HP LATEST JOBS

10 सितंबर 2021

HP TET BIG UPDATE : हिमाचल प्रदेश में टैट हुआ उम्र भर मान्य

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में उन सभी अध्यापक संवर्गो जिनके भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता को 7 वर्ष किया गया था, उसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की अधिसूचना संख्याः NCTE- REGI011/78/2020-US(Regulation)-HQ/99954-99992, दिनांक:-09-06-2021 में निहित प्रावधानों की अनुपालना करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र जिस की वैधता अवधि सात वर्ष थी, उसे उन सभी श्रेणियों के अध्यापको जिनके भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया गया था, को प्रतिस्थापित (Substitute) करते हुए अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता को दिनांक:-16-08-2011 से ही आजीवन लागू करने बारे अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है।


 तदानुसार बोर्ड कार्यालय द्वारा वर्ष-2012 से आयोजित की जा रही टैट परीक्षाओं में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों जिनके प्रमाण पत्र पर वैधता अवधि सात वर्ष उल्लेखित थी को प्रतिस्थापित (Substitute) करते हुये अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता को आजीवन किया जाता है। अतः बोर्ड कार्यालय द्वारा गत वर्षों में आयोजित की गई टैट परीक्षाओं में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को नए संशोधित प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएगे। उपरोक्त के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न0 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

JBT BATCHWISE RECRUITMENT: जेबीटी शिक्षकों की बैच वाइज भर्ती के काउंसलिंग शेड्यूल जारी




हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादीअध्यापकों के 1 पद भूतपमर्व सैनिको के आश्रितों की श्रेणी से जिला स्तर पर उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना द्वारा भरा जाना है। जिला रोजगार कार्यालय ऊना/अम्ब/हरोली एवं बंगाणा द्वारा जिन अभ्याथिर्यों के नाम बैच आधार पर (अनुबन्ध पर) भरने हेतू प्रायोजित (Sponsored) किये गये है उनकी काउंसलिंग दिनांक 21.09.2021 को ठीक 10:00 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। 



अभ्यार्थियोंं की सूची तथा काउंसलिंग सम्बंधी संपूर्ण जानकारी इस कार्यालय की website ddeeuna.in पर उपलब्ध है। सभी अभ्यार्थियों को कॉल लेटर भेज दिए गए है। 


Venue: DDEE OFFICE 21-09-2021 UNA 10:00 AM

 Category ST 
Category wise Required  No. of Post  01 

Batch No.  Till date 


उपरोक्त श्रेणी से सम्बधित अगर किसी अभ्यार्थी का नाम सम्बधित रोजगार कार्यालय द्धारा नहीं भेजा गया है, तथा ऊना जिला से सम्बधित है, तो वह निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते है। इसके अतिरिक्त अन्य जिला के पात्र अभ्यार्थी भी उपरोक्त काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है, यदि उनका नाम हि0प्र0 के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है। 





LT BATCHWISE RECRUITMENT 2021: जिला ऊना में इन अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, देखें

 

The Batch wise Counselling of LT conducted ddee Una office on dated 12.10.2020, and in the recommendation of the Screening Committee constituted for the purpose of Batch wise Counselling of LT , the following Candidates/ Candidate is/ are hereby offered appointment of LT purely on Contract basis in the pay scale of Rs (10300-34800+3200) with the initial start of 18300 i.e. minimum of the pay band + Grade Pay of the post +DA 150% of Grade pay (10300+3200+4800). Only annual increase @ 3% of the minimum of the pay band + Grade Pay is admissible.


 This Increase of 3 % will not be given on progressive Contractual amount without rounding off to the next multipal of ten . 


The appointees are directed to report for duty in the respective place of their posting against clear Cut Vacancy, as shown against their names within Fifteen days from the issue of these orders subject to the acceptance and fulfillment of the following specific terms & Conditions in addition to the usual Terms & conditions of the appointment Annexed at Annexure-A failing which, your candidature shall automatically stand cancelled and the next candidate from the waiting list will be appointed in his/her place. 1.

 Since the appointment is being offered purely on contract basis, the candidate will have to execute a bond on judicial paper with the Principal/Headmaster of concerned school, where he/she is posted that he/she has carefully gone through the conditions of the contract appointment and the conditions imposed are acceptable to him. The joining report will be accepted only after the execution of the requisite bond between the Head of institution and the candidate.

 2. It will be the personal responsibility of the candidate/individual to inform this office on the Performa enclosed duly counter signed by the concerned Principal/Headmaster of their school that he/she has joined the place of his appointment on or before schedule period failing which this offer shall stand withdrawn without any notice. 

 3. That the Head of the institute will ensure that the Educational and professional qualifications possessed by the candidate is from recognized University/institution. This verification should be made within three months from the date of joining The Attested copies of the certificates awarded to the candidates by the recognized University/Institution be kept in the office for record.


07 सितंबर 2021

JBT RECRUITMENT: हाईकोर्ट ने लगाई जेबीटी भर्ती के लिए काउंसलिंग पर स्टे

Stay of counselling process for JBT Wards of Ex-Servicemen candidates.
High court stayed the process of recruitment of JBT WARDS OF EX-SERVICEMEN.

