HP LATEST JOBS

दैनिक भास्कर क्विज 22 जनवरी जीतें 2100 रुपए के ईनाम

दैनिक भास्कर टुडे आंसर ।। दैनिक भास्कर क्विज लिंक 

प्रिय पाठक, भास्कर फैमिली क्विज में आपका स्वागत है। यह क्विज ना सिर्फ नॉलेज बढ़ाएगी…साथ ही देगी 2100 रुपए का अमेजॉन गिफ्ट वाउचर जीतने का अवसर। आपको देने होंगे सिर्फ 5 सवालों के सही जवाब। सही जवाब देने वाले सभी प्रतियोगियों में से चुने जाएंगे 10 लकी विनर। 


Link for playing Dainik Bhaskar quiz click here 



1. रामचरितमानस में वर्णित सुनयना की पुत्री इनमें से कौन थीं? 

Who among the following was the daughter of Sunayana mentioned in Ramcharitmanas? 

raamacharitamaanas mein varnit sunayana kee putree inamen se kaun theen?


  • मंदोदरी
  • शबरी
  • उर्मिला
  • अहल्या

Answer : उर्मिला

2. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

  • 6 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 3 वर्ष

Answer:  Answer click here ✅

3. अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है?

Ayodhya is situated on the bank of which river? 

ayodhya kis nadee ke kinaare sthit hai?

  • गंगा
  • गोमती
  • सरयू
  • यमुना

Answer click here 

4. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था? Where did Buddha give his first sermon? 

buddh ne apana pahala upadesh kahaan diya tha?

  • कुशीनगर
  • लुम्बिनी
  • सारनाथ
  • पाटलीपुत्र 

Answer: click here ✅

5. भारतीय परमाणु कार्यक्रम का जनक किसे माना जाता है?Who is considered the father of the Indian nuclear programme? 

bhaarateey paramaanu kaaryakram ka janak kise maana jaata hai? 


  • एस. रामानुजन
  • सी.वी. रमण
  • होमी जहांगीर भाभा
  • बीरबल साहनी 
Answer: होमी जहांगीर भाभा

HEAVY SNOW ALERT : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की चेतावनी

 मौसम पूर्वानुमान के अनुसार किन्नौर  जिले में होने वाले बारिश की आशंका व बर्फबारी के मद्देनजर सभी नागरिको व पर्यटकों को सूचित किया गया है की वह अधिक ऊंचाई वाले इलाको में ट्रैकिंग न करें एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाये 



भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा 19, 20 व 23 से 26 जनवरी को मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के मद्देनजर ऊपरी / पहाड़ी भागो में जाने से परहेज रखे, जिसे आप सुरक्षित रह सके। चेतावनी जारी होते हुए भी लोग ऊपरी / पहाड़ी क्षेत्रो में चले जाते है, जिस से वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं ।


इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। 


अतः इस सूचना को मद्देनजर रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखे तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/ घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर'


8580819827, 9459457587, 01786-223155,51,52,53, 54 एवं 1077 (Toll Free) पर सूचित करें

HP OPS NOTIFICATION 2023 : हिमाचल प्रदेश में पुरानी पैंशन बहाल, चीफ सेक्रेटरी ने जारी की अधिसूचना

 मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश ने सभी विभागों को पत्र जारी कर कहा है कि कैबिनेट ने अपनी बैठक दिनांक 13.1.2023 में निम्नानुसार निर्णय लिया है:


"सभी सरकारी कर्मचारी जो वर्तमान में परिभाषित अंशदायी पेंशन योजना के तहत कवर किए जा रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) भी कहा जाता है, उन्हें पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ दिया जाएगा।



  वित्त विभाग को निर्णय को लागू करने के लिए निर्देश/मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) अधिसूचित करने का निर्देश दिया जाता है।"


एचपी पुरानी पेंशन योजना अधिसूचना / परिपत्र यहां डाउनलोड करें

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS