in newly created Municipal Corporations, Mandi, Solan and Palampur for smooth functioning of these Corporations. The Cabinet gave its consent to fill up 20 posts of Drivers in Agriculture Department for its smooth functioning. It also approved to declare historic Dussehra Festival, Junga in Shimla district at District level Fair. The Cabinet decided to open new Sub Tehsil at Thakurdwara under Tehsil Indora in Kangra district alongwith creation of requisite posts, new Sub Tehsil. Telka in Chamba district and also decided to upgrade Sub Tehsil Nagrota Surian in Kangra district to Tehsil alongwith creation of required posts to man this Tehsil. It also gave its consent to create new Patwar Circles at Toba Sangwan (Kaunlawala Toba) in Shri Naina Devi Ji Tehsil, Kharsi in tehsil Sadar and Badol and Rohal in Jhanduta Tehsil of Bilaspur district alongwith creation of one post of Patwari and one post of part time worker for each patwar circle to facilitate the people of these areas.

  It gave its consent to provide approval in favour of M/s R.K.V. Spirit Private Limited Kala Amb, Tehsil Nalagarh in district Solan for setting up distillery, Brewery and Ethanol Plant based on extra neutral Alcohol (Liquor). The Cabinet gave nod to open new Division of Public Works Department at Sarahan in Sirmaur district and Sub Division at Gagal Shikor alongwith two new Sections at Sarahan-ll and Gagal Shikor alongwith creation of requisite posts to man these offices. It decided to open a new Government Pharmacy College in Sulah Vidhan Sabha area of Kangra district alongwith creation of requisite posts to man this college. The Cabinet gave its consent to fill up 34 vacant posts of Associate and Assistant Professors in Dr. Y.S. Parmar Government Medical College, Nahan, district Sirmaur, Pt. Jawahar Lal Nehru Government Medical College, Chamba, Shri Lal Bahadur Shastri Government Medical College, Ner Chowk, district Mandi, Dr. Radhakrishanan Government Medical College, Hamirpur, IGMC, Shimla and Dr. Rajendra Prasad Government Medical College, Tanda In Kangra district through direct recruitment to provide specialized health services in these medical colleges. It also gave its consent to create and fill up one post of Assistant Professor in Rheumatology Cell in Department of General Medicine in IMC, Shimla. It gave its permission to fill up five vacant posts of Professors, Assistant Professors and Associate Professor in Department of Nephrology in IGMC Shimla and Dr. Rajendra Prasad Government Medical College Tanda to benefit the patients.

BREAKING : हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के नियमों में कोई ढील नहीं दी गई है। कर्फ्यू मौजूदा नियमों के अनुसार ही लागू रहेगा।मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की यह फैसला सोमवार दोपहर को शिमला में बैठक में लिया गया। ।



इस से पहले हिमाचल प्रदेश में  26 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके तहत पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31 मई तक प्रदेश में पहले की तरह व्यवस्था लागू रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह तीन घंटे के लिए ही खुलेंगी। । 

23 मई 2021

HPTET पात्रता परीक्षा 4 जुलाई से, आनलाइन आवेदन आज से

 


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से चार जुलाई से संचालित की जाने वाले आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 मई से शुरू होगी।

 टेट के आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी आर्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री पंजाबी व उर्दू का होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून होगी। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष  ने कहा कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस में दर्शाए गए निर्देशानुसार शुद्धि कर सकता है।

 19 से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि होगी। अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में आकर ऑफलाइन आवेदन करवा सकता है। परीक्षा के चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दिए जाएंगे। 

फीस: सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के. लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपये होगी। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा।

टेट की डेटशीट:   जेबीटी का टेट चार जुलाई को सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगा। शास्त्री विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर 2.00 से 4.30 तक होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल 10 जुलाई सुबह 10 से 12.30 व भाषा अध्यापक का दोपहर बाद 2.00 से 4.30 तक होगी। टीजीटी आर्ट्स 11 जुलाई को सुबह 10.00 से 12.30 व टीजीटी मेडिकल 2.00 से 4.30 तक, पंजाबी विषय में 18 जुलाई को सुबह 10.00 से 12.30 तक तथा उर्दू विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर बाद 2.00 से 4.30 बजे तक होगी। 

PSPCL में 2632 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, डाउनलोड करें


पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने सहायक लाइनमैन, क्लर्क, इंजीनियर और अन्य सहित 2632 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
 रिक्ति विवरण इस प्रकार है:
 रेवेन्यू अकाउंटेंट - 18 पद 
क्लर्क - 549 पद 
जूनियर इंजीनियर - 75 पद
सहायक लाइनमैन (एएलएम) 1700 पद 
सहायक उप स्टेशन सहायक (एएलएम) 290 पद  

आवेदन शुल्क: सामान्य और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 944 रुपये दिव्यांग और एस.सी. 590 रुपये .
 साथ ही एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को अलग से शुल्क देकर अलग से आवेदन करना होगा। 
शैक्षणिक योग्यता
रेवेन्यू अकाउंटेंट: 60% के साथ B.Com या 50% के साथ M.com 
क्लर्क: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 
जूनियर इंजीनियर: 50% के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में 3/4 साल का डिप्लोमा 
सहायक लाइनमैन (एएलएम): लाइनमैन ट्रेड में एनएसी के साथ मैट्रिक पास (उच्च शिक्षा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं) 
असिस्टेंट सब स्टेशन असिस्टेंट (एएसएसए): न्यूनतम 60% अंकों के साथ आईटीआई / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन में पूर्णकालिक नियमित पाठ्यक्रम 
नोट: सभी उम्मीदवारों को कम से कम मैट्रिक के पंजाबी पास होना चाहिए। 
आवेदन शुरू होने की तारीख 31 मई 2021 
 ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 20 जून, 2021 
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 2 -जुलाई 2021
 आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 37 वर्ष

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS