16 अक्टूबर 2021

कला अध्यापकों (DM) के 37 पदों को वैच के आधार पर भरने हेतु, भर्ती शुरू

 

उपशिक्षा निदेशक प्रारम्भिक ऊना जिला ऊना के द्वारा कला अध्यापकों (DM) के 37 पदों को वैच के आधार पर अनुबन्ध आधार (contract) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला ऊना के समस्त रोजगार कार्यालयों को 25. 10.2021 से पहले पहले पात्र अभ्यार्थियों के नाम प्रायोजित करने वारे पत्र लिख दिया गया है।


 अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थी जो दिनांक 08.10.2021 को पद की शैक्षिणक योग्यता नवीनतम R&P Rules के अनुसार पूर्ण करते है तथा सम्बन्धित श्रेणी के आगे दर्शाये गये वैच से सम्बन्धित है वह भी काउंसलिग में भाग ले सकते है। काउंसलिंग की तिथियां वाद में निर्धारित की जाएगी| R&P Rules इस कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। श्रेणीवार पदों का व्यौरा तथा अपेक्षित वैच निम्न प्रकार से है:-


15 अक्टूबर 2021

JBT RECRUITMENT 2021: सरकारी स्कूलों में 810 जेबीटी शिक्षक बनने की प्रक्रिया शुरू



 हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 810 जेबीटी शिक्षक बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।   सभी जिलों के उप निदेशकों को 50 फीसदी पद बैचवाइज और शेष 50 फीसदी पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से भरने की तैयारियां शुरू करनेे  के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से कहा है। 



भर्ती चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शुरू होगी ,निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया हैै। 5 नवंबर तक जिला उप निवेशकों को इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी भर्ती के लिए जिला बार शिक्षकों का कोटा भी जारी कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बीते दिनों विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के 4000 पद भरने का फैसला लिया गया है।  प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी शिक्षकों की जिलेवार भर्ती करने का भी तैयारियां शुरू कर दी है।  

अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी शिक्षकों की जिलेवार भर्ती करने का भी तैयारियां शुरू कर दी है। 50 फीसदी पद बैचवाइज और 50 फीसदी पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर भरेगा

  जिलावार पद : बिलासपुर 30 चंबा 100 हमीरपुर 90 कांगड़ा 130  कुल्लू 80 लाहौल-स्पीति  10 मंडी 120 शिमला90   सिरमौर 90 सोलन 40     ऊना 30

पंचायत सचिव भर्ती: ADMIT CARDडाउनलोड करने के लिए पोर्टल खुला, LINK FOR DOWNLOADING ADMIT CARD

 


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पंचायत सचिव पद के लिए 22 अक्तूबर को होने वाली छंटनी परीक्षा के ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल खोल दिया है।

 अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा के रोज तक पोर्टल खुला रखा जाएगा। इस परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी को बिना एडमिट कार्ड के बैठने की अनुमति नहीं होगी।

 हर अभ्यर्थी को अपने साथ सरकार की ओर से मान्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना होगा। पंचायत सचिव भर्ती के लिए ऐडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें , देखें वीडियो 


इंडियन नेवी ने 300 पदों पर भर्ती , आनलाईन करें आवेदन

 इंडियन नेवी ने 300 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और 29 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।


 नेवी के इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।

 महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021 

आवेदन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021 

आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021 

ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022 

योग्यता 10 वीं कक्षा पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।


 आयु सीमा कैंडिडेट्स की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 

सभी के लिए आवेदन निशुल्क हैं। 


कैसेे करें आवेदन  

इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं। यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिलेगा। इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

11 अक्टूबर 2021

INDIA POST PAYMENT BANK RECRUITMENT 2021: अधिसूचना जारी , आवेदन ऑनलाइन

 

Indian Post Payment bank invites  applications from qualified, energetic and dynamic candidates who will be appointed in Scale II, III, IV, V, VI & VII on Regular/ Deputation basis through online application mode in different disciplines as per details given below. Interested candidates who fulfil the eligibility criteria may apply online from 09.10.2021 to 23.10.2021 by visiting our website www.ippbonline.com. No other mode of application will be accepted.
 
 IMPORTANT DATES:
 (i) Opening date for On-line Registration of Applications 09.10.2021 : 10.00 AM 
(ii) Last date of On-line Submission of Applications with Fee 23.10.2021 : 11.59 PM 

Eligibility Criteria: The Age and Post Qualification Experience as on 01.09.2021 

 MMGS-II Manager 23 to 35 years 3 Years 
MMGS-III Senior Manager 26 to 35 Years 6 Years 
SMGS-IV Chief Manager 29 to 45 Years 9 Years 
SMGS-V Assistant General Manager 32 to 45 Years 
12 Years TEGS-VI Deputy General Manager 35 to 55 Years 15 Years 
TEGS –VII General Manager 38 to 55 Years 18 Years

Minimum Educational Qualification: Graduate/Post graduate  in any discipline. For more details see notification.
Posting: The selected officers will be posted at Corporate Office, New Delhi. However, officer may be posted anywhere in India. Candidates willing to serve anywhere in India should apply.  

Pay scale and allowances for Regular position:  (Per Month) 
1 Scale VII 76,520 – 2,120 (4) – 85,000 ₹2,92,000/- 
2 Scale VI 68,680 – 1,960 (4) – 76,520 ₹2,60,000/- 
2 Scale V 59,170 – 1,650 (2) – 62,470 – 1,800 (2) – 66,070 ₹2,06,000/- 
3 Scale IV 50,030 – 1,460 (4) – 55870 – 1,650 (2) – 59,170 ₹1,74,000/- 
4 Scale III 42,020 – 1,310 (5) – 48,570 – 1,460 (2) – 51,490 ₹1,47,000/- 
5 Scale II 31,705 – 1,145 (1) – 32,850 – 1,310 (10) – 45,950 ₹1,16,000/- 
6 Scale I 23,700 – 980 (7) – 30,560 – 1,145 (2) – 32,850 – 1,310 (7) – 42,020 ₹94,000/-





ICAR LUDHIANA INVITES APPLICATION FOR VARIOUS POSTS

 

FSSAI RECRUITMENT : FOOD SAFETY AND STANDARDS AUTHORITY INVITED APPLICATION FOR VARIOUS POSTS

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS