HP LATEST JOBS

04 फ़रवरी 2022

630 पंचायत सचिव ,124 ग्रामीण रोज़गार सहायक व 124 तकनीकी सहायक की नियुक्ति करेगी -प्रदेश सरकार

 हिमाचल प्रदेश सरकार  630 पंचायत सचिव ,124 ग्रामीण रोज़गार सहायक व 124 तकनीकी सहायक की नियुक्ति करेगी - वीरेंद्र कंवर 



पंचायतीराज, कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने बेहतर काम किया है और कोरोनाकाल के दौरान भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। प्रदेशभर में 412 नई पंचायतें बनाई गई हैं। पंचायतों के कार्य में मजबूती लाने के लिए 630 पंचायत सचिव, 124 ग्रामीण रोजगार सहायक (जीआरएस) व 124 तकनीकी सहायक की नियुक्ति करेगी.


 मंत्र  ने कहा कि मनरेगा में प्रदेश सरकार के तहत बढ़िया काम हुआ है। पूरे प्रदेश में ग्रामीण लोगों को सुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है। 

02 फ़रवरी 2022

HP VOCATIONAL TEACHER RECRUITMENT: हिमाचल के स्कूलों में एग्रीकल्चर सेक्टर में 13 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 Recruitment of Vocational Trainers (Contractual Basis) Basix Academy for Building Lifelong Employability Ltd. An NSDC empanelled Training Partner (VTP) engaged in skilling the students under NSQF. 



 Applications are invited from Bonafide of Himachal Pradesh with prescribed qualification and experience for deployment as vocational trainer in Agriculture Sector (13 Vacancy) in Districts Chamba, Mandi, Solan Simmour, Una. 



 Essential Qualification & experience: Post-Graduation in Agriculture Agronomy, Horticulture from a recognized Institute/University with at least 1 year experience. 


 Age Limit: 18-37 years (as on Jan 01 (2022) Age relaxation to be provided as per Govt. Rules Send the CV to: shafia.khana b-able.in 


 All-inclusive fixed CTC Rs.19000/-per month


  Last date for receipt of CV: 11-2-2022 Only shortlisted candidates will be called for written and Personal interview


 Note: All communication for Job application to be done through emails. All positions are on contractual basis. This is not a goverment job, Management reserves the right to accept rejection application without assigning any reasons what soever

. Call: 9205799089, 9205182649

SUBSCRIBE YOU TUBE CHANNEL FOR LATEST UPDATE



01 फ़रवरी 2022

NTT RECRUITMENT HIMACHAL :

 


हिमाचल में नर्सरी टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को सरकार ने फिर से झटका दिया  है। 4 हजार से अधिक  एनटीटी शिक्षक भर्तियों को सरकार ने फिर रोक दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार  यह भर्ती अब  एनटीटी कोर्स करवाने वाले कोचिंग संस्थानों ( coaching institute )  की जांच के बाद होगी।   हिमाचल सरकार के आदेशों पर NTT   करवाने वाले संस्थानों से  शिक्षा विभाग सरकार से सूचना मांगी   है,     एनसीटीई एनटीटी एफिलिएशन ली सिलेबस की है या नहीं आदि। इसके साथ ही युवाओं के एनटीटी डिप्लोमे पर भी जांच होगी।   बहुत बार ऐसा हुआ है कि  नौकरी पाने के लिए लोग किसी भी मान्यता न प्राप्त संस्थानों से डिप्लोमा ले सकते हैं। इससे पात्र लोगों को भर्तियों में नौकरी न मिलने से दिक्कतें आती हैं। सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग से एनटीटी डिप्लोमा करवाने वाले सभी संस्थानों की सूची मांगी है।


 इस दौरान उनके एनटीटी सिलेबस( NTT SYLLABUS) की भी जांच की जाएगी।  एनटीटी भर्ती के लिए जो   ड्राफ्ट एनटीटी को लेकर सरकार को भेजा था, उसे वापस फिर से भेज दिया है। वहीं एनसीटीई (NATIONAL COUNSEL  TECHNICAL EDUCATION) की गाइडलाइन के तहत भर्ती नियम बनाने को कहा है। अभी सरकार एनटीटी डिप्लामे व भर्तियों के कई नियमों का समाधान नहीं निकाल पाई है। 

रजनीश, प्रधान सचिव, शिक्षा, ने बताया कि स्कूलों में प्री-नर्सरी शिक्षक भर्ती होने से पहले छात्र संख्या  की जानकारी भी मांगी गई है।वहीं एनटीटी करवाने वाले संस्थानों की जांच के निर्देश भी दिए हैं, ताकि एनटीटी के डिप्लोमा नौकरियों की आड में हर किसी संस्थान से लोग न लाएं। 

HP VOCATIONAL TEACHER RECRUITMENT: हिमाचल के स्कूलों में आटोमोटिव, ब्यूटी व इलैक्ट्रॉनिक्स शिक्षकों की भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 


YUG SHAKTI SHAIKSHANIK EVAM SAMAJIK VIKAS SANSTHA Recruitment of Vocational Trainers (On Contractual Basis)

 Applications are invited for eligible candidates for the deployment of Vocational Trainers in schools of Himachal Pradesh under NSQF Project. For the implementation of centrally sponsored scheme of Vocational Education in Alignment with NSQF Project.

 Sector: Automotive - 
No. of Vacant Post: -6 
 Locations:- Kangra, Mandi, Solan and Sirmour

  Eligibility:  Degree in Automobile Engineering/ Mechanical Engineering from a recognized Institute/ University with at least 1 year of work/ teaching experience. 
Or Diploma in Automobile Engineering/ Mechanical Engineering from a recognized Institute/ University with at least 3 years of work/teaching experience. 

 Sector: Beauty & Wellness
No. of Vacant Post: - 7 
 Locations:- Mandi, Bilaspur and Kangra Eligibility - Diploma in Cosmetology/ Beauty Therapy/Beauty culture from a recognized institure with Minimum 1 year of work/teaching experience in relevant field.


 Sector: Electronics - No. of Vacant Post: - 11 

 Locations:- Hamirpur, Sirmour, Kangra, Mandi, Shimla, Una and Kullu. 

 Eligibility - Bachelor of Engineering in Electronics/ Electrical, additionally with a diploma or certificate course in control panel wiring of residential/ Industrial systems with 1 year of experience in the relevant field. 

 Honorarium - Rs. 19000/- PER MONTH Fixed for all the post's Any degree or diploma's all should be from the recognized university.*

 Experience should be from the recognized institutions/organizations. For all the Post's. 

 Age Limit: 18-37 (for all Post's ) Age relaxation as per HP Govt Norms for all Posts **

Note - Candidate should be Bonafide Himachal Pradesh** 
 How to Apply - Mail your CV at krishna@yugshakti.in and vchp@yugshakti.in on or before 10th feb 2022 Only shortlisted Candidates will be called for written test & personal interview 
 Contact No. - 7018004755, 8084422009 
Subscribe you tube channel




READ MORE:

31 जनवरी 2022

VOCATIONAL TEACHER RECRUITMENT IN HIMACHAL; हिमाचल में वोकेशनल शिक्षकों (BFSI , RETAIL AND TELECOM)की भर्ती

 


Applications are invited from eligible candidates for Vocational Trainers for Introduction of Applied Skills in BFSI, RETAIL & TELECOM Sector and its implementation under the Vocationalisation of School Education in alignment with National Skill Qualification Framework (NSQF) in Schools of Himachal Pradesh.

 Remuneration - R$19,000 (Inclusive of All) per month. 

Age Limit - 18-37 years (As on 01/01/2022). 
Age relaxation to be provided as per Govt. Rules.

 SECTOR NOS OF SCHOOLS DISTRICTS KULLU, KANGRA RETAIL BILASUR, KANGRA, MANDI, UNA, SOLAN TELECOM SOLAN, HAMIRPUR, KULLU, MANDI 



 VOCATIONAL TRAINERS QUALIFICATIONS & EXPERIENCE: 1. FOR BFSI: 

 Post Graduate in Commerce /Management /Finance from recognized institute/University, with at least 01-year work experience. 


 2. FOR RETAIL: Graduate or Diploma in Retail Management, P.G. Diploma in Marketing with at least 50% marks and lyear teaching / work experience. Preference given to higher education with an MBA (Retail Marketing) and/ or PG Diploma in Retail Management 

 3. FOR TELECOM B.E /B.Tech in Electronics and Communication Engineering Additionally, should have done a Diploma or certificate in Optical Fibre Communication, with at least 03 years of work experience in the same job role 

 Interested Candidates should fill their Applications ON LINE, with clear locations preference at following links: https://www.absect.org/HP VT Recruitment. Can also apply on alsectnsqfcell@alsect.org 

 LAST DATE: 09 Feb 2022, 5:00pm NOTE: Candidates shortlisted on the basis of details filled ONLINE/APPLIED will have to go through On Line/OFF LINE Test followed by an Interview
Official notification see below


HP CABINET DECISION: हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले, खुलेंगे स्कूल, पढ़ें अन्य फैसले

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय


    मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट 4 मार्च, 2022 को प्रस्तुत किया जाएगा।



    मंत्रिमण्डल ने गर्मियों के अवकाश वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 3 फरवरी, 2022 से खोलने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान भी इसी तिथि से खुल जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि सभी कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय भी 3 फरवरी से खुल जाएंगे। सभी सरकारी कार्यालय सप्ताह के छः दिन शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे, हालांकि दिव्यांग व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को घर से ही कार्य करने की छूट होगी। बैठक में ज़िम और क्लब खोलने का भी निर्णय लिया गया। सभी सामाजिक समारोह में खुले में अधिकतम 500 तथा आंतरिक स्थलों में 250 लोगों अथवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोविड मानकों और कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ आयोजन की अनुमति होगी। रात्रि कफ्र्यू पूर्व की भांति रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जारी रहेगा और दुकानें सामान्य तौर पर ही खुली और बन्द होंगी। आगामी आदेशों तक लंगर का आयोजन निलम्बित रहेगा।


    मंत्रिमण्डल ने राज्य में नशे की बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश इन्टेग्रेटिड ड्रग प्रिवेंशन पाॅलिसी को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस नीति का उद्देश्य राज्य में नशीलें पदार्थो की तस्करी, मादक द्रव्यों का दुरूपयोग, नशीले पदार्थों की खेती, उत्पादन और खपत की गम्भीर समस्या को रोकना है। इसके अतिरिक्त इस नीति का उद्देश्य जब्ती के आंकड़े, संयुक्त दवा काननू प्रवर्तन संचालन और संयुक्त पूछताछ केन्द्र की स्थापना द्वारा बहु-स्तरीय सहयोग तंत्र के तहत अन्तर सरकारी और अन्तर एजेंसी समन्वय को मजबूत करना भी है।


    मंत्रिमंडल ने खुली निविदा के आधार पर सफल बोलीदाता एल-1 मैसर्ज कृष्णा डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे को आईजीएमसी-आरकेएस/सीजीएचएस दरों पर 40.50 प्रतिशत छूट के प्रस्ताव पर एचयूबी और स्पोक माॅडल अनुसार 236 जांच जिनमें 53 निःशुल्क जांच शामिल हैं, को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक नैदानिक सेवाएं प्रदान करने को भी अनुमति प्रदान की है। अभी तक राज्य में प्रयोगशाला सेवाएं केवल 24 स्वास्थ्य संस्थानों में ही उपलब्ध करवाई जा रही थीं और इस निर्णय से रोगियों को उनके घर के समीप नैदानिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।


     


    बैठक में हिमाचल भवन, नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का उपमंडल खोलने और इसमें विभिन्न वर्गों के नौ पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।


    मंत्रिमंडल ने 14 जनवरी, 2022 को कांगड़ा जिला के शाहपुर में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने के बारे में लिए गए अपने निर्णय में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए तीन अनुभागों चड़ी, गग्गल और रजौल को उपमंडल गग्गल के तहत लाने के लिए आंशिक संशोधन करने का निर्णय लिया।  


    मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के चच्योट क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाहवा को राजकीय उच्च विद्यालय तथा सराज क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय मागी, सेरी भटवारा और बागी भनवास को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन व उन्हें भरने का निर्णय लिया।


    मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के बाली चैकी विकास खंड में बागवानी विकास अधिकारी का कार्यालय खोलने तथा चार पदों के सृजन और उन्हें भरने का निर्णय लिया।


    मंत्रिमंडल ने राशन कार्ड धारकों पर आधार प्रमाणीकरण शुल्क के रूप में अधिरोपित 25 पैसे प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन करने का भी निर्णय लिया गया। इससे राज्य के 19,30,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा और सरकार इस मद पर 55.58 लाख रुपये व्यय करेगी।


    मंत्रिमंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय की सीमा 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रतिवर्ष करने का भी निर्णय लिया। इससे विभिन्न योजनाओं के 78158 अतिरिक्त लाभार्थियों को लाभ होगा।


    .0.


     





PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS