04 मार्च 2023

DAINIK BHASKAR QUIZ ANSWERS TODAY 5 MARCH 2023

DAINIK BHASKAR QUIZ ANSWERS TODAY 5 MARCH 2023


LINK FOR DAINIK BHASKAR QUIZ TODAY CLICK HERE 

 1. महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में कितने दिनों तक चला था? mahaabhaarat ka yuddh kurukshetr mein kitane dinon tak chala tha? For how many days did the war of Mahabharata last in Kurukshetra?

  • 18 दिन
  • 21 दिन
  • 13 दिन
  • 27 दिन

Answer: Click here 

2. भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान कौन थे? Who was the first cricket captain of India? bhaarat ke pratham kriket kaptaan kaun the?

  • लाला अमरनाथ
  • पंकज राय
  • विजय हजारे
  • सी के नायडू

Answer: सी के नायडू

3. महान उपन्यास सम्राट प्रेमचंद का वास्तविक नाम इनमें से क्या था? Which of the following was the real name of the great novel Samrat Premchand? mahaan upanyaas samraat premachand ka vaastavik naam inamen se kya tha?

  • श्रीपत राय
  • धनपत राय
  • अजायब राय
  • गुलाब राय

Answer: धनपत राय

4. भारत की खोज करनेवाला यात्री वास्कोडिगामा कहां का निवासी था? bhaarat kee khoj karanevaala yaatree vaaskodigaama kahaan ka nivaasee tha? 

Where was Vasco da Gama, the traveler who discovered India, a resident of?

  • इंग्लैंड
  • अमेरिका
  • पुर्तगाल
  • फ्रांस 
Answer: पुर्तगाल
5. ओलंपिक म्यूजियम इनमें से किस देश में स्थित है? In which of these countries is the Olympic Museum located? olampik myoojiyam inamen se kis desh mein sthit hai?
  • अमेरिका
  • स्विट्जरलैंड
  • जापान
  • फ्रांस 
Answer:

  • स्विट्जरलैंड

03 मार्च 2023

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय , पढ़ें यहां

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय 



 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पैंशन योजना को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से लगभग 1.36 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे तथा भविष्य में जो नए कर्मचारी सरकारी सेवा में नियुक्त होंगे, वे पुरानी पैंशन व्यवस्था में आयेंगे। 


 इन कर्मचारियों को जीपीएफ के अन्तर्गत भी लाया जाएगा तथा जिन एनपीएस कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 15 मई, 2003 के उपरान्त हुई है, उनको भावी तिथि से ओपीएस पैंशन दी जाएगी।


 नियमों में आवश्यक संशोधन के उपरान्त एनपीएस में सरकार और कर्मचारियों द्वारा जारी अंशदान 1 अप्रैल, 2023 से बन्द हो जाएगा। यदि कोई कर्मचारी एनपीएस के तहत शासित होना चाहते हैं तो वे अपनी सहमति एनपीएस में रहने के लिए सरकार को दे सकते हैं।


 ओपीएस लागू करने पर सरकार वर्ष 2023-24 में 1000 करोड़ रूपये अतिरिक्त व्यय करेगी। मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार से प्रदेश की 8000 करोड़ रूपये एनपीएस राशि को लौटाने का प्रस्ताव भी पारित किया है।


 मंत्रिमंडल ने वित्त विभाग को इस सम्बन्ध में नियमों में बदलाव करने तथा आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत इन्सेटिव (प्रोत्साहन) आधार पर 780 आशा वर्कर रखने का निर्णय लिया गया। यह सामुदायिक स्तर पर सुगम और विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध करवाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सामुदायिक प्रक्रिया कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा सेवा प्रदाता (फेसिलिटेटर) रखने के लिए दिशा-निर्देशों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 


 मंत्रिमंडल ने पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी लड़कियों तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवारों के लड़कों को प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के माध्यम से 600 रुपये प्रति विद्यार्थी राशि हस्तांतरित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। यह राशि स्कूल की वर्दी के लिए इन विद्यार्थियों अथवा उनकी माता के नाम हस्तांतरित की जाएगी और इससे राज्य के लगभग 3.70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 


 मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश टोल्ज एक्ट, 1975 के तहत वर्ष 2023-24 के लिए टोल बैरियर को नीलामी एवं निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पट्टे पर देने की भी स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमण्डल ने वन विभाग के अभियान्त्रिकी स्टाफ का युक्तिकरण करने को भी स्वीकृति प्रदान की और इन 26 अभियान्त्रिकी स्टाफ की सेवाएं लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड और हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटिड में समाहित की जाएंगी। 


 मंत्रिमंडल ने योल खास कंटोनमेंट बोर्ड से बाहर सिविल क्षेत्र को साथ लगती ग्राम पंचायतों रक्कड़, बाघनी, तंगोरटी खास और नरवाणा खास में सम्मिलित करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम, 2021 और हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान नियम, 2022 को निरस्त करने की स्वीकृति प्रदान की।


 बैठक में श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नेरचौक, मंडी में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में सहायक आचार्य का पद भरने का निर्णय लिया गया।

HP CABINET DECISION ( OFFICIAL) TODAY ओल्ड पैंशन बहाल, 780 नौकरियां, पढ़ें:

 HP CABINET DECISION TODAY ओल्ड पैंशन बहाल,  780 नौकरियां, पढ़ें: 

Shimla, 3 March 

The Cabinet meeting held here today decided to implement the Old Pension Scheme (OPS) to benefit 1.36 lakh employees and those new, who will be appointed in the Government service in future will also be brought under the ambit of the OPS. 



 Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, presided over the meeting. 


 It was decided that these employees will also be brought under the ambit of GPF and those employees under New Pension Scheme (NPS), who have retired after 15 May, 2003, will be given OPS from the prospective date.

हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले, हिंदी में 

 It was decided that after necessary amendments in the rules, the contribution by the government and the employees under NPS will stop from 1st April, 2023. No deductions would be made from the employees from their salary under NPS from 1st April, 2023. If any employee wants to be governed under NPS, he can give his consent to the Government for the same.


 The Government will spend an additional amount of Rs. 1000 crore in the fiscal year 2023-24 on the implementation of OPS. The cabinet has also passed a resolution to be sent to the Union Government to return an amount of Rs. 8000 crore under the NPS, to the state.


 The Cabinet has asked the Finance Department to amend the rules and issue necessary instructions in this regard. 

The State Cabinet meeting held here today decided to engage 780 ASHA workers under National Health Mission (NHM) on incentive basis to provide affordable and reliable healthcare to the people, as they function as health activists at the community level. It also gave its nod to the guidelines for the engagement of ASHA facilitators under Community Process Programme in NHM.


The Cabinet decided to transfer an amount of Rs. 600 per student to all the girls, the Schedule Caste (SC), Schedule Tribe (ST) and Below Poverty Line (BPL) boys of 1st to 8th classes through Direct Benefit Transfer (DBT), either in the name of the student or mother, in lieu of providing them free School Uniform, which would benefit about 3.70 lakh students in the State.


The Cabinet has given go-ahead to lease out the toll barriers under Himachal Pradesh Tolls Act, 1975 by way of auction-cum tender process for the year 2023-24.


Approval was accorded by the Cabinet to rationalize the engineering staff of Forest Department and the services of 26 engineering staff would be absorbed into Public Works Department, Jal Shakti Vibhag, HP State Industrial Development Corporation, HP State Electricity Board and HP Power Corporation Ltd.


The Cabinet gave its nod to merge excised civil areas from the limits of Yol Khas Cantonment Board with the adjoining Gram Panchayats Rakkar, Baghni, Tangorti Khas and Narwana Khas.


The Cabinet also approved repealing of Himachal Pradesh Loktantra Prahari Samman Adhiniyam, 2021 and Himachal Pradesh Loktantra Prahari Samman Niyam, 2022.


It also decided to fill up one post of Assistant Professor of Community Medicine Department in Shri Lal Bahadur Shastri Government Medical College, Ner Chowk, Mandi to facilitate the patients of the area.

मुख्यमंत्री से बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने की भेंट

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां बेरोजगार कला अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। 

शिमला, 3 मार्च 

 प्रतिनिधिमंडल ने कला अध्यापक के पदों की छंटनी परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने का आग्रह किया। 


 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। 



 इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक संजय रतन और बेरोजगार कला अध्यापक संघ के महासचिव विजय चौहान, संघ के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, मुख्य सलाहकार सुख राम, प्रवीण एवं रीता कंवर उपस्थित थीं। 

01 मार्च 2023

HP CABINET DECISION ( OFFICIAL ) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

शिमला 1 मार्च 2023 

 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिमला को हिमाचल प्रदेश, विश्वविद्यालय, बोर्ड या अन्य निर्दिष्ट परीक्षाओं में कदाचार की रोकथाम अधिनियम, 1984 (हिमाचल प्रदेश प्रिवेंशन ऑफ मालप्रैक्टिसिज एट यूनिवर्सिटी, बोर्ड ऑर अदर स्पेसिफाइड एग्जामिनेशन्ज एक्ट, 1984) के तहत लाने का निर्णय लिया गया ताकि किसी भी प्रकार के कदाचार पर रोक तथा उम्मीदवारों के चयन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।



 मंत्रिमंडल ने विरासत संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना, 2023 को आरंभिक तौर पर तीन माह की अवधि के लिए लागू करने का निर्णय लिया। योजना का उद्देश्य जीएसटी पूर्व काल में विभिन्न कानूनों के अंतर्गत आकलन के लिए लंबित लगभग 50 हजार मामलों का निस्तारण करना है। इस योजना से लघु एवं सीमांत व्यापारियों और अन्य करदाताओं को लाभ मिलेगा। 


 मंत्रिमंडल ने 90,362 मनरेगा श्रमिकों, एकल नारी और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्ज और अनाथालयों में रहने वाले बच्चों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया।


 मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 9 पद नियमित आधार पर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। 


 मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी 11 नागरिक एवं सत्र मंडलों तथा नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं उपमंडलों में अतिसंवेदनशील गवाह बयान केंद्रों (वल्नरेबल विटनेस डेपोजिशन सेंटर) में विभिन्न श्रेणियों के 45 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में रोगियों की सुविधा के दृष्टिगत जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभागों में सहायक प्रोफेसर के तीन पद भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने सीधी भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 10 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के 15 पदों की बैचवाइज़ आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया। 


 मंत्रिमंडल ने प्रदेश के नगर निगमों की सीमा के भीतर गिरे हुए पेड़ांे को हटाने तथा छंटाई/कटाई सम्बन्धी मामलों के निस्तारण के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति गठित करने का निर्णय लिया जिसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे। 


 बैठक में हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा संचरण निवेश कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता की पुनर्संरचना का निर्णय लिया गया। इससे हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा राज्य में चल रही परियोजनाओं के सुगम परिचालन तथा भावी परियोजनाओं को घरेलू वित्तीय संस्थानों से सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। 


 बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम सीमित (हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड) को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन तथा विपणन निगम (एचपीएमसी) में समाहित करने को मंजूरी प्रदान की गई। 


 मंत्रिमंडल ने बच्चों की सहज जिज्ञासा की पूर्ति एवं उनकी सृजनात्मकता को दिशा देने के लिए शिमला के शोघी स्थित भोग, आनंदपुर(शोघी) गांव में डेडिकेटिड सेंटर फॉर साइंस, लर्निंग एण्ड क्रिएटिविटी को स्वीकृति प्रदान की। यह निर्णय विज्ञान की शिक्षा के जन प्रसार तथा अध्ययन में नवाचार लाने में सहायक सिद्ध होगा।  


 बैठक में पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदलकर पर्यावरण प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन विभाग रखने की स्वीकृति प्रदान की गई। 


 मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में श्रीचामुण्डा नंदीकेश्वर धाम विशेष क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया। 


 बैठक में जिला मण्डी में माता श्यामाकाली मंदिर प्रबंधन समिति गलमा के पक्ष में 55,276 रुपये प्रतिवर्ष की दर से 40 वर्ष की अवधि के लिए भूमि पट्टे को नवीनीकृत करने की मंजूरी प्रदान की गई।  


 मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय तथा राज्य के क्रमशः 90ः10 अनुपात के आधार पर नई केन्द्र प्रायोजित योजना पीएम एस.एच.आर.आई. (प्रधानमंत्री स्कूल्ज़ फॉर राइजिंग इंडिया) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करने के लिए स्वीकृति प्रदान की। 



  





Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS