HP LATEST JOBS

20 जुलाई 2022

HP TET ADMIT CARD 2022:हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टेट जून-2022 के दो विषयों TET JBT & TET Shastri की परीक्षा का शैडयूल ਜਾਰੀ

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रेस के नाम जारी वक्तव्य में बताया कि हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टेट जून-2022 के आठ विषयों में से दो विषयों TET JBT & TET Shastri की परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित शैडयूल अनुसार किया जा रहा है ।



 S.No Name of Examination Date of Exam JBT TET 24-07-2022 Timing 10.00 AM to 12.30 PM
 Shastri TET 24-07-2022  02.00 PM to 04.30 PM 
 Duration 2.30 Hours 2.30 Hours अभ्यर्थी उपरोक्त लिखित परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/ Roll No. Slip) बी की वेवसाईट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक TET June-2022 पर जाकर अपना Application Number Date of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते है. इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/ Roll No. Slip) में उल्लेखित परीक्षार्थी के विवरण जैसे की परीक्षार्थी का नाम पिता का नाम जाति व उपजाति में परीक्षार्थी से ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर कोई त्रुटि हो गई हो, तो परीक्षार्थी अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/ Roll No. Slip) जारी होने की तिथि से (15 दिनों के भीतर ) दिनांक: 04-08-2022 तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते है. इसके उपरांत शाखा द्वारा उपरोक्त विषयों के विवरणों में शुद्धि नहीं की जाएगी। 

उपरोक्त के अतिरिक्त अनुक्रमांक पत्र अलग से चाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे परीक्षा केन्द्र या अनुक्रमांक सम्बन्धी किसी भी जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं आकर या बोर्ड के दूरभाष न0 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते हैं। Anju Pathak

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS