हिमाचल प्रदेश सरकार 630 पंचायत सचिव ,124 ग्रामीण रोज़गार सहायक व 124 तकनीकी सहायक की नियुक्ति करेगी - वीरेंद्र कंवर
पंचायतीराज, कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने बेहतर काम किया है और कोरोनाकाल के दौरान भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। प्रदेशभर में 412 नई पंचायतें बनाई गई हैं। पंचायतों के कार्य में मजबूती लाने के लिए 630 पंचायत सचिव, 124 ग्रामीण रोजगार सहायक (जीआरएस) व 124 तकनीकी सहायक की नियुक्ति करेगी.
मंत्र ने कहा कि मनरेगा में प्रदेश सरकार के तहत बढ़िया काम हुआ है। पूरे प्रदेश में ग्रामीण लोगों को सुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है।