 

DC OFFICE KULLU RECRUITMENT 2021: NOTIFICATION OUT , DOWNLOAD HERE

 DC OFFICE KULLU RECRUITMENT 2021

वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ें और  आवेदन कर सकते हैं


कुल रिक्तियां: 23 पद

ड्राइवर (कक्षा- III): 02 पद

योग्यता


स्कूल शिक्षा के मान्यता प्राप्त बोर्ड के समकक्ष फॉर्म से मैट्रिकुलेट होना चाहिए और पहाड़ी इलाकों में भारी / हल्के वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

वेतन : 361 रुपये प्रति दिन

चपरासी (चतुर्थ श्रेणी): 17 पद

यूआर: 07 पद

यूआर डब्ल्यूएफएफ: 01 पद

ओबीसी: 05 पद

ईडब्ल्यूएस: 02 पद

एससी: 01 पद

यूआर पीडब्ल्यूडी (VI): 01 पद

योग्यता

स्कूल शिक्षा के मान्यता प्राप्त बोर्ड के समकक्ष फॉर्म का मैट्रिकुलेट होना चाहिए

वेतन : रु.300/- प्रति दिन

चौकीदार: 04 पद

यूआर: 03 पद

एससी: 01 पद

योग्यता

स्कूल शिक्षा के मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिडिल पास होना चाहिए

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 45 वर्ष

आवेदन शुल्क

सामान्य : रु.200/-

अन्य श्रेणी: रु.150/-

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05-10-2021


OFFICIAL NOTIFICATION DOWNLOAD HERE 



Proforma for applying these posts download here 



05 सितंबर 2021

शिक्षक दिवस पर 18 शिक्षक सम्मानित, 4000 शिक्षकों की भर्ती कर रही सरकार

 राज्यपाल ने शिक्षक दिवस पर 18 शिक्षकों को किया सम्मानित



राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज पीटरहॉफ शिमला में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वर्ष 2021 के लिए 17 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार और एक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राज्यपाल ने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एस राधाकृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका जन्म दिनस देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति, शिक्षाविद् और सफल प्रशासक थे। उन्होंने कहा कि उनके विचार

भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए थे और उन्हें विश्वास था कि भारतीय परम्परा से जुड़ी शिक्षा देश में फिर से लागू होगी।

श्री आर्लेकर ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है और शिक्षक समाज का निर्माण और मार्गदर्शन करते हैं इसलिए शिक्षकों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में गुरू को भगवान का दर्जा दिया गया है क्योंकि गुरू के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है। गुरू और शिक्षक के रिश्ते में निरंतरता होती है और इस दृष्टि से शिक्षक की भूमिका मार्ग दर्शक के रूप मेंऔ औरअधिक बढ़ जाती है। शिक्षक भावी पीढ़ी के निर्माण के साथ एक आदर्श स्थापित करते हैं।

राज्यपाल ने चरित्र, व्यक्तिगत एवं सामाजिक नैतिक मूल्यों में कमी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इन कारणों से देश कई क्षेत्रों में पिछड़ जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन आत्मनिरीक्षण का दिन है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अच्छे इंसान बनने की प्रक्रिया का आधार है।

 बच्चों के समग्र विकास का उद्देश्य मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है इसलिए शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करें।

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा एक महान व्यवसाय है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि विद्यार्थी शिक्षकों के आचरण, चरित्र और विचारों से प्रभावित होते हैं। शिक्षकों को ईमानदारी से अपने कत्र्तव्य का निर्वाह करना चाहिए।

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने शिक्षण समुदाय से और अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण भाव से काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारी शिक्षा प्रणाली की उपनिवेश प्रणाली से स्वतंत्रता की ओर पहला कदम है। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षानीति के लिए जितना संभव हो उतना योगदान देना चाहिए। इस दिशा में हमें योगदान देना चाहिए जो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना का भी शुभारंभ किया।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है जिसका श्रेय हमारे शिक्षकों को जाता है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल अस्तित्व में आया था उस समय साक्षरता दर 10 से 12 प्रतिशत थी, जो वर्तमान समय में 86 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि हुई है और प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध है, जहां हमारे शिक्षक कार्यरत हैं। 



उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों में भी शिक्षा प्राप्त करने की भावना है जिसके फलस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश देश में अग्रणी हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में अधोसंरचना के विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है ताकि विद्यार्थी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके।राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को विकास के पथ पर अग्रसर करेगी और हम प्रगति करेंगे।

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11,23,283 विद्यार्थी हैं। वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में 79,234 शिक्षक और 17,934 गैर-शिक्षक कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2018 से प्रदेश के 4,838 शिक्षकों की सेवाएं नियमित की गई हैं जो अपने आप में एक इतिहास है। उच्चतर शिक्षा में 537 सहायक प्राध्यापक,2,475 प्रवक्ता, 334 डीईपी, 466 लिपिक और 791 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित किया गया है।

उन्होंने कहा कि 5,814 पद उन लोगों द्वारा भरे गए हैं जो वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2018 से प्रदेश सरकार ने 8,136 अध्यापकों की नियुक्ति की है जबकि 5,095 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न

श्रेणियों के शिक्षकों के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही हैं जिसके लिए विभागीय स्तर की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

सचिव शिक्षा राजीव शर्मा ने इस अवसर पर सभी गणमान्यों का स्वागत किया और शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी।

निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा डॉ. पंकज ललित ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, निर्देशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक वीरेन्द्रशर्मा, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक और विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।



PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS