20 अगस्त 2021

हिमाचल में स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद करने का फैसला

 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल में स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया है। हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।


 पहले स्कूलों को 22 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि 29 और 30 अगस्त को सरकारी अवकाश है। ऐसे में स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसके अलावा शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य सरकारी अवकाश को छोड़कर स्कूलों में नियमित तौर पर आएंगे। स्कूलों से ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे।

18 अगस्त 2021

HP SHASTRI RECRUITMENT: जिला चंबा शास्त्री भर्ती का नतीजा जारी

 

SHASTRI RECRUITMENT: जिला हमीरपुर शास्त्री भर्ती का नतीजा जारी

 

TGT ARTS RECRUITMENT: मूल्यांकन शेड्यूल में परिवर्तन नहीं , आयोग ने अभ्यर्थियों को सूचित किया

 हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा दिनांक 20.08 2021 को निर्धारित TGT (Arts) (Post Code-795) के पद हेतु 15 अंको की मूल्यांकन प्रकिया और JOA (IT) (Post Code- 817) की टंकण परीक्षा दिनाक 20.08.2021 को ही होगी मूल्यांकन प्रकिया व टंकण परीक्षा में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

 यह सूचना  डा० जितेन्द्र कंवर (हि0प्र0से0) सचिव, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई है।

 

HP TGT RECRUITMENT: टीजीटी ( ARTS/ MED/NON MED) वेटिंग पैनल से इन अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, देखें यहां

 

भाषा अध्यापकों की भर्ती देखें यहां 


HP SHASTRI RECRUITMENT 2021: काउंसलिंग शेड्यूल जारी , देखें यहां

 

भाषा अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी

 

HP DRAWING TEACHER RECRUITMENT कला अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी

भाषा अध्यापकों, कला अध्यापकों व शास्त्री भर्ती के काउंसलिंग शेड्यूल जारी , देखें यहां

 

उपशिक्षा निदेशक प्रारम्भिक ऊना के द्वारा शास्त्री अध्यापकों के 06,कला अध्यापक का 01 तथा भाषा अध्यापकों के 03 पद स्पोर्ट्स कोटे के अभ्यार्थियों द्वारा भरे जाने हैं। जिन अभ्यार्थियों ने उपरोक्त पदो के लिए इस कार्यालय में दिनांक 22.02 2021 से पहले-पहले आवेदन किया है उनकी काउंसलिंग 01.09.2021 को उपशिक्षा निदेशक प्रारम्भिक ऊना के कार्यालय में सुबह 10 बजे होगी। सभी अभ्यार्थियों को कॉल लेटर भेज दिए गये हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यार्थियों की सूची BIO Data form इस कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतू इस कार्यालय के दूरभाष न0 01975-223586 पर सम्पर्क करें।











SHASTRI RECRUITMENT: Appointment of Shastri (Batch Wise)TET qualified Distt Shimla

 

ALSO READ 

JOA (IT) RECRUITMENT: RESULT DECLARED SEE HERE

 

17 अगस्त 2021

SHASTRI RECRUITMENT : शास्त्री बैच वाइज वेटिंग लिस्ट जारी,

 

हिमाचल में 947 नए प्री प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे: शिक्षा मंत्री

 शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 787 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस बजट के तहत प्रदेश में 350 नए स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे। 97 और स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा शुरू होगी। 




947 नए प्री प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे। विद्यार्थियों की अंग्रेजी सुधारने के लिए भाषा लैब बनाई जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने स्मार्ट स्कूलों की संख्या बढ़ाने का मामला केंद्र के समक्ष उठाया था।

16 अगस्त 2021

हालात सामान्य होंगे तभी खुलेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री

 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार स्कूल खोलने में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करेगी। स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूलों को नियमित कक्षाओं के लिए खोला जाएगा । शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश सचिवालय शिमला में पत्रकारों से कहा कि सरकार ने दो अगस्त से स्कूलों में दसवीं से जमा दो कक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू की थी। एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में कोरोना के 69 मामले सामने आए थे, जिसके बाद प्रदेश मंत्रिमंडल ने 22 अगस्त तक के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि विभाग को निर्देश दिया है कि वह इसका पूरा आकलन करे कि जब से स्कूलों को दोबारा बंद किया गया है उसके बाद कितने बच्चे और शिक्षक कोरोना पाजिटिव आए हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट मंत्रिमंडल में रखी जाएगी। इसका आकलन करने के बाद ही सरकार स्कूलों पर फैसला लेगी।

हिमाचल सरकार ने जारी की अधिसूचना,टैट अब उम्र भर मान्य

 


शिक्षक बनने के इच्छुक प्रदेश के हजारों लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) को आजीवन मान्य कर दिया है, यानी एक बार ही टेट पास करना होगा। अगस्त 2011 के बाद टेट पास करने वालों को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह यह निर्णय लिया था। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। करीब 82 हजार अभ्यर्थियों को इसका फायदा होगा। अब तक टेट नौकरी के लिए केवल सात साल के लिए ही मान्य ह होता था। इसके बाद अभ्यर्थियों को ह दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (राइट टू एजुकेशन एक्ट ) लागू होने के बाद शिक्षक बनने के लिए टेट अनिवार्य किया गया था। केंद्र और राज्य एनसीटीई नियमों से टेट करवाते हैं। नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने इसकी अवधि को आजीवन करने का निर्णय पिछले साल लिया था। इसके बाद राज्यों को निर्देश दिया था कि वे भी अपने स्तर पर फैसला लें।




 परीक्षा के पैटर्न में होगा बदलाव : शिक्षा विभाग ने टेट की मान्यता को आजीवन कर दिया है। अब परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा । अब नेट की तर्ज पर दो पेपर होंगे । पहली परीक्षा प्रदेश से संबंधित जानकारी, सामान्य ज्ञान और बीएड की पढ़ाई पर आधारित होगी। दूसरी परीक्षा सिलेबस से संबंधित होगी। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर में की गई विषय वार पढ़ाई को शामिल किया जाएगा। प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का जिम्मा अभी स्कूल शिक्षा बोर्ड को सौंपा है। सरकार शिक्षक बनने के लिए सभी श्रेणियों का टेट की अनिवार्यता करने जा रही है। इसी साल से अनिवार्य कर दिया जाएगा। अभी जेबीटी और टीजीटी के लिएही शिक्षक पात्रता परीक्षा का पास होना जरूरी है। लेक्चरर न्यू, डीपीई सहित कई अन्य श्रेणियों को भी टेट के दायरे में लाने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड में चालक पद की भर्ती के लिए टैस्ट की तिथियां निर्धारित

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS