Download complete list of promotion oh headmaster and Lecturers
HP GOVT JOB । PB GOVT JOB । HP TGT BATCH WISE RECRUITMENT 2022 HP LT BTACHWISE RECRUITMENT 2022 HP JBT BATCH WISE RECRUITMENT 2022 HP ANAGANWADI BHARTI 2022 HP GRAM ROJGAR SEWAK BHARTI 2022 HP POLICE RECRUITMENT 2022
HP NAIB TEHSILDAR RECRUITMENT 2022
Online Recruitment Applications (ORA*) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to 20 (UR= 12, S.C. of H.P. = 03, S.T. of H.P. = 03, O.B.C. of H.P. = 01 & EWS=01) post(s) of Naib Tehsildar, Class-II(Gazetted) (on regular basis) in the pay band of Rs.10,300-34,800+Rs.4800/- Grade Pay in the Department of Revenue, H.P. Himachal Pradesh through ORA, which shall be available on the Commission‟s website
www.hppsc.hp.gov.in/hppsc
Graduate from a recognized University.
Desirable Qualification ; No
Age:- Between 21 to 45 years (to be reckoned from 01-01-2021)
Five year‟s relaxation in upper age limit is admissible only to the bonafide S.C. of H.P. / S.T. of H.P. / O.B.C. of H.P. /W.F.F. of H.P. / Persons with disabilities of Himachal Pradesh. For H.P. Govt. employees and Ex-Servicemen of H.P.; age relaxation is as per Government‟s instructions issued from time to time. The age relaxation for these categories is available only if there is a post reserved for these categories.
Desirous/ eligible candidates must have to apply online through official website of the Commission i.e.http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc.
2. The candidates should exercise due care while entering their Mobile Numbers and e-mail IDs in the Online
Recruitment Applications (ORA) for immediate intimation with regard to their application.
3. The desirous & eligible candidate may visit the official website of the Commission (http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc) and click on the link “Apply Online” on the Home Page. The candidate will register and create.
For more information download official notification.
RECRUITMENT TO THE POST OF UPPER DIVISION CLERK (UDC) AND MULTI-TASKING STAFF (MTS) FOR HIMACHALPRADESH REGION IN ESI CORPORATION on Regular basis by Direct Recruitment ONLINE Applications through the website of ESIC at www.esic.nic.in
Job openings in National Ambulance Service 108, & in Janani Shishu Suraksha Karyakram102 under Third party( Medswan Foundation) rolls in the state of H.P.
1. Emergency Medical Technicians ( Degree/
Diploma in Pharmacy , Nursing)
2 . Pilot / Drivers,(10th, LTV/LMV Licence
3 .Call centre Executives (10th ,10+2, Computers)
How to apply
Interested eligible candidates send resume on
1990 के बाद के शास्त्री (केवल शास्त्री तृतीय वर्ष के लिए) एवं आचार्य परीक्षोत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये श्रेणी सुधार का अवसर।
शास्त्री के लिए शुल्क-5000
आचार्य के लिए शुल्क-10000
जिला रोजगार कार्यालय चम्बा में 29 दिसंबर को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू - अरविंद चौहान
सिक्योरिटी गार्ड के भरे जाएंगे 500 पद
चंबा ,26 दिसंबर
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया क 29 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा (रंगमहल) में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जी4एस कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और ऊँचाई 5 फीट 7 इंच रखी गई है। चयनित युवाओं को बद्दी, पावंटा साहिब, देहरादून, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में तैनाती दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि चयनित युवाओं को वेतनमान 9 से 12 हजार रुपए तक दिया जायेगा। चयनित युवाओं को 2800 रुपए सिक्योरिटी राशि भी जमा करवानी होगी जोकि ज्वाइनिंग के समय 800 रुपये होगी बाकि वेतन में काट ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र आवेदक अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर 29 दिसंबर को निर्धारित स्थान पर 11बजे उपस्थित हो जाएं। मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है इसलिए उन्होंने आग्रह किया है कि आवेदक आने से पहले कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर लें या फेसबुक पेज पर सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने सभी आवेदकों से आग्रह भी किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदक सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें ,मास्क का प्रयोग करें व भीड़ ना करें तथा एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए अन्दर आएगा।
हिमाचल प्रदेश में Omicron ने कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट को दस्तक दे दी है। हिमाचल प्रदेश के बाजार में ओमाइक्रोन का पहला मामला सामने आया है। मंडी की एक महिला ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित पाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि । Omicron संस्करण की पुष्टि की गई है और इसे घर पर अलग किया गया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के ओमाइक्रोन प्रकार के एक मामले की पुष्टि की है। जीनोम अनुक्रमण के लिए कोविड-19 के नौ नमूने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, नई दिल्ली को भेजे गए थे। एक महिला को ओमिक्रॉन का पता चला है।