17 नवंबर 2021

जिला कुल्लू में ड्राइंग मास्टर के पदों पर भर्ती

 

आउटसोर्स के आधार पर भरे जाएंगे पंचायतों में 219 पद

 

सरकारी मैडीकल कालेज मंडी में विभिन्न पदों पर भर्ती,

 

डीसी आफिस शिमला में 29 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जल्दी करें अप्लाई

 

JUNIOR OFFICE ASSISTANT RECRUITMENT : RESULT DECLARED SEE HERE

 

पुलिस विभाग में कांस्टेबल के भरे जाएंगे 9 पद

 पुलिस विभाग में कांस्टेबल के भरे जाएंगे 9 पद

.


ऊना, 17 नवंबर: पुलिस अधीक्षक संचार एवं

तकनीकी सेवाएं शिमला द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के

आश्रितों के लिए कांस्टेबल के 9 पद अधिसूचित

किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला

रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि

अनारक्षित श्रेणी में 6 पद, ओबीसी श्रेणी में 2 पद व

एसटी श्रेणी में 1 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास के

साथ-साथ साईंस या इलैक्ट्रॉनिक एंड

टेलीकम्युनीकेशन या सूचना प्रौद्योगिकी में

इंजीनिरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

अनीता गौतम ने बताया कि अभ्यार्थी की 1 नवंबर,

2021 तक आयु सीमा अनारक्षित वर्ग में 20 से 25

वर्ष, ओबीसी व एसटी वर्ग में 20 से 27 वर्ष होनी

चाहिए। उन्होंने इच्छुक अभ्यार्थियों से आहवान

किया है कि वह अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में

25 नवंबर तक सम्पर्क करना सुनिश्चित करें ताकि

उनके नाम विभाग को प्रायोजित किये जा सके।



14 नवंबर 2021

HP TET ARTS: टीजीटी आर्ट्स की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में एक प्रश्न के सभी उत्तर गलत

 


प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को प्रदेशभर में टीजीटी आर्ट्स की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में एक प्रश्न के उत्तर ने परीक्षार्थियों को परेशानी में डाल रखा। सीरीज एक के 108 नंबर प्रश्न के चारों जवाब गलत पाए गए। जबकि इसमें सही जवाब नहीं दिया गया था। प्र


प्रश्न भारतीय गणतंत्र का अंग कब बना दिया गया और इसके चार ऑप्शन 1947, 1950, 1957 और 1961 दिए गए थे। प्रश्न के दिए चारों आप्शन को देख कर परीक्षार्थी भी सोच में पड़ गए। जिन परीक्षार्थियों को उत्तर पता था, वह भी हैरत में पड़ गए।



  परीक्षा केंद्र से बाहर आकर हर परीक्षार्थी इस प्रश्न के गलत आप्शन लिखे जाने को लेकर चर्चा करते रहे। जबकि इस प्रश्न के उत्तर का जवाब था 30 मई 1987 था। 

यदि प्रश्न का उत्तर गलत है तो यह मामला विशेषज्ञ कमेटी के पास भेजा जाएगा। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। ऐसे मामलों में ग्रेस मार्क्स देने का प्रावधान रहता है। -अक्षय सूद, सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला 

 परीक्षा देने पहुंचे लोगों ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